Header Ads Widget

Blog किस प्लेटफ़ॉर्म पर बनाए | 7 सबसे अच्छे ब्लॉगिंग प्लेटफार्म कि जानकारी

 दोस्तों क्या आप गूगल पर सर्च कर रहे हैं कि आपको blog किस प्लेटफ़ॉर्म पर बनाना है? तो आज का यह blog आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाला है, क्योंकि इस लेख के द्वारा मैं आपको blog बनाने के 7 सबसे लोकप्रिय प्लेटफ़ॉर्म के बारे में बताने वाला हूँ.


जब भी एक नया blogger blog बनाने के बारे में सोचता है तो उसके दिमाग में यह ख्याल जरुर आता है कि उसे blog किस प्लेटफ़ॉर्म पर बनाना चाहिए, कहाँ से blog बनाने से अच्छी रैंकिंग मिलेगी और किस प्लेटफ़ॉर्म में blogging करके से ज्यादा कमाई होगी.



आज के इस आर्टिकल में आपको आपके सभी सवालों का जवाब मिलने वाला है, साथ ही कुछ बेस्ट blogging प्लेटफ़ॉर्म के बारे में भी जानने को मिलेगा जहाँ पर आप अपना blog बना सकते हैं. तो चलिए आपका ज्यादा समय ना लेते हुए आज का यह लेख शुरू करते हैं.



blogging प्लेटफ़ॉर्म क्या है?

ऐसे सॉफ्टवेयर या प्लेटफ़ॉर्म जहाँ पर कोई व्यक्ति अपना blog बना सकता है उसे ही blogging प्लेटफ़ॉर्म कहा जाता हैं. blogging प्लेटफ़ॉर्म आपको blog बनाने से लेकर blog को मैनेज करने की पूरी सुविधा देते हैं.



Blogging Platform पर आप बहुत आसानी से अपना blog बना सकते हैं. ये प्लेटफ़ॉर्म blog बनाने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करते हैं. blogging प्लेटफ़ॉर्म paid और free दो प्रकार के होते हैं. कई blogging प्लेटफ़ॉर्म आपको काफी अधिक फीचर प्रदान करते हैं, तो कुछ प्लेटफ़ॉर्म में लिमिटेड फीचर ही मिलते हैं.


blog बनाने के लिए 7 सबसे अच्छे प्लेटफ़ॉर्म (7 Best Blogging Platform in Hindi)

इन्टरनेट पर blog बनाने के लिए ढेर सारे प्लेटफ़ॉर्म हैं और सभी प्लेटफ़ॉर्म अपने आप में बेहतर हैं. कुछ प्लेटफ़ॉर्म को किसी ख़ास प्रकार की वेबसाइट डिजाईन करने के लिए बनाया गया है तो कुछ प्लेटफ़ॉर्म केवल blogging के लिए उपयोग होता हैं.


आप जिस प्रकार का blog बनाना चाहते हैं उसके अनुसार तय कर सकते हैं कि आप किस प्लेटफ़ॉर्म पर अपना blog बनाना चाहते हैं. यहाँ हमने आपको blog बनाने के लिए सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाले 7 प्लेटफ़ॉर्म के बारे में बताया है जहाँ से आप अपना blog शुरू कर सकते हैं.



#1.WordPress.org (वर्डप्रेस)


WordPress.org blogging करने के लिए दुनियाभर में सबसे लोकप्रिय प्लेटफ़ॉर्म है. अधिकतर blogger WordPress.org पर ही blog बनाना पसंद करते हैं. एक आंकड़े के अनुसार दुनियाभर की 835 मिलियन वेबसाइटें WordPress.org पर ही बनी हैं.


WordPress.org एक ओपन सोर्स कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम है, इसे MySql और PHP के द्वारा डेवलप किया गया है. WordPress.org पर blog बनाने के लिए आपको एक डोमेन नाम और होस्टिंग की जरुरत होती है.


WordPress.org के अनेक फीचर हैं जो इसे बेस्ट blogging प्लेटफ़ॉर्म बनाते हैं. जैसे कि प्लगइन, थीम, सर्च इंजन फ्रेंडली, यूजर फ्रेंडली इंटरफ़ेस आदि. वर्डप्रेस का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, आप Drag & Drop के द्वारा अपनी वेबसाइट डिजाईन कर सकते हैं.


