Header Ads Widget

Facebook Page पर Like कैसे बढ़ाएं हिन्दी में? जानिए 8 कारगर तरीके

 ➡️हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे blog skill4hindi के एक और नए blog पोस्ट में जिसमें हम जानने वाले हैं Facebook Page पर Like कैसे बढाये. social media खुद को दुनिया के सामने रखने का सबसे बड़ा और लोकप्रिय platform बन चुका है. social media के द्वारा कई लोग रातों – रात celebrity बन जाते हैं.


➡️Facebook दुनिया का सबसे बड़ा social media platform है जिसका उपयोग लगभग सभी वर्ग के लोग करते हैं. कई सारे celebrity, मीडिया हाउस और कंपनी Facebook पर अपना page बनाते हैं और अपनी ऑडियंस तक पहुँचते हैं.


➡️लेकिन एक Beginner के लिए सबसे बड़ी दिक्कत यह होती है कि वह अपने Facebook page पर लोगों को कैसे लाये और अपने page पर like की संख्या को कैसे बढ़ाएं, तो इसी सवाल के जवाब में हमने यह लेख लिखा है. इस लेख में आपको नीचे लिखे सवालों का जवाब मिलेंगें.


➡️तो चलिए दोस्तों बिना देरी के शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल.



▶️Facebook page पर लाइक कैसे बढ़ाएं?⬇️


➡️वैसे आपको ऑनलाइन कई सारे ऐसे application मिल जायेंगें जिनके द्वारा आप Facebook page पर लाइक या Follower बढ़ा सकते हैं, लेकिन वे सभी फेक होते हैं जिनके होने या ना होने से आपके Facebook page पर कोई फरक नहीं पड़ता है और ना ही आपको Growth मिलती है.


➡️अगर आप वास्तव में Facebook page को Grow करना चाहते हैं और रियल like और follower बढ़ाना चाहते हैं तो आगे लेख में बताये गए सभी 8 तरीकों को फॉलो कर सकते हैं.


➡️लेकिन Facebook page पर लाइक बढ़ाने के लिए पहले आपको एक प्रोफेशनल Facebook page बनाना होगा जिसके लिए आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं – Facebook page कैसे बनायें


▶️#1 – नियमित रूप से पोस्ट पब्लिश करें⬇️


➡️Facebook page पर लाइक या follower बढाने का सबसे पहला तरीका है  हररोज काम करे. यदि आप नियमित रूप से Facebook page में पोस्ट पब्लिश करते हैं तो Facebook page धीरे – धीरे Grow होने लगता है और like भी बढ़ने लगते हैं.


➡️अगर आप महीने में कभी – कभार ही पोस्ट पब्लिश करते हैं तो आपके Facebook page पर लाइक नहीं मिलेंगें. इसलिए शुरुवात में आप दिन भर में कम से कम 2 पोस्ट जरुर पब्लिश करें.


▶️#2 – इमेज और विडियो का करें उपयोग⬇️


➡️आज के समय में लोग टेक्स्ट पढने से ज्यादा इमेज और विडियो देखना पसंद करते हैं और Facebook page को लोग इमेज या विडियो share करने के लिए ही बनाते हैं. इमेज और विडियो के फॉर्म में Content यूजर को engage करते हैं और लोगों को अगर इस प्रकार का कंटेंट पसंद आता है तो वह उसे share भी करते हैं.


➡️इसलिए आपको भी अपने Facebook page पर like बढ़ाने के लिए मजेदार इमेज और विडियो को शेयर करना चाहिए. लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि कंटेंट खुद का Original बनायें और किसी भी प्रकार के copyright material का उपयोग करने से बचें.


▶️#3 – Valuable पोस्ट शेयर करें⬇️


➡️Facebook Page Par Like Kaise Badhaye का अगला तरीका है Valuable कंटेंट शेयर करना. Facebook पर कुछ भी शेयर करने से पहले अच्छे से रिसर्च कर लें कि जो आप शेयर कर रहें हैं वह कंटेंट यूजर के लिए उपयोगी है या नहीं क्योंकि Facebook page पर आपके द्वारा शेयर किये गए कंटेंट से ही लाइक बढ़ते हैं.


➡️इसलिए हमेशा फालतू की पोस्ट शेयर करने से बचें. अगर आप अपने Facebook page पर कुछ भी शेयर कर देते हैं तो आपके लाइक बढ़ने के स्थान पर कम हो जायेंगे.


▶️#4 – अपनी ऑडियंस को पहचाने⬇️


➡️जब आप अपने Facebook page पर 10 – 15 पोस्ट शेयर कर लेते हैं तो साथ में आप यह भी Check करते रहें कि किस पोस्ट पर अधिक लाइक मिल रहे हैं, किस पोस्ट में पॉजिटिव कमेंट हैं और किस पोस्ट को यूजर ज्यादा शेयर कर रहे हैं.


➡️कहने का मतलब है आपको अपनी ऑडियंस को समझना है कि वे किस प्रकार के पोस्ट को ज्यादा पसंद करते हैं और फिर आप उसी प्रकार के पोस्ट शेयर करें. अपनी ऑडियंस की पसंद के अनुसार पोस्ट शेयर करने से आपका Facebook page जल्दी Grow होगा.


▶️#5 –  अपने दोस्तों को Invite करें⬇️


➡️यह Facebook page का इनबिल्ट feature होता है, आप अपने Facebook friends को page लाइक करने के लिए invite कर सकते हैं. जब आप Facebook page बना लेते हैं तो आपको शुरुवात में ही Invite Friends का विकल्प मिल जाता है जहाँ से आप अपने दोस्तों को invite कर सकते हैं.


➡️अगर आपके Facebook पर 2000 से 3000  फ्रेंड हैं और आप सभी को इनवाईट कर लेते हैं तो संभवतः 200 से 300 लोग आपके page को लाइक भी करेंगें. हालाँकि friends को invite करके आप ज्यादा लाइक तो नहीं बढ़ा सकते हैं लेकिन इससे शुरुवात में आप अपने page को Grow कर सकते हैं.


▶️#6 – अन्य social media platform का उपयोग करें⬇️


➡️आप Facebook के अतिरिक्त अन्य social media platform जैसे ट्विटर, इन्स्टाग्राम, Pinterