Header Ads Widget

फेसबुक ग्रुप में मेंबर कैसे बढाये हिन्दी में- 10+ Best तरीके 0 से 10K मेंबर बढ़ाने के आसान तरीके

 क्या आप अपने Facebook Group में जल्दी से member बढ़ाने के लिए इन्टरनेट पर सर्च करते रहते हैं कि Facebook ग्रुप में member कैसे बढाये, Facebook Group Me Member Kaise Badhaye या FB Group Me Member Kaise Badhaye तो आप एकदम सहीblog पोस्ट पर हैं.


शायद आपने अभी – अभी Facebook Group बनाया है और आप अपने Facebook ग्रुप को तेजी से Grow करके ग्रुप को Next Level पर ले जाना चाहते हैं. इसके लिए आपको अपने ग्रुप में अधिक से अधिक लोगों को शामिल करना होगा.



इस लेख में हम ऐसे कुछ तरीकों पर नजर डालेंगें जिससे कि आप कुछ ही महीनों में अपने Facebook ग्रुप में अधिक से अधिक member को जोड़ पायेंगें. तो चलिए शुरू करते हैं आज का यह लेख.



Facebook ग्रुप में member कैसे बढाये?


Facebook दुनिया का सबसे बड़ा social media प्लेटफ़ॉर्म है जिसका इस्तेमाल दुनियाभर के लगभग 3 बिलियन लोग करते हैं. Facebook पर आपको हर एक केटेगरी में interest रखने वाले लोग मिल जायेंगें. आप किसी भी केटेगरी पर Facebook ग्रुप बना सकते हैं और ग्रुप में member बढ़ाकर अनेक तरीकों से पैसे कमा सकते हैं.


Facebook ग्रुप में member बढ़ाने के कुछ बेस्ट तरीकों के बारे में हमने इस लेख में आगे आपको बताया है. इस लेख में बताये गए तरीकों को फॉलो करके आप कम समय में Facebook Group पर member की संख्या को बढ़ा सकते हैं.


#1. अपनी Niche Decide करें


Facebook ग्रुप बनाने से पहले आप अपनी Niche Decide कर लीजिये, जिससे related कंटेंट आप अपने ग्रुप में शेयर करेंगें.


अगर आपको पता नहीं है कि Niche क्या होता है तो आपको जानकारी के लिए बता दें, Niche एक विषय, केटेगरी या टॉपिक को कहते हैं. जैसे आप Health से related कंटेंट पब्लिश करते हैं तो Health आपकी niche होगी. इसी प्रकार से अनेक सारी Niches होती है.


जब आप एक Niche से ही related कंटेंट अपने Facebook ग्रुप में शेयर करेंगें तो आपके साथ वही लोग जुड़ेंगे जिनको उस Niche में interest है.


अगर आप कभी Health से related कंटेंट डाल रहे हैं, कभी टेक्नोलॉजी से सम्बंधित या कभी किसी अन्य विषय पर तो आप सही ऑडियंस build नहीं कर पायेंगें और लोग आपसे जुड़ना भी पसंद नहीं करेंगें. इसलिए Facebook ग्रुप में member बढ़ाने का पहला स्टेप है कि अपने लिए सही Niche का चुनाव करना.


#2. ग्रुप को प्रोफेशनल बनायें


Facebook Group में member बढ़ाने के लिए ग्रुप को प्रोफेशनल दिखाना भी बहुत जरुरी होता है, क्योंकि कोई भी यूजर Facebook ग्रुप का member बनने से पहले ग्रुप की अच्छे से जांच करता है. ऐसे में अगर आपका ग्रुप प्रोफेशनल नहीं दिखेगा तो अधिकांश यूजर ग्रुप को ज्वाइन ही नहीं करेंगें.


Facebook ग्रुप को प्रोफेशनल बनाने के लिए आप निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें –


Niche से related ग्रुप का नाम रखें,

ग्रुप कवर इमेज लगायें,

ग्रुप Bio में अपने ग्रुप के बारे में स्पष्ट रूप से बताये,

Facebook ग्रुप के URL में ग्रुप का नाम रखें,

स्पैम करने वाले लोगों को ग्रुप से हटायें,

ग्रुप में regular पोस्ट करें.


