दोस्तों क्या आप गूगल पर search कर रहे हैं passive इनकम कैसे बनाएं, Passive Income Ideas in Hindi, passive इनकम करने के तरीके, निष्क्रिय आय कैसे करें और सोते सोते पैसे कैसे कमाए, तो आप एकदम सही blog पोस्ट पर आये हैं.
आज के इस लेख के द्वारा हम आपको passive इनकम करने के कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप सोते हुए भी पैसे कमा सकते हैं. हर किसी इंसान की चाहत होती है कि वह अपनी लाइफ में ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाए और खुद को वित्तीय रूप से मजबूत बनाए.
पैसे कमाने के लिए हर कोई बहुत मेहनत करता है. कई लोग तो ज्यादा पैसे कमाने के लिए अपने स्वास्थ के साथ समझौता कर लेते हैं और दिन में दो – दो नौकरियां करते हैं. जिसके बावजूद भी वह आर्थिक तंगी से जूझते रहते हैं.
ज्यादा पैसे कमाने के लिए आपको Passive Income करना आना चाहिए, मतलब पैसे कमाने के लिए ऐसे काम करने होंगें जिसमें आप शामिल ना होते हुए पैसे कमा सकते हैं. अगर आप एक बार passive इनकम के सोर्स बना लेते हैं फिर आप सोते हुए, घूमते हुए, बैठे हुए हर समय पैसे कमा सकते हैं.
इस लेख में हमने आपको passive इनकम करने के कुछ बेस्ट सोर्स के बारे में बताया है जिनको फॉलो करके आप आर्थिक स्वतंत्रता हासिल कर सकते हैं और हर समय पैसे कमा सकते हैं.
तो चलिए आपका ज्यादा समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल और सबसे पहले हम समझेंगें active इनकम क्या होती है तभी आप passive इनकम को समझ पायेंगें.
active इनकम क्या होती है
जब कोई व्यक्ति किसी काम में सक्रिय रूप से शामिल होकर पैसे कमाता है तो इसे active इनकम करते हैं. active इनकम में अगर आप अपने काम में शामिल नहीं रहेंगें तो आपको कमाई भी बंद हो जायेगी. जैसे कि जॉब करना, जब तक आप नौकरी करेंगें तब तक आपकी कमाई होगी. यदि आप नौकरी छोड़ देंगें तो आपकी कमाई भी बंद हो जाती है.
active इनकम के आप ज्यादा श्रोत नहीं बना सकते हैं क्योंकि इसमें आपको शामिल रहने की जरुरत होती है जिसके लिए आपको लगातार मेहनत करनी होगी. जैसे कि आप जॉब करते हैं तो आप मुश्किल से 2 जॉब ही एक साथ कर सकते हैं, इसमें ही आपका पूरा समय निकल जायेगा. active इनकम में आप एक्स्ट्रा पैसे नहीं कमा सकते हैं.
passive इनकम क्या होती है?
passive इनकम ऐसी इनकम को कहते हैं जिसमें आपको हर टाइम सक्रिय रहने की जरुरत नहीं पड़ती है. passive इनकम करने के लिए आपको हर समय अपने काम में शामिल रहने की जरुरत नहीं होती है.
आपको एक बार प्रयास करके passive इनकम करने वाले सोर्स को बनाना होता है उसके बाद आपकी आय आती रहेगी, चाहे आप काम कर रहे हैं या नहीं इससे कुछ फर्क नहीं पड़ेगा. passive इनकम का सबसे अच्छा उदाहरण अपने कमरे को किराये पर लगाना है, आप मकान बनाकर कमरों को किराये पर लगा सकते हैं इससे आपकी हर महीने इनकम होती रहेगी.
passive इनकम के आप बहुत सारे सोर्स बना सकते हैं क्योंकि आपको एक बार passive इनकम के सोर्स को बनाकर बहुत ज्यादा उसमें नहीं देना पड़ता है. अगर आप अच्छे खासे passive इनकम के सोर्स जनरेट कर लेते हैं तो इससे आप लाखों – करोड़ों रूपये की कमाई आसानी से कर सकते है.
