अगर आप एक blogger हैं और अपने blog के लिए High Quality Backlink बनाना चाहते हैं तो guest post सबसे अच्छा तरीका है. लेकिन बहुत सारे नये blogger नहीं जानते हैं कि guest post क्या है, guest post कैसे करें, एक अच्छी guest post कैसे लिखें, guest post के क्या फायदे हैं और guest post वेबसाइट कहाँ ढूंढे.
यदि आप भी इन सब प्रश्नों से परेशान हैं तो, एकदम सही आर्टिकल पर आये हैं. आज के इस लेख के द्वारा हम आपको guest post के बारे में उपरोक्त सभी जानकारी देने वाले हैं. तो चलिए आपका ज्यादा समय ना लेते हुए शुरू करते हैं इस लेख को.
guest post क्या है?
बहुत आसान शब्दों में समझें तो guest post एक ऐसी blog पोस्ट होती है, जिसमें blogger या वेबसाइट ओनर एक पोस्ट तैयार करके दुसरे अन्य high authority वेबसाइट में पब्लिश करवाता है. guest post करने वाला blogger पोस्ट में अपना नाम और blog का URL भी मेंशन करता है.
blog पर रेफरल ट्राफिक बढाने, High Quality Dofollow बैकलिंक प्राप्त करने, अन्य blogger से अच्छे संबंध बनाने, blog को लोकप्रिय करने आदि के लिए guest post बहुत लाभदायक होती है.
guest post कैसे करें?
जब भी आप किसी blog पर guest post करने के विषय में विचार करते हैं तो उसके लिए आपको कुछ जरुरी बातों का ध्यान रखना चाहिए, जो कि हमने आगे बताये हैं –
अपने निच के Relevant blog पर guest post करें.
हमेशा अच्छी अथॉरिटी वाले blog पर guest post करें.
जिस blog पर आप guest post कर रहे हैं उसका स्पैम स्कोर कम होना चाहिए.
अच्छे ट्राफिक वाले blog पर guest post करें.
guest post करने वाले blog को अच्छे से एनालाइज करें, जैसे कि बैकलिंक, डोमेन अथॉरिटी और पेज अथॉरिटी आदि.
अपने blog की लिंक को पहले या दुसरे पैराग्राफ में रखें, क्योंकि लिंक आर्टिकल में जितना ऊपर होता है उसकी Value भी ज्यादा होती है.
आप अपने blog की थोड़ी – बहुत अथॉरिटी बढ़ा लें, क्योंकि कम अथॉरिटी वाले blog से बहुत कम blog ही guest post Accept करते हैं.
guest post कैसे लिखें?
लेख को यहाँ तक पढने पर आप समझ गए होंगे कि guest post क्या है और guest post कैसे करें. अब ऐसे कुछ टिप्स के बारे में बात करेंगे जिससे आपकी guest post जल्दी एक्सेप्ट और पब्लिश हो सकती है.
#1 – guest post की भाषा
आप जिस भाषा में आर्टिकल लिखते हैं उसी भाषा वाले blog पर guest post करें. जैसे आप अपने blog पर हिन्दी भाषा में आर्टिकल लिखते हैं तो हिन्दी भाषा वाले blog पर ही guest post करें.
अगर आपके blog में हिन्दी आर्टिकल हैं और आप इंग्लिश blog पर guest post करने के लिए संपर्क करते हैं तो 99 प्रतिशत इस बात की संभावना है कि आपकी guest post को स्वीकार नहीं किया जायेगा. इसलिए guest post में भाषा का ध्यान रखना बहुत जरुरी होता है.
#2 – guest post में शब्द
guest post में शब्दों का ध्यान रखना भी जरुरी है, क्योंकि जब आप किसी blog से guest post के संपर्क करेंगे तो वह आपको मिनिमम Word Count का एक क्राइटेरिया देते हैं. वैसे मैंने ज्यादातर हाई अथॉरिटी वाले blog में देखा है कि वे 1200 या 1500 से कम शब्दों वाले guest post को स्वीकार नहीं करते हैं.
इसलिए कोशिस करें कि हाई अथॉरिटी blog के लिए एक लम्बा guest post लिखें, जो 1500 से 2000 शब्दों का हो.
#3 – यूनिक टॉपिक पर लिखें
अगर आप ऐसे टॉपिक पर guest post लिखते हैं जिसके बारे में इंटरनेट पर ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है तो आपकी guest post जल्दी पब्लिश होने की संभावना बढ़ जाती हैं. क्योंकि आमतौर पर blogger ऐसे ही टॉपिक की खोज में रहते हैं.
