Header Ads Widget

Meesho App से पैसे कैसे कमायें (Meesho app Se Paise Kaise Kamaye 2025 hindi me)

 दोस्तों क्या आप online घर बैठे पैसे कमाने वाली जेन्युइन app की खोज में हैं तो Meesho App आपके लिए एक बहुत बढ़िया विकल्प है. meesho online पैसे कमाने वाली एक बेहतरीन मोबाइल application हैं.


मेरे ख्याल से आपमें से ज्यादातर लोगों ने Meesho App के बारे में जरुर सुना होगा. यह एक online ई-कॉमर्स platform है जहाँ से आप खरीददारी कर सकते हैं. खरीददारी करने के अलावा आप meesho पर Reselling Business करके 40 से 50 हजार रूपये महीने आसानी से कमा सकते हैं.



meesho app की सबसे ख़ास बात यह है कि इससे पैसे कमाने के लिए आपको एक भी रूपये खर्च करने की जरुरत नहीं है. यानि आप 0 इन्वेस्टमेंट के साथ meesho पर रीसेलिंग business कर सकते हैं.


आज के इस blog पोस्ट में हमने आपको meesho ऐप से पैसे कैसे कमायें की पूरी जानकारी दी है, अगर आप भी meesho से पैसे कमाना चाहते हैं तो इस blog पोस्ट को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें. तो चलिए आपका ज्यादा समय लिए बिना शुरू करते हैं आज का यह लेख.



▶️meesho app क्या है (What is Meesho App)


Meesho भारत की टॉप online e-commerce वेबसाइट तथा Reselling platform है जहाँ पर आपको बहुत कम rate पर अच्छी quality का सामान मिल जाता है. आप meesho पर मौजूद प्रोडक्ट पर अपना मार्जिन जोड़कर लोगों को बेचकर पैसे कमा सकते हैं, meesho के पास प्रोडक्ट की विस्तृत श्रंखला है.


जैसे कि माना Meesho पर किसी सामान की कीमत 200 रूपये है तो आप उस सामान में 100 रूपये अपने मार्जिन जोड़कर 300 रूपये में लोगों को बेच सकते हैं, इसमें डायरेक्ट 100 रूपये का प्रॉफिट आपको हो जाता है. 


अगर आपके पास कोई प्रोडक्ट है तो आप Meesho पर सप्लायर बनकर अपना प्रोडक्ट लिस्ट करके online बेच सकते हैं. आपके business की online ग्रोथ में  meesho आपकी मदद करता है. लोगों के online खरीददारी के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए meesho app हिन्दी, अंग्रेजी समेत 8 भारतीय क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध है.


Meesho की स्थापना विदित आत्रे और संजीव बरनवाल ने दिसंबर 2015 में की थी. meesho का हेडऑफिस बंगलुरु कर्नाटक में है.


▶️Meesho App के बारे में 🔽


App का नाम      ➡️   Meesho   ➡️  Online                                                                      Shopping App

App का प्रकार    ➡️       e-commerce platform

संस्थापक            ➡️       विदित आत्रे और संजीव बरनवाल

स्थापना वर्ष         ➡️       दिसंबर 2015

हेडऑफिस           ➡️       बंगलुरु कर्नाटक

पेमेंट ऑप्शन    ➡️      बैंक अकाउंट और UPI

ऐप रेटिंग            ➡️      4.3 / 5 Star

कुल डाउनलोड     ➡️        10 Cr +

कस्टमर केयर नंबर ➡️ 8061799600

डाउनलोड लिंक     ➡️      Download Meesho App


▶️Meesho App को डाउनलोड कैसे करें


Meesho App को आप बहुत आसानी से गूगल प्ले स्टोर या app स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आप android यूजर हैं तो प्ले स्टोर और अगर आप iPhone यूजर हैं तो Meesho App को अपने app स्टोर से डाउनलोड करके अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर सकते हैं.


▶️Meesho App में अकाउंट कैसे बनायें


Meesho App से पैसे कमाने के लिए आपको meesho app में अकाउंट बनाना होगा, आप नीचे दिये गये प्रोसेस को फॉलो करके meesho app में अपना अकाउंट बना सकते हैं.


⏩Meesho App को अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर लेने के बाद ओपन कर लीजिये.

