दोस्तों यदि आप एक blogger हैं तो आपका सामना कभी ना कभी Plagarism से जरुर हुआ होगा. पर क्या आप जानते हैं Plagarism क्या है? Plagarism का मतलब क्या होता है? Plagarism के नुकसान क्या होते हैं? और Plagarism से कैसे बचें?
यदि आप उपर पूछे गए सवालों का जवाब नहीं जानते हैं तो आज का यह लेख आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाला है. इस आर्टिकल में हमने आपको plagarism के बारे में complete जानकारी दी है. तो चलिए बिना समय गंवाए start करते हैं आज का यह आर्टिकल.
▶️plagarism का हिन्दी मतलब क्या है (Plagarism Meaning in Hindi)
Plagarism का हिन्दी में मतलब साहित्य चोरी होता है. जब आप किसी व्यक्ति के द्वारा बनाये गए content को बिना उसकी इजाजत लिए अपने blog, वेबसाइट पर पब्लिश करते हैं या उस content का अन्य platform पर उपयोग करते हैं तो यह Plagarism कहलाता है.
▶️plagarism क्या है (What is Plagarism)
दूसरों के द्वारा लिखे गए लेख को या बनाये गए इमेज, video को बिना उसकी अनुमति के अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करना Plagarism कहलाता है. plagarism एक प्रकार से digital चोरी है जिसमें लोग किसी अन्य के विचारों, अनुभवों या ज्ञान को चोरी करके उपयोग करते हैं.
पहले के टाइम में लोग अपने knowledge , विचार या अनुभव को दुसरे लोगों तक पहुँचाने के लिए किताबों का सहायता लेते थे, लेकिन चीजों के digital हो जाने से अब लोग blog लिखकर या video के द्वारा अपने knowledge को इन्टरनेट की सहायता से दूसरों तक पहुंचाते हैं.
जानकारी का ऑनलाइन platform में उपलब्ध होने के कारण कई सारे लोग अपने फायदे के लिए दुसरे लोगों के article, video, image आदि को copy करके अपने blog पर पब्लिश कर देते हैं, इसी को Plagarism और हिन्दी में साहित्य चोरी कहते हैं.
जो व्यक्ति वास्तविक रूप से content बनाता है उस content के सारे राइट्स उसी के पास होते हैं, अगर आप बिना उस व्यक्ति की अनुमति के उसके content को copy करके अपने blog, वेबसाइट या अन्य किसी platform में पब्लिश करते हैं तो यह Plagarism है.
plagarism गैर कानूनी होता है, content पर असली हक़ रखने वाला व्यक्ति अपने content को copy करने वाले के खिलाफ एक्शन ले सकता है.
बहुत सारे नए blogger जानकारी के अभाव के कारण दुसरे blog से content को copy पेस्ट करके अपने blog पर पब्लिश कर देते हैं, लेकिन आपको ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से आपको गूगल एडसेंस का अप्रूवल भी नहीं मिलता है और ना ही आपकी वेबसाइट रैंक करती है. अगर आप online फील्ड में सफल होना चाहते हैं तो आपको खुद का content बनाना चाहिए.
⏩साहित्य चोरी के प्रकार (Type of Plagarism)
⏩Plagarism मुख्य रूप से तीन प्रकार के हो सकते हैं.
▶️#1. Direct Plagarism (प्रत्यक्ष साहित्य चोरी)
जब कोई व्यक्ति किसी के content को हुबहू copy करके अपने blog में पब्लिश करता है तो इसे Direct Plagarism कहते हैं.
▶️#2. Mosaic Plagiarism (मोज़ेक साहित्य चोरी)
जब कोई व्यक्ति अलग – अलग वेबसाइटों से content के कुछ पैराग्राफ को copy करने अपने blog में पब्लिश करता है तो इसे Mosaic Plagiarism कहते हैं.
▶️#3. Accidental Plagiarism (आकस्मिक साहित्य चोरी)
कई बार आप content लिख देते हैं और बाद में जब Plagiarism चेक करते हैं तो आपको पता चलता है कि आपने गलती से किसी ऐसी लाइन को लिख दिया है जो internet पर पहले से ही हाज़िर है तो इसे Accidental Plagarism कहते हैं. यानि ऐसा Plagiarism जो जानबूझ कर ना लिखा गया हो.
हालाँकि कई टॉपिक ऐसे ही होते हैं जिन पर सभी जगह एक जैसी information रहती है जैसे कि कोई फुल फॉर्म, किसी व्यक्ति के द्वारा दी गयी परिभाषा आदि.
▶️plagarism के नुकसान (Disadvantage of Plagiarism)
अगर आप Plagarism Content अपने blog में या अन्य platform पर पब्लिश करते हैं तो इसके आपको काफी सारे नुकसान होते हैं जैसे कि –
⏩blog में Plagarism Content पब्लिश करने से आपके blog सर्च इंजन में रैंक नहीं करेंगें क्योंकि गूगल copy content को बिल्कुल भी पसंद नहीं करता है.
⏩plagarism content डालने से अपने blog पर ट्रैफिक नहीं आयेगा और आपकी कमाई भी नहीं होगी.
⏩आपका एडसेंस अकाउंट disable हो सकता है.
⏩अगर आप YouTube चैनल में किसी दुसरे की विडियो को copy करके अपलोड करते हैं तो आपके चैनल पर strike पड़ सकती है और आपका चैनल हमेशा के लिए डिलीट हो सकता है.