लेकिन passive इनकम में ऐसा भी नहीं है कि आप एक बार passive इनकम के श्रोत को बनाकर उसे बिल्कुल छोड़ दें, अगर आप ऐसा करेंगें तो कुछ समय बाद आपकी इनकम धीरे धीरे कम होती जायेगी. इसलिए आपको नियमित रूप से अपने passive इनकम सोर्स पर भी ध्यान देना पड़ता है.
Passive Income करने के फायदे
Passive Income करने के ढेर सारे फायदे आपको मिलते हैं जैसे कि –
आपको हर समय अपने काम में involve रहने की जरूरत नहीं होती है.
जब आप काम नहीं कर रहे होंगें तब भी आपकी कमाई होगी.
कम मेहनत में अच्छी कमाई कर सकते हैं.
आप अनलिमिटेड passive इनकम सोर्स बना सकते हैं.
आप वित्तीय स्वतंत्रता हासिल कर सकते हैं.
बॉस फ्री लाइफ जी सकते है.
आप ज्यादा समय अपने परिवार, दोस्तों के साथ बिता सकते हैं.
passive इनकम कैसे बनाएं?
passive इनकम करने के अनेक सारे तरीके हैं. अगर आप इन्टरनेट पर सर्च करेंगें तो आपको हजारों passive इनकम आईडिया मिल जायेंगें. इस लेख में हमने आपके साथ Passive Income करने के 12 सबसे बेस्ट आईडिया के बारे में बताया है जो कि अभी के समय में आपके लिए सबसे प्रॉफिटेबल हो सकते हैं.
आप अपने अनुसार इन तरीकों में से किसी एक तरीके का इस्तेमाल करके passive इनकम करना शुरू कर सकते हैं. तो यह रहे passive इनकम करने के सभी तरीके.
#1. डिजिटल प्रोडक्ट बेचकर passive इनकम करें
आज के टाइम में digital product बेचना passive इनकम करने का एक बहुत ही लोकप्रिय और प्रॉफिटेबल जरिया है. इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको एक बार digital product बनाना होता है उसके बाद आप कितने भी लोगों को प्रोडक्ट बेचते हैं.
Digital product की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आपको प्रोडक्ट रखने के लिए कोई फिजिकल इन्वेंट्री की जरुरत नहीं पड़ती है. और ना ही फिजिकल प्रोडक्ट की भांति प्रोडक्ट बेचने की लिमिट होती है.
आप अपने knowlage के अनुसार ऑनलाइन कोर्स, eBook, सॉफ्टवेयर आदि डिजिटल प्रोडक्ट बना सकते हैं और उन्हें बेचकर passive इनकम कर सकते हैं.
#2. affiliate marketing करके
affiliate marketing passive इनकम करने का एक ऑनलाइन प्रकार है जिसमें आपको अन्य कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करने पर कमीशन मिलता है.
affiliate marketing करने के लिए पहले आपको अपनी पसंद के अनुसार एक एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना होता है, उसके बाद आप अपने पसंदीदा प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक प्राप्त करके उसे सोशल मीडिया, blog, YouTube, पेड एड्स आदि के द्वारा प्रमोट कर सकते हैं.
जब भी कोई यूजर आपकी एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदता है तो आपका कमीशन आपके एफिलिएट अकाउंट के वॉलेट में आ जाता है जिसे कि आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं.
affiliate marketing में आपको हर समय अपने काम में active रहने की जरुरत नहीं पड़ती है, आपको बस एक बार एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करने से लेकर प्रोडक्ट प्रमोट करने तक का पूरा सेटअप करना होगा इसके बाद जब आप सोते रहेंगें तब भी आपकी कमाई होते रहेगी.