दरसल जब भी कोई वेबमास्टर कहता है कि उसकी वेबसाइट वर्डप्रेस पर बनी है तो उसका मतलब WordPress.org से ही होता है.


#2. Blogger.com (free blogging प्लेटफ़ॉर्म)

वर्डप्रेस के बाद Blogger.com blogging के लिए दूसरा सबसे लोकप्रिय प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ पर आप free में अपना blog बना सकते हैं. blogger गूगल का प्रोडक्ट है इसलिए इसमें blog बनाने के लिए आपको केवल एक Gmail ID की जरुरत होती है.


Blogger.com पर आपको एक सबडोमेन और लाइफटाइम free होस्टिंग मिल जाती है. आप चाहें तो अपना कस्टम डोमेन नाम खरीदकर भी Blogger में कनेक्ट कर सकते हैं. अधिकांश नए blogger Blogger.com से ही अपने blogging करियर की शुरुवात करते हैं.


हालाँकि Blogger blog बनाने के लिए एक free प्लेटफ़ॉर्म है जिसका इस्तेमाल करना काफी आसान है, लेकिन इसमें काफी सारी लिमिटेशन होती हैं, जैसे कि आप सर्वर एक्सेस नहीं कर सकते हैं, कस्टमाइजेशन के लिए सीमित विकल्प, blog पर पूरा कंट्रोल नहीं आदि.



#3. WordPress.com (Free and Paid)

वर्डप्रेस दो प्रकार के होते हैं एक WordPress.org और दूसरा WordPress.com. एक और जहाँ आप WordPress.org पर अपना Self Hosted blog बनाते हैं तो वहीँ दूसरी ओर WordPress.com पर आप अपना free blog बना सकते हैं.


जिस प्रकार से आप Blogger पर अपनी Gmail ID से Sign In करके free blog बनाते हैं उसी प्रकार से WordPress.com पर भी Gmail ID से Sign In करके free में blog बना सकते हैं.


WordPress.com पर भी आपको free में एक सबडोमेन मिल जाता है. अगर आपका blog ग्रो कर जाता है तो आप WordPress.com के पेड प्लान भी ले सकते हैं जिसमें आपको काफी अधिक फीचर मिल जाते हैं. लेकिन इसके free वर्शन में काफी लिमिटेशन होती है.


जिन शुरुवाती blogger के पास WordPress.org पर blog बनाने के लिए पर्याप्त बजट नहीं है उनके लिए WordPress.com एक अच्छा प्लेटफ़ॉर्म है.  



#4. Wix.com (Free and Paid)

Wix एक क्लाउड आधारित वेबसाइट बिल्डर है जहाँ पर आप बहुत ही आसानी से blog / वेबसाइट बना सकते हैं. Wix का इस्तेमाल अधितकर लैंडिंग पेज और बिज़नस वेबसाइट बनाने के लिए किया जाता है, लेकिन यह blog बनाने की सुविधा भी देता है.


Wix पर आप free में अपना blog बना सकते हैं. इसमें blog बनाने के लिए आपको सिंपली अपनी Gmail ID, फेसबुक अकाउंट या ईमेल ID से Sign In कर लेना है, फिर आप अपने blog निच के अनुसार एक बेस्ट थीम सेलेक्ट करके Wix पर free में अपना blog बना सकते हैं.


Wix के free वर्शन में काफी लिमिटेशन रहती है, जैसे कि आपके blog पर Wix के विज्ञापन दिखाई देंगें, SEO की भी समस्या आपको बनी रहेगी.


#5. Medium.com (Free)

Medium.com भी एक free blogging प्लेटफ़ॉर्म है जिसमें आप अपनी Gmail ID, Email ID, Apple, Facebook आदि के द्वारा Sign In करके blog लिखना शुरू कर सकते हैं. दरसल मीडियम एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जो लोगों को उनके नॉलेज, अनुभव, स्टोरी आदि को टेक्स्ट फॉर्म में इन्टरनेट के माध्यम से दुनिया तक पहुँचाने का अवसर प्रदान करता है.