#3. Public Facebook ग्रुप बनायें


चूँकि आपका उद्देश्य Facebook ग्रुप में member बढ़ाने का है तो आपको Public Facebook ग्रुप बनाना चाहिए. क्योंकि पब्लिक Facebook ग्रुप को कोई भी यूजर Facebook पर सर्च करके आसानी से खोज सकता है, और ग्रुप को ज्वाइन कर सकता है. Facebook ग्रुप को Public बनाने के लिए आपको ग्रुप बनाते समय Group Privacy वाले ऑप्शन को Public सेलेक्ट करना है.


#4. Value देने पर फोकस करें


हालाँकि आपका उदेश्य Facebook ग्रुप में member बढाने का है लेकिन आपका लक्ष्य हमेशा Value प्रदान करने पर होना चाहिए. आप अपने ग्रुप के जरिये लोगों को कुछ Value प्रदान करें जिससे वह अपने जीवन में growth हासिल कर सकें, या फिर आपके पोस्ट से उनका मनोरंजन होता रहे.


Value प्रदान करने से लोग अपनेपन की भावना महसूस करते हैं और वे आपके ग्रुप के पोस्ट को अन्य लोगों के साथ शेयर करेंगें जिससे ग्रुप में member की संख्या बढ़ेगी.  


#5. नियमित रूप से पोस्ट करें


आपको अपने प्रयासों में निरंतरता रखनी होगी, तभी आपको अच्छे परिणाम मिलेंगें. अगर आप ग्रुप में पोस्ट नियमित रूप से शेयर नहीं करते हैं तो लोग आपके ग्रुप से जुड़ना पसंद नहीं करेंगें, क्योंकि आमतौर पर लोग ऐसे Facebook ग्रुप में member बनना पसंद करते हैं जहाँ पर उन्हें नियमित रूप से कंटेंट मिलता है.


Facebook ग्रुप में अच्छे engagement के लिए आप रोजाना 2 से 3 पोस्ट जरुर करें. हो सकता है शुरुवात में member बढ़ने में थोडा समय लगे लेकिन अगर आप 2 से 3 महीने तक कंटिन्यू काम करते हैं तो आपके Facebook ग्रुप में member जरुर बढेंगें.


#6. अपने दोस्तों को Invite करें


आपकी Facebook प्रोफाइल में जो भी Friend हैं उन्हें आप अपने Facebook ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए invite कर सकते हैं, इससे काफी जल्दी आपके Facebook ग्रुप में member बढेंगें.


जब आप Facebook पर कोई नया ग्रुप बनाते हैं तो आपको Invite Friend का ऑप्शन मिल जाता है जहाँ से आप अपने Facebook Friends को ग्रुप से जुड़ने के लिए invite कर सकते हैं.


जब आपके Facebook ग्रुप में हजारों की संख्या में member जुड़ जाते हैं तो आप अपने करीबी Friend को Facebook ग्रुप का Moderator बना सकते हैं जिससे कि वह भी ग्रुप को मैनेज कर सकते हैं.


#7. ग्रुप को अन्य सोशल चैनल पर शेयर करें


Facebook के अलावा इन्स्टाग्राम, ट्विटर, Pinterest जैसे अनेक सारे social media प्लेटफ़ॉर्म पर आपका अकाउंट होगा जिसमें आपके कुछ फॉलोवर होंगें.


आप अपने Facebook ग्रुप के लिंक को अन्य social media प्लेटफ़ॉर्म पर शेयर कर सकते हैं और अपने फॉलोवर को ग्रुप ज्वाइन करने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं.


अगर आप जो कंटेंट अपने Facebook ग्रुप में शेयर करते हैं वही अन्य social media प्लेटफ़ॉर्म पर भी शेयर करते हैं तो आपके अधिकांश फॉलोवर Facebook ग्रुप को भी ज्वाइन करेंगें.