#3. blog या वेबसाइट करके passive इनकम कर सकते हैं
ऑनलाइन passive इनकम करने का एक अच्छा प्रकार blogging भी है. Blogging में आप अपने नॉलेज को इन्टरनेट के माध्यम से टेक्स्ट के रूप में शेयर करते हैं और जब आपके blog पर traffic आने लगता है तो blog को विभिन्न तरीकों से मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं.
blog बनाने का सबसे बेस्ट प्लेटफ़ॉर्म WordPress है जिसमें आप किसी भी प्रकार का blog या वेबसाइट डिजाईन कर सकते हैं. वर्डप्रेस पर blog बनाने के लिए आपको डोमेन नाम और होस्टिंग की जरुरत पड़ती है, जिसे कि आप Hostinger कंपनी से खरीद सकते हैं.
आप अपने अनुसार एक blog या टूल वेबसाइट बना सकते हैं, और फिर उसे गूगल एडसेंस के द्वारा मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं. blog या वेबसाइट के द्वारा पैसे कमाने के अनलिमिटेड तरीके हैं जैसे स्पॉन्सरशिप, affiliate marketing, गेस्ट पोस्ट, बैकलिंक बेचना आदि.
#4. YouTube Channel बनाकर
YouTube Channel भी passive इनकम करने का एक बहुत ही बेहतरीन प्रकार है. यदि आपके पास कोई स्किल या नॉलेज है जिसे आप दुसरे लोगों को सिखा सकते हैं तो अपना YouTube चैनल बनाकर video अपलोड कर सकते हैं.
जब आप रेगुलर videoअपलोड करेंगें और आपके video दर्शकों को पसंद आयेंगें तो वे आपके चैनल को सब्सक्राइब भी करेंगें. जब आपके 1000 सब्सक्राइबर और video पर 4 हजार का Watch time हो जाता है तो आप अपने चैनल को गूगल एडसेंस से मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं.
YouTube के द्वारा आप कई प्रकार से पैसे कमा सकते हैं जैसे कि पेड प्रमोशन, affiliate marketing, स्पॉन्सरशिप आदि. YouTube में जब आप काम नहीं कर रहे होते हैं तब भी आपके पैसे बनते हैं. क्योंकि आपकी अपलोड की गयी विडियो पर व्यूज आते रहते हैं.
हालाँकि YouTube से ज्यादा कमाई के लिए आपको नियमित रूप से विडियो अपलोड करना होगा नहीं तो आपका चैनल डेड भी हो सकता है, जिससे आपकी कमाई कम हो जायेगी.
#5. अपनी मोबाइल app बनाकर
यदि आपको प्रोग्रामिंग आती है तो आप अपनी खुद की मोबाइल app बनाकर भी passive इनकम कर सकते हैं. आपको एक बार app बनाकर उसे प्ले स्टोर में पब्लिश कर लेना है और फिर जितने ज्यादा लोग आपकी app को डाउनलोड करेंगें उतनी ही ज्यादा इनकम आपकी होगी.
मोबाइल app के द्वारा आप कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं जैसे कि app के कुछ फीचर को paid करके, Google AdMob से विज्ञापन दिखाकर, स्पॉन्सरशिप आदि. आपको एक ऐसी app बनानी होगी जो लोगों के लिए सच में हेल्पफुल हो तभी आप app से ज्यादा कमाई कर सकते हैं. यदि आपको app बनानी नहीं आती है तो आप app डेवलपर एजेंसियों से संपर्क करके अपनी app बनवा सकते हैं.
#6. शेयर मार्केट में पैसे निवेश करना
शेयर मार्केट Passive Income करने का एक बहुत ही बेहतरीन माध्यम है जिसके द्वारा आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं. आज के टाइम में शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना काफी आसान हो गया है क्योंकि बहुत सारे ब्रोकर ने अपनी मोबाइल app लांच कर दी है जिसके जरिये निवेशक घर बैठे अपने स्मार्टफोन के द्वारा सुरक्षित तरीके से शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर सकते हैं.