⏩आपके वेबसाइट की वैल्यू ख़राब होगी, क्योंकि आपकी साईट पर आने वाले visitor को कुछ यूनिक पढने को नहीं मिलेगा.
⏩कंटेट का वास्तविक owner आप पर कानूनी कारवाही भी कर सकता है और आपको जुर्माना तथा जेल हो सकती है.
▶️Plagarism से कैसे बचें?
Plagarism से बचने का सबसे आसान तरीका है, अपना खुद का यूनिक content बनायें. यूनिक content बनाने में आपको मेहनत जरुर मिलेगा लेकिन इससे आपको काफी सारे फायदे भी मिलेंगें.
इसलिए blogging की शुरुवात में सभी blogger आपको यही सलाह देते हैं कि जिस विषय में आपको रूचि है उसी विषय में blog बनाये. क्योंकि ऐसा करने से आप बहुत आसानी से यूनिक content लिख सकते हैं और अपने blog से पैसे कमा सकते हैं.
copy पेस्ट article पब्लिश करने से आप blogging में ज्यादा सफलता प्राप्त नहीं कर सकते हैं.
इसके अलावा आप आर्टिकल पब्लिश करने से पूर्व Plagarism Checker Tool की मदद से चेक कर सकते हैं कि आपका लिखा आर्टिकल Plagarism Free है या नहीं.
अगर आप खुद से यूनिक content बना रहे हैं और आपको डर है कि कोई अन्य व्यक्ति आपके content को copy कर सकता है तो अपने content को copy होने से बचाने के लिए आप DMCA की मदद ले सकते हैं. या अपने blog में कोडिंग से स्क्रिप्ट लगाकर Right Click Disable कर सकते हैं.
अगर आपका blog वर्डप्रेस पर है तो आप Disable Right Click For WP जैसे प्लगइन अपनी वेबसाइट में इनस्टॉल कर सकते हैं.
▶️Plagarism Checker Tool क्या होते हैं?
आपके द्वारा लिखा गया content Plagarism Free है या नहीं इस बात की पुष्टि करने के लिए ऑनलाइन अनेक सारे टूल उपलब्ध हैं जिसे कि Plagarism Checker Tool कहते हैं. आप इन टूल की मदद से पता लगा सकते हैं कि आपका content यूनिक है या कहीं से copy किया गया है.
आपको इन टूल वेबसाइट को ओपन करना है और फिर अपना content यहाँ पर डाल करके Check Plagarism करना है. थोड़ी scan करने के बाद यह टूल आपको बता देते हैं कि आपका content कितना प्रतिशत यूनिक है और कितना copy किया गया है. साथ ही जहाँ से content copy किया है उनकी लिंक भी शेयर कर देते हैं.
जैसे ही आप गूगल पर Plagarism Checker Tool लिखकर सर्च करेंगें तो आपको कई सारे टूल मिल जायेंगें. लेकिन सभी टूल सही डेटा बताने में असमर्थ होते हैं. नीचे हमने आपको Plagarism चेक करने के लिए कुछ टूल के बारे में बताया है.
▶️#1. Copyscape ➡️ Copyscape plagarism चेक करने के लिए एक बहुत लोकप्रिय टूल है जिसमें आप URL के द्वारा plagarism चेक कर सकते हैं. यह फ्री और paid दोनों version में उपलब्ध है. आप फ्री में URL से plagarism चेक कर सकते हैं. यदि आप डॉक्यूमेंट का plagarism चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको paid version लेना पड़ेगा.
▶️#2. Quetext ➡️ Quetext एक बहुत ही बेहतरीन प्रीमियम Plagarism Checker है जो काफी accuracy के साथ - साथ plagarism content को भी चेक करता है.
▶️#3. Small SEO Tool ➡️ यह एक फ्री Plagarism Checker है जो कि फ्री और premium दोनों रूप में उपलब्ध है. इसके फ्री version में आप एक बार 1000 शब्दों को ही चेक कर सकते हैं.
▶️#4. Dupli Checker ➡️ Dupli Checker भी एक अच्छा plagarism चेक करने वाला टूल है जिसके फ्री version में आप एक बार में ज्यादा से ज्यादा 1000 शब्दों का plagarism चेक कर सकते हैं. आप किसी डॉक्यूमेंट को अपलोड करके उसका भी plagarism चेक कर सकते हैं.
▶️#5. Plagarismdetector.net ➡️ यह फ्री में plagarism चेक करने के लिए एक बेस्ट टूल है जो काफी accuracy के साथ Plagarism Check करता है. फ्री वर्शन में आप एक बार में 1000 शब्दों में plagarism को चेक कर सकते हैं.
अंतिम शब्द ➡️ Plagarism Kya Hai
तो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको Plagarism क्या है, Plagarism के नुकसान और Plagarism Checker Tool के बारे में पूरी जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि इस लेख से आप Plagarism को अच्छे से समझ गए होंगें.
यदि आप भी content बनाते हैं तो तो उसे पब्लिश करने से पहले एक बार जरुर चेक कर लीजिये कि क्या आपका content यूनिक है.
इस लेख में इतना ही, उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में Plagarism को लेकर कोई सवाल हैं तो हमें comment box में बता सकते हैं. हम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देंगें.
इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और इसी प्रकार के उपयोगी लेख पढने के लिए हमारे blog को विजिट करें.
लेख को अंत तक पढने के लिए आप सब का धन्यवाद||
0 टिप्पणियाँ