यूनिक टॉपिक Find करने के लिए आप अच्छे तरीके से कीवर्ड रिसर्च करें. आप यूनिक टॉपिक ढूंढने के लिए Quora जैसे प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग कर सकते हैं.
#4 – कीवर्ड रिसर्च करें
जब आप guest post के लिए यूनिक टॉपिक Find कर लेते हैं तो अगला स्टेप आता है कीवर्ड रिसर्च करने का, जिसके द्वारा आप पता कर सकते हैं कि जिस टॉपिक को आपने सेलेक्ट किया है उसके बारे में कितने लोग इन्टरनेट पर सर्च कर रहे हैं, उस कीवर्ड पर कितना कितना Competition है इत्यादि. और साथ में आप उस टॉपिक से मिलते – जुलते जितने कीवर्ड हैं उन सभी को भी आर्टिकल में ऐड करें.
#5 – यूनिक आर्टिकल लिखें
एक कॉपी – पेस्ट किये गए आर्टिकल को कोई भी blogger guest post में एक्सेप्ट नहीं करेगा, इसलिए guest post में हमेशा एक यूनिक आर्टिकल ही लिखें. किसी भी प्रकार का कॉपी मटेरियल का उपयोग guest post में नहीं करें.
#6 – उच्च गुणवत्ता वाला आर्टिकल
एक हाई क्वालिटी वाला आर्टिकल लिखें. हाई क्वालिटी का मतलब है एक complete आर्टिकल जिसमें यूजर को उस टॉपिक के बारे में पूरी जानकारी मिल जाए जिसके बारे में आपने लिखा है. आधी – अधूरी जानकारी वाले आर्टिकल guest post में एक्सेप्ट नहीं किये जाते हैं.
#7 – SEO फ्रेंडली आर्टिकल लिखें
एक SEO फ्रेंडली आर्टिकल लिखें, यानि आर्टिकल का On Page SEO अच्छे से करें. क्योंकि बिना On Page SEO के किसी आर्टिकल को गूगल में रैंक करवाना लगभग असंभव है.
#8 – इमेज और विडियो का उपयोग
आर्टिकल में जरुरत पड़ने पर image और video का उपयोग करें. इससे यूजर इंगेजमेंट बढ़ता है, और आपकी guest post जल्दी publish होने के संभावना रहती हैं. आर्टिकल में जहाँ पर जरुरत हो वहां पर आप स्क्रीनशॉट भी दे सकते हैं. आप हमेशा copyright फ्री इमेज का ही उपयोग करें.
#9 – गूगल की गाइडलाइन फॉलो करें
सबसे महत्वपूर्ण आर्टिकल को हमेशा गूगल की गाइडलाइन को फॉलो करते हुए लिखें. क्योंकि कोई भी blogger ऐसी guest post को एक्सेप्ट नहीं करेगा जो गूगल की गाइडलाइन का पालन नहीं करती है.
guest post करने के फायदे
guest post करने के अनेक सारे फायदे एक blogger को मिलते हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख फायदों के बारे में हमने आपको नीचे बताया है.
एक High Quality Do-follow बैकलिंक मिलता है.
गूगल के नज़रों में आपके blog की अथॉरिटी बढती है.
आपके blog पर Referral Traffic बढ़ता है.
इन्टरनेट पर आपके blog की लोकप्रियता बढती है, लोग आपके blog के बारे में जानने लगते हैं.
अन्य blogger के साथ आपके अच्छे संबंध बनते हैं.
guest post साईट कैसे ढूंढें?
इंटरनेट पर guest post साईट को ढूंढना बहुत आसान है. आप अपने निच के सबसे अच्छे अथॉरिटी blog से guest post के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं. रिक्वेस्ट करने के लिए आप उनके Contact Us पेज को Find करें और फिर उनसे कांटेक्ट करें. ज्यादातर अथॉरिटी blog फ्री guest post की सुविधा नहीं देते हैं इसके लिए आपको कुछ भुगतान करना पड़ सकता है.
Note – यदि आप एक blogger हैं और अपने blog में guest post Accept करते हैं तो हमें नीचे comment box में बता सकते हैं, हम आपके blog को इस लेख में जोड़ देंगे.
निष्कर्ष
इस लेख के द्वारा हमने आपको guest post क्या है की पूरी जानकारी बहुत ही आसान शब्दों में दी है, और साथ में ही आपको जानने को मिला कि आप कैसे एक अच्छा guest post लिख सकते हैं.
हमें पूरी उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा. अगर इस लेख से आपको कुछ सीखने को मिला है तो इसे social media पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें. और इसी प्रकार के उपयोगी blog पोस्ट पढने के लिए हमारे blog पर आते रहिये.
लेख को अंत तक पढने के लिए आप सब का धन्यवाद||
0 टिप्पणियाँ