⏩अपनी Language सेलेक्ट करें और जो परमिशन meesho app मांगता है उसे अपने अनुसार Allow कर लीजिये.

⏩अब आप meesho app के डैशबोर्ड में आ जायेंगें, यहाँ सबसे नीचे आपको Account का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें.

⏩Account Creation in Meesho

⏩अब अपना मोबाइल नंबर इंटर करें और आपके द्वारा दर्ज किये गए नंबर पर जो OTP आयेगा उसे सबमिट करके Meesho पर अपना अकाउंट बना लीजिये.

⏩meesho पर अकाउंट बना लेने के बाद आपको अपनी प्रोफाइल को ऑप्टिमाइज़ भी करता है, इसके लिए आप सबसे नीचे Account पर क्लिक करें और फिर Edit Profile पर क्लिक करें.

⏩यहाँ से आप अपनी सभी पर्सनल इनफार्मेशन, जैसे कि नाम, जेंडर, ईमेल, भाषा, एड्रेस, अपने काम के बारे में, जन्मतिथि, marital status, एजुकेशन, मासिक आय आदि को भरकर meesho पर अपना प्रोफाइल सेटअप कर सकते हैं.


इस प्रकार से आप Meesho App में अपना अकाउंट बना सकते हैं.


▶️Meesho App में बैंक अकाउंट कैसे जोड़ें


meesho ऐप में Seller बनकर जितनी भी कमाई आप करते हैं उसे Meesho सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर देता है, इसके लिए आपको meesho app में अपना बैंक अकाउंट जोड़ना होगा. आप चाहें तो UPI के माध्यम से भी अपना मार्जिन withdrawal कर सकते हैं.


आप नीचे बतायी गयी प्रोसेस को फॉलो करके meesho ऐप में अपना बैंक अकाउंट जोड़ सकते हैं.


⏩Meesho App को ओपन करें और सबसे नीचे Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.

⏩यहाँ पर My Bank & Account Detail का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें.

⏩आप meesho में बैंक अकाउंट या UPI दोनों में से कुछ भी जोड़ सकते हैं.

⏩बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए आप Bank Details के आगे Add पर क्लिक करें.

⏩अब अपने बैंक का IFSC कोड, अकाउंट नंबर और अकाउंट होल्डर का नाम इंटर करके Submit पर क्लिक करें.

⏩इतना करते ही आपका बैंक अकाउंट meesho ऐप में सफलतापूर्वक add हो जायेगा.

⏩आपको बता दें जब आर्डर कस्टमर को डिलीवर हो जाता है तो meesho आपका मार्जिन आपके बैंक अकाउंट में महीने की अगली 10, 20 और 30 तारीख को ट्रान्सफर कर देता है.


▶️meesho ऐप से पैसे कैसे कमायें


आर्टिकल को यहाँ तक पढने पर आप meesho ऐप को अच्छे से समझ गए होंगें, चलिए अब आते हैं अपने लेख के मुख्य पॉइंट पर और जानते हैं Meesho से पैसे कैसे कमाये. meesho app से पैसे कमाने के मुख्य रूप से 2 तरीके हैं, आप इन दोनों तरीकों के द्वारा अच्छी कमाई meesho से कर सकते हैं. आइये जानते हैं meesho से पैसे कमाने के दोनों तरीकों के बारे में.


▶️#1. Meesho पर Reseller बनकर पैसे कमायें


Meesho App से पैसे कमाने का सबसे सामान्य तरीका है Reselling करके. आप meesho ऐप पर मौजूद प्रोडक्ट के वास्तविक प्राइस में अपना मार्जिन जोड़कर बेच सकते हैं. चूँकि meesho app पर बड़े बड़े होलसेलर, डिस्ट्रीब्यूटर, मैन्युफैक्चरर आदि अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करवाते हैं और उनकी प्राइस बहुत कम होती है. आप उनके प्रोडक्ट पर अपने अनुसार मार्जिन जोड़कर बेच सकते हैं.  