#8.blog में Facebook ग्रुप का लिंक शेयर करें


यदि आप एक Blogger हैं तो आपके पास Facebook ग्रुप में member बढ़ाने के लिए Blog बहुत ही अच्छा माध्यम है. आप अपनेblog के Navigation Menu या साइडबार में Facebook ग्रुप का लिंक दे सकते हैं. इससे आपकेblog पर आने वाले विजिटर आसानी से आपके Facebook ग्रुप को भी ज्वाइन कर सकते हैं.


#9. Giveaway और Contests का उपयोग करें


Facebook Group को प्रमोट करने के लिए आप Giveaway और Contests का प्रयोग कर सकते हैं. यह सबसे Powerful Marketing तकनीकों में से एक है.


आप अपने Facebook ग्रुप Niche से related कुछ भी Giveaway जैसे कोई डिजिटल या फिजिकल प्रोडक्ट अपने member को दे सकते हैं. आप Giveaway को विभिन्न social media प्लेटफ़ॉर्म पर अधिक से अधिक शेयर करें जिससे लोग Giveaway में भाग लेने के लिए आपके Facebook ग्रुप से जुडेंगे.


Giveaway को सुविधाजनक बनाने के लिए SweepWidget.com जैसी वेबसाइट की मदद ले सकते हैं. इस वेबसाइट से Giveaway में प्रवेश करने के लिए Visit Facebook Group को सेलेक्ट कर सकते हैं. जिससे आप सुनिश्चित कर सके कि Giveaway में भाग लेने वाला यूजर आपके Facebook ग्रुप को विजिट करें.


जब Giveaway समाप्त हो जाता है तो आप Sweep Widget के द्वारा random रूप से विजेता चुन सकते हैं और उसे प्राइस दे सकते हैं.


#10. ग्रुप में Polls करायें


आप अपने ग्रुप में नियमित रूप से Polls भी करें, इससे आपको यह जानने को मिलेगा कि आपके ऑडियंस को किस प्रकार का कंटेंट देखना पसंद है. Polls कराने से ग्रुप में engagement भी बढती है क्योंकि यह Facebook ग्रुप में एक बेस्ट engaging post है.


जब आप जान जायेंगें कि आपके ऑडियंस किस प्रकार का कंटेंट देखना चाहते तो फिर उसी के अनुसार पोस्ट ग्रुप में शेयर करें. इससे आपकी ऑडियंस आपके साथ कनेक्ट रहेगी और ग्रुप भी Grow करेगा.


#11. अपने ऑडियंस को सुनें


आमतौर पर लोगों का Facebook ग्रुप ज्वाइन करने का मुख्य मकसद होता है कि उन्हें अपने सवालों का सही जवाब मिल सके. Facebook ग्रुप में लोग अधिकतर सवाल कमेंट बॉक्स में पूछते हैं इसलिए आप अपने पोस्ट पर आने वाले हर एक कमेंट पर नजर रखें और लोगों के जो भी प्रश्न हैं उनका जवाब करें.


साथ ही पोस्ट के कमेंट से आपको यह भी पता चलता है कि आपके ऑडियंस को किस प्रकार के कंटेंट में रूचि है. इससे आप Facebook ग्रुप में कंटेंट strategy बना सकते हैं. आप अपने member को ग्रुप में पोस्ट करने के लिए Allow कर सकते हैं इससे वह अपनी समस्या सीधे पोस्ट कर सकते हैं.


आखिरी शब्द


इसblog पोस्ट में हमने सीखा कि Facebook ग्रुप में member कैसे बढाये, साथ ही इस आर्टिकल में हमने आपके साथ Facebook ग्रुप में member बढ़ाने के 11 बेस्ट तरीकों के बारे में बताया है जिनको फॉलो करके आप आसानी से अपने Facebook ग्रुप में member बढ़ा सकते हैं और Facebook ग्रुप से पैसे कमा सकते हैं.


इस लेख में इतना ही, उम्मीद करते हैं आपको यहblog पोस्ट पसंद आया होगा और अब आप भी अपने Facebook ग्रुप में member की संख्या बढ़ा पायेंगें. यदि आपके मन में इस लेख से जुड़े कोई सवाल हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं. साथ ही इस लेख को अपने दोस्तों के साथ social media पर शेयर करना ना भूलें.


लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