शेयर मार्केट से passive इनकम करने के लिए पहले आपको एक अच्छी app में अपना डीमैट अकाउंट ओपन करना होगा और उसके बाद रिसर्च करके कुछ कंपनी के शेयरों में निवेश करना होगा. जिस कंपनी के शेयर आपने ख़रीदे हैं अगर उस कंपनी को फायदा होता है तो उसके शेयर के दाम बढ़ जाते हैं, और आप मुनाफे पर शेयर बेचकर पैसे कमा सकते हैं.
#7. mutual fund में पैसे निवेश करके
यदि आपको शेयर मार्केट की ज्यादा जानकारी नहीं है और आपके पास शेयर मार्केट को सीखने के लिए पर्याप्त समय नहीं है तो आप mutual fund में निवेश करके passive इनकम कर सकते हैं.
mutual fund में आपके पैसों को एक्सपर्ट फंड मैनेजर के द्वारा निवेश किया जाता है, वह आपके पैसों को ऐसे स्टॉक, बांड और सम्पतियों में इन्वेस्ट करते हैं जहाँ से आपको ज्यादा रिटर्न मिलता है. mutual fund में निवेश करने के लिए आपको अपना ज्यादा टाइम इसमें नहीं देना पड़ता है.
आप SIP के द्वारा हर महीने एक निश्चित राशि तय समय अवधि तक mutual fund में निवेश कर सकते है, और जब वह समय अवधि समाप्त हो जाती है तो अपने पैसों को अच्छे प्रॉफिट पर निकाल सकते हैं. mutual fund में आप न्यूनतम 500 रूपये से निवेश कर सकते हैं.
#8. crypto currency में इन्वेस्ट कर सकते हैं
अभी के टाइम में crypto currency भी बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो रही है, लोग crypto currency में निवेश करना पसंद कर रहे हैं. कई सारे लोगों ने crypto currency में निवेश करके काफी अच्छी कमाई भी करी है.
आप किसी एक क्रिप्टो ट्रेडिंग एप्लीकेशन को डाउनलोड करके उसमें अपना अकाउंट बना सकते हैं और उसके बाद अच्छी तरह से मार्केट रिसर्च करके अपने पसंदीदा crypto currency में निवेश कर सकते हैं.
यदि आपके द्वारा खरीदी गयी crypto currency की कीमत बढती है तो आप प्रॉफिट में उसे बेचकर पैसे कमा सकते हैं. क्रिप्टो मार्केट में अनेक सारी crypto currency हैं जिसमें आप निवेश कर सकते हैं.
अगर आप crypto currency में इंटरेस्ट रखते हैं तो आपको पता ही होगा साल 2008 में एक बिटकॉइन की कीमत 1 डॉलर से कम थी लेकिन आज उसी बिटकॉइन की कीमत लगभग 30 हजार डॉलर से भी ज्यादा है.
हालाँकि crypto currency किसी देश, सरकार, या व्यक्ति के Under नहीं है इसलिए इसकी कीमतों में बहुत तेजी से उतार और चढ़ाव होता है. इसलिए crypto currency से passive इनकम करने के लिए आप अच्छी प्रकार से रिसर्च जरुर करें.
#9. बैंक में FD अकाउंट खोलकर
FD (Fixed Deposit) अकाउंट passive इनकम करने का एक ट्रेडिशनल प्रकार है. यदि आप शेयर मार्केट, mutual fund इन्वेस्टमेंट करके जोखिम नहीं लेना चाहते हैं तो अपने पैसों से बैंक में FD खोल सकते हैं.
FD अकाउंट में आपको निश्चित राशि कुछ समय अवधि के लिए बैंक में जमा कर देनी पड़ती है. जब वह समय अवधि समाप्त हो जाती है तो आप अपने पैसों को ब्याज सहित निकाल सकते हैं. FD में आपको अपने जमा पैसों पर 4 से 7 प्रतिशत तक ब्याज मिलता है.
