YouTube पर आजकल Cartoon Video ज्यादा वायरल हो रहे हैं। ऐसे बहुत लोग हैं जो cartoon videos बनाकर अपना चैनल grow करवाना चाहते हैं।
(cartoon video बनाने के लिए कौन सा app अच्छा है हिन्दी में)
लेकिन उन्हें पता नहीं होता कि cartoon videos बनाने वाले apps कौन से है⁉️ और कैसे सबसे अच्छा cartoon videos बना सकते हैं।
इसलिए इस blog पोस्ट में आपको बताया गया है कि cartoon और cartoon videos बनाने के लिए best app कौन से हैं। ताकि आप अपने क्रिएटिव idea's को cartoon और animation में लोगों को दिखा सको।
cartoon animation बनाने के लिए कुछ software भी होते हैं जिन्हें सीख कर आप अच्छी तरह animation क्रिएट कर सकते हो लेकिन उसके लिए आपको animation का course करना पड़ सकता है क्योंकि animation character का सॉफ्टवेयर आसान नहीं है।
▶️Top Cartoon Video Making Apps
1. TweenCraft – Animation & Comics
2. FlipaClip: Create 2D Animation
3. Plotagon Story
4. Draw Cartoons 2
5. MJOC2
6. Prisma3D
7. 3D Mannequins
8. Dolltoon – Character Maker
9. Stick Nodes
10. Chroma Toons – Make Animation
▶️Cartoon app kya hai
Cartoon app एक ऐसा software होता है जो मोबाइल में चलाया जाता और जिसमें आप cartoon स्टाइल animation बना सकते हैं।
इसमें आप अपने ideas को एनिमेटेड videos और character में बदल सकते हो। इस ऐप्स को कोई भी उपयोग कर सकता है और इससे आप आसानी से animation बना सकते है और आप अपने character को खुद डिजाइन कर सकते हो।
ये apps उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद हैं जो टेक्निकल जानकारी के बिना क्रिएटिव और यूनिक animation बनाना चाहते हैं।
▶️Cartoon video kaise banaye
Cartoon video बनाने के लिए आपको एक अच्छे app की जरूरत होती है जो आपके creative ideas को आसानी से हकीकत में बदल सके। यहाँ एक basic step by step जानकारी दी गई है जो आपके काम आएगी।
आपको सबसे पहले एक ऐप को पसंद करना होगा, फिर आपको एक story बनानी होगी ताकि आप उस story के हिसाब से character बना सको।
उसके बाद ऐप का उउपयोग करके अपने cartoon character बनाइए। फिर उन Characters को move कराने के लिए animations ऐड करिए और एक्शन्स, इमोशन्स भी जोड दिजिए।
Video के लिए आप अपना voiceover या dialogues रिकॉर्ड कर सकते और background म्यूजिक या साउंड effect भी ऐड कर सकते हैं।
⏩TweenCraft – Animation & Comics
अगर आपको कम मेहनत में cartoon animation या कॉमिक्स बनानी हैं तो TweenCraft-Animation & Comics app एक मस्त app है।
ये app उन लोगों के लिए है जो hand draw animations ज्यादा पसंद करते हैं और fun animation क्रिएट करना चाहते हैं। आपको बस character और सीन पसंद करना होता है और बाकी का काम ये app आसानी से कर देती है।
इसमें आप लिप-सिंकिंग, वॉइस रिकॉर्डिंग, और सिंपल drag and drop animation जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।
Downloads 5,000,000+ downloads
Download size 95.62 MB
In-app purchases. ₹10.00 – ₹19,800.00 per item
Offered by Tweencraft
Released on Mar 24, 2020
⏩FlipaClip: Create 2D Animation
FlipaClip app hand draw animation के लिए परफेक्ट है। ये app बिल्कुल एक digital notebook की तरह काम करता है जहाँ आप अपने ideas को स्केच करते हो और उन्हें animation में बदल देते हो।
Beginners के लिए भी ये बहुत आसान है। FlipaClip के फीचर्स की बात की जाए तो जैसे लेयर-बेस्ड ड्रॉइंग, ओनियन स्किनिंग और साउंड एडिशन से आप animation बना सकते हैं।
Downloads 5,000,000+ downloads
Download size 74.23 MB
In-app purchases. ₹189.00 – ₹3,900.00 per item
Offered by Visual Blasters LLC
Released on Apr 2, 2012
⏩Chroma Toons – Make Animation
अगर आप एक beginner हैं और आसान और मजेदार तरीके से animation बनाना चाहते हैं तो Chroma Toons – Make Animation app का उपयोग कर सकते हैं।
इसमें आप background बदल सकते हो और character को भी आसानी से animation दे सकते हो। इसमें आप स्टोरी के हिसाब से Characters के कपड़े चेंज कर सकते हो।
Downloads 1,000,000+ downloads
Download size 55.83 MB
Offered by moboapp studio
Released on Aug 1, 2021
⏩Stick Nodes
इस app को ज्यादातर एक्शन और GIF जैसे वीडियो के लिए उपयोग किया जाता है क्योंकि इसमें आप Stick Nodes जैसे animation को क्रिएट कर सकते हो।
ये भी एक बहुत प्रसिद्ध animation app है जिसे professional young animators ज्यादा उपयोग करते हैं। इसमें आप ऑटोमैटिक कस्टमाइजेबल फ्रेम-ट्वीनींग कर सकते हो।