अगर आप भी अपनी बात को आर्टिकल के रूप में शेयर करना चाहते हैं तो Medium आपके लिए एक अच्छा प्लेटफ़ॉर्म है. Medium की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें आपका कंटेंट गूगल की तुलना में अधिक तेजी से रैंक करता है.


अगर आप blog से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो यह blogging प्लेटफ़ॉर्म आपके लिए नहीं है, क्योंकि आप इसे एड्स नेटवर्क के द्वारा मोनेटाइज नहीं कर सकते हैं. अधिकतर blogger अपने blog पर ट्रैफिक लाने के लिए Medium का इस्तेमाल करते हैं.


#6. Weebly.com (Free and Paid)

Weebly भी इन्टरनेट पर मौजूद एक काफी लोकप्रिय blogging प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ पर आप किसी भी तरह का blog और वेबसाइट बना सकते हैं. अन्य free blogging प्लेटफ़ॉर्म की भांति ही Weebly पर blog बनाने के लिए आपको इसमें केवल Sign In करने की जरुरत है और फिर आप अपना आकर्षक blog Weebly पर बना सकते हैं.


Weebly के पास free और पेड दोनों प्लान है. free प्लान में आपको blog बनाने के लिए एक सबडोमेन मिल जाता है. Weebly पर आप काफी आसानी से Drag & Drop करके वेबसाइट बना सकते हैं.


हालाँकि Weebly का इस्तेमाल करना काफी आसान है लेकिन अभी भी इसमें blogging के हिसाब से बहुत सारी कमियां हैं. free वर्शन में आपके blog पर Weebly की Ads दिखेगी, और यह अच्छा सर्च इंजन फ्रेंडली भी नहीं है.


#7. Tumblr.com (Free)

Tumblr को भी कई लोग blogging प्लेटफ़ॉर्म के रूप में जानते हैं लेकिन Tumblr पूरी तरह से एक blogging प्लेटफ़ॉर्म नहीं है. Tumblr एक प्रकार का सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ पर आप कंटेंट शेयर करके अपने फॉलोवर बढ़ा सकते हैं.


Tumblr पर आप free में अपना अकाउंट बना सकते हैं और फिर इमेज, शॉर्ट blog, कोट्स आदि शेयर कर सकते हैं. Tumblr पर आपको free में एक सबडोमेन मिलता है, आप चाहें तो यहाँ पर अपने कस्टम डोमेन नाम भी सेटअप कर सकते हैं. जो लोग माइक्रो blogging करना चाहते हैं उनके लिए Tumblr एक अच्छा प्लेटफ़ॉर्म है.


मेरी राय – blog किस प्लेटफ़ॉर्म पर बनाए

मेरे सुझाव के अनुसार आपको blog बनाने के लिए WordPress.org प्लेटफ़ॉर्म को चुनना चाहिए, क्योंकि इसमें आपको blogging के लिए ढेर सारे फीचर मिल जाते हैं जो आपके काम को बहुत आसान बना देते हैं, और आप blogging में जल्दी सफलता प्राप्त करके पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं.


WordPress.org पर blog बनाने के लिए आपको डोमेन नाम और होस्टिंग की जरुरत पड़ेगी जिसे कि आप Hostinger कंपनी से ले सकते हैं, जो कि लगभग 3500 रूपये सालाना तक पड़ेगी. अगर आपके पास डोमेन और होस्टिंग लेने के लिए पर्याप्त बजट नहीं है तो आप free में Blogger पर अपना blog बना सकते हैं.


तो दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपको Best Blogging Platform in Hindi के बारे में बताया है, मुझे पूरी उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़कर आप समझ गए होंगें कि आपको blog किस प्लेटफ़ॉर्म पर बनाना चाहिए.


यदि अभी भी आपके मन में इस लेख से जुड़े कुछ डाउट हैं तो मुझे कमेंट में लिखकर बता सकते हैं. और अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रहा तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.


लेख को अंत तक पढने के लिए आप सब का धन्यवाद||


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