जो लोग सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं उनके लिए FD सबसे बेस्ट है, क्योंकि सुरक्षित निवेश में सबसे अच्छा रिटर्न FD में ही मिलता है.
#10. पैसों को ब्याज पर देकर
यदि आप passive इनकम करने के ऐसे तरीके के बारे में खोज रहे हैं जिसमें आपको कुछ ना करना पड़े तो यह प्रकार आपके लिए अच्छे साबित हो सकते है.
अगर आपके पास अतिरिक्त पैसा है तो आप उसे कुछ प्रतिशत ब्याज पर लोगों को loan के रूप में दे सकते हैं. लेकिन आप पैसे ऐसे लोगों को ही दें जो वापस पर सकते हैं, इसके लिए आप एग्रीमेंट भी करा सकते हैं जिससे कि आपका पैसा सुरक्षित रहेगा.
यदि आप खुद से loan नहीं देना चाहते हैं तो अपना पैसा P2P Lending कंपनी को दे सकते हैं, वह आपके पैसों को ब्याज पर जरूरतमंद लोगों को देती हैं. जब आप P2P कंपनी से अपने पैसे निकालते हैं तो आपको अच्छे ब्याज दर पर पैसे मिल जाते हैं.
#11. रियल एस्टेट से
रियल एस्टेट बिज़नस passive इनकम करने का एक पावरफुल प्रकार है जिसके द्वारा आप बिना कुछ काम लिए लाखों करोड़ों रूपये कमा सकते हैं. यदि आपके पास पहले से कोई property है तो आप उसे किराये पर लगाकर पैसे कमा सकते हैं. इससे आपको हर महीने किराया मिलता रहेगा और आपको कुछ काम भी नहीं करना होगा.
यदि आपके पास खुद की कोई property नहीं है तो आप रियल एस्टेट में इन्वेस्ट करके property को किराये पर दे सकते हैं. रियल एस्टेट से passive इनकम करने के कई सारे तरीके हैं.
#12. network marketing से
वर्तमान समय में network marketing भी passive इनकम करने का एक अच्छा प्रकार है. network marketing एक चैन मार्केटिंग है जिसमें आपको किसी कंपनी के प्रोडक्ट को खरीदकर उस कंपनी से जुड़ना होता है. इसके बाद आप अपने जान पहचान के लोगों को उस कंपनी से ज्वाइन करवाते हैं तो इस पर कंपनी आपको कुछ कमीशन देती है.
यह कमीशन आपको कई लेवल तक मिलता है, मतलब कि जिस व्यक्ति को आपने ज्वाइन करवाया है यदि वह किसी अन्य को कंपनी से ज्वाइन करवाता है तो इस पर भी आपको कमीशन मिलता है.
एक बात का ध्यान दें network marketing के नाम पर बहुत सारे फ्रॉड होते रहते हैं, कई सारी कंपनियां लोगों के साथ धोखाधड़ी करती है, इसलिए किसी भी network marketing कंपनी में ज्वाइन होने से पहले कंपनी के बारे में पूरी तरह से रिसर्च कर लीजिये.
निष्कर्ष:
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको passive इनकम कैसे बनाएं, Passive Income Ideas in Hindi की पूरी जानकारी दी है, यदि आप सोते – सोते पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में बताये गए किसी भी एक तरीके को फॉलो करके passive इनकम करना शुरू कर सकते हैं और आर्थिक रूप से मजबूत बन सकते हैं.
आपको passive इनकम करने का सबसे अच्छा प्रकार कौन सा लगा हमें comment box में बतायें, और अगर आपको इस आर्टिकल से कुछ फायदा मिला है तो इसे social media पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.
लेख को अंत तक पढने के लिए आप सब का धन्यवाद||
0 टिप्पणियाँ