Downloads 10,000,000+ downloads
Download size 44.46 MB
Offered by ForTheLoss Games
Released on Aug 19, 2014
⏩Dolltoon – Character Maker
यह एक अवतार मेकर और कैरेक्टर क्रिएटर app है जिससे आप अपना character और अपने दोस्तों, परिवार और सेलिब्रिटीज जैसे लोगों का कैरेक्टर बड़ी आसानी से बना सकते हैं।
इसके अलावा, आप कई प्रकार के कैरेक्टर भी बना सकते हैं जैसे कि बोलते हुए फल और सब्जियाँ, जिन्हें बनाकर आप social media पर शेयर कर सकते हैं।
Downloads 1,000,000+ downloads
Download size 29.14 MB
In-app purchases. ₹790.00 – ₹2,650.00 per item
Offered by Colossal Entertainment
Released on Jan 8, 2020
⏩Plotagon Story
इस app में आप अपना खुद का 3D शॉर्ट मूवी बना सकते हो, वो भी अपनी कहानी के जरिए। Plotagon एक फ्री app है जिसे कुछ Youtuber इस्तेमाल करते हैं।
जिसकी वजह से उनका channel तेजी से ग्रो कर जाता है। इसमें आप अपनी आवाज़ को भी रिकॉर्ड कर सकते हो और अलग से साउंड इफेक्ट भी लगा सकते हो। इस ऐप के जरिए आप प्रोफेशनल शॉर्ट स्टोरी और रील बड़ी आसानी से बना सकते हो।
Downloads 5,000,000+ downloads
Download size 185 MB
In-app purchases. ₹40.00 – ₹3,700.00
Offered by Plotagon
Released on Mar 1, 2018
⏩Prisma3D
Prisma3D ऐप से 3D ऑब्जेक्ट्स, 3D मॉडल्स, 3D लाइट्स और 3D कैमरा को आसानी से क्रिएट और सिलेक्ट कर सकते हो। इसमें आप 3D मॉडल्स को डिज़ाइन करके ग्रुप भी कर सकते हो।
Prisma3D ऐप में और भी कई सारे फीचर्स दिए गए हैं जैसे कि डिजिटल ड्रॉइंग, 3D स्कल्प्टिंग, 3D वेक्टर ग्राफिक्स एडिटिंग, 3D मेश क्रिएटर। जो लोग 3D मॉडल के जरिए शॉर्ट्स वीडियो बनाना चाहते हैं, वे लोग इस ऐप का इस्तेमाल जरूर करें।
Downloads 5,000,000+ downloads
Download size 77.69 MB
Offered by Prisma3D
Released on Aug 23, 2018
⏩3D Mannequins
इस ऐप में 3D human और animal मॉडल्स के ड्रॉइंग पहले से दिए गए हैं। इन सभी ड्रॉइंग को आप चारों तरफ से मूवमेंट करके देख सकते हो और अपने project के हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं। 3D Mannequins में आप अपने 3D मॉडल को zoom करके देख सकते हो और अपने हिसाब से बैकग्राउंड भी चेंज कर सकते हैं।
Model के चारों तरफ 4 एंगल लाइटिंग दी गई है और उसमें कलर और ब्राइटनेस का ऑप्शन भी है। इसे आप अपने प्रोजेक्ट के हिसाब से सेटअप कर सकते हो।
Downloads 500,000+ downloads
Download size 50.98 MB
In-app purchases. ₹120.00 – ₹2,200.00 per item
Offered by 3D Mannequins
Released on Apr 11, 2020
⏩Draw Cartoons 2
cartoon video banane ke liye kaun sa app achcha hai
इस app के जरिए आप लोगों का मनोरंजन कर सकते हैं क्योंकि इसमें आप funny movement और emotions जोड़ सकते हैं जिससे आप फनी वीडियो आराम से बना सकते हैं। इसमें आप नए डिज़ाइन और नए कैरेक्टर्स क्रिएट करने के साथ-साथ आप कीफ्रेम्स के जरिए एनिमेशन भी कर सकते हैं।
Downloads 10,000,000+ downloads
Download size 85.19 MB
In-app purchases. ₹15.00 – ₹2,550.00 per item
Offered by Zaliv Armenia
Released on Nov 13, 2015
⏩MJOC2
इस ऐप के जरिए आप अपने एनिमेटेड वीडियो बना सकते हैं। आप अपनी कहानी के हिसाब से background और character जोड़ सकते हैं। इसमें कैरेक्टर्स को पर्सनल टच देने के लिए ऑप्शंस दिए गए हैं ताकि आपके कैरेक्टर्स कहानी के हिसाब से इमोशंस क्रिएट करें।
इसमें आप अपने कैरेक्टर्स की हेयरस्टाइल्स, मूंछें, दाढ़ी, कपड़े, एक्सेसरीज़, और यहां तक कि बॉडी कलर भी कस्टमाइज कर सकते हैं। इसके साथ ही बेबी और चाइल्ड कैरेक्टर्स भी बनाए जा सकते हैं।
Downloads 1,000,000+ downloads
Download size 42.25 MB
In-app purchases. ₹20.00 – ₹350.00 per item
Offered by TBC groups
Released on Sep 28, 2018
▶️अंतिम शब्द :
अगर आप भी एनिमेशन वीडियो बनाकर YouTube पे अपलोड करना चाहते हैं और YouTube से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप भी सीख सकते हो एनिमेशन वीडियो बनाना, वो भी मोबाइल ऐप्स के जरिए।
इसलिए इस पोस्ट में बताया गया है कि ऐसे कौन-कौन से apps हैं जिनके जरिए animation cartoon videos बना सकते हैं।
अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा है तो प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं क्योंकि इससे हमें मोटिवेशन मिलती है। एनिमेशन वीडियो से रिलेटेड कोई भी सवाल हो तो प्लीज कमेंट में बताएं।
लेख को अंत तक पढने के लिए आप सब का धन्यवाद||
0 टिप्पणियाँ