उदाहरण के लिए माना किसी वस्तु की कीमत 600 रूपये है तो आप उस वस्तु पर 100 रूपये अपने मार्जिन जोड़कर कस्टमर को 700 रूपये में बेच सकते हैं. इसमें 100 रूपये जो आपने मार्जिन जोड़ा था वह आपकी कमाई होती है.


meesho ऐप पर Reselling करने के लिए आप अपने अनुसार कोई प्रोडक्ट सेलेक्ट कर लीजिये जिसे कि आप बेच कर मुनाफा कमाना चाहते हैं. meesho पर आपको केटेगरी वाइज ढेर सारे प्रोडक्ट मिल जायेंगें.


अब जो प्रोडक्ट आपने सेलेक्ट किया है उसके कैटलॉग को social media जैसे इन्स्टाग्राम, फेसबुक, WhatsApp आदि पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. अगर आपके किसी भी दोस्त को वह प्रोडक्ट पसंद आता है तो वह आपसे प्रोडक्ट की प्राइस पूछेगा, आपको प्रोडक्ट की वास्तविक कीमत पर अपने मार्जिन जोड़कर प्रोडक्ट की कुल प्राइस अपने दोस्त को बताना है.


यदि आपका दोस्त उस प्रोडक्ट को order करने के लिए राजी हो जाता है तो आप उसका एड्रेस ले लीजिये और फिर Meesho App में जाकर प्रोडक्ट को अपने दोस्त के लिए order कर लीजिये. जब आप प्रोडक्ट order करेंगें तो आपको मार्जिन जोड़ने का ऑप्शन मिल जायेगा.


इसके बाद जब प्रोडक्ट आपके दोस्त के पास डिलीवर हो जाता है तो उसके अगले महीने meesho आपका मार्जिन आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर देता है. इस प्रकार से आप Meesho App पर Reselling करके पैसे कमा सकते हैं.


▶️#2. Meesho Supplier बनकर पैसे कमायें


Meesho Supplier वह व्यक्ति होता है जो meesho पर अपना सामान बेचता है. meesho app में जितने भी प्रोडक्ट आप देखते हैं वह सभी किसी ना किसी सप्लायर के होते हैं.


कोई भी व्यक्ति जिसके पास अपना कोई प्रोडक्ट है वह meesho सप्लायर बन सकता है, और meesho पर अपना सामान बेच सकता है. meesho सप्लायर होलसेलर, दुकानदार, प्रोडक्ट निर्माता आदि कोई भी हो सकता है.


Meesho पर आप एक online स्टोर बना सकते हैं और उसमें अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए लिस्ट कर सकते हैं. आज meesho भारत का टॉप ई-कॉमर्स platform हैं जहाँ से लाखों लोग हर दिन online खरीददारी करते हैं. इसलिए अगर आपका प्रोडक्ट अच्छी क्वालिटी का होगा तो meesho पर आपकी बिक्री कई गुना तक बढ़ सकती है.


meesho सप्लायर बनने के कई फायदे हैं जैसे कि फ्री डिलीवरी, 0% कमीशन पर प्रोडक्ट बेचना आदि. अगर आप अपने business को online ग्रो करना चाहते हैं तो meesho सप्लायर बनकर Meesho App में अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हैं.


तो इन दो तरीकों के द्वारा आप Meesho App से पैसे कमा सकते हैं.


▶️Meesho कस्टमर केयर नंबर


यदि आपको meesho ऐप से कभी भी किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप निम्नलिखित संपर्क माध्यमों के द्वारा meesho की कस्टमर केयर टीम से संपर्क कर सकते हैं.


⏩हेल्पलाइन नंबर    ➡️    8061799600

⏩सपोर्ट ईमेल         ➡️    help@meesho.com


▶️निष्कर्ष,


दोस्तों अगर आप भी घर बैठे online Reselling Business करके पैसे कमाना चाहते हैं तो Meesho आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है. अभी के टाइम में online खरीददारी के लिए यह एक बेस्ट application है जो बड़ी बड़ी online ई-कॉमर्स app को कड़ी टक्कर दे रही है.


इस लेख में इतना ही, उम्मीद करता हूँ  Meesho से पैसे कैसे कमाये में दी गयी जानकारी आपको इस आर्टिकल में पसंद आई होगी. आप अपने सुझाव और सवाल हमें comment box में लिखकर बता सकते हैं. और अगर यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रही तो इसे social media पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.


लेख को अंत तक पढने के लिए आप सब का धन्यवाद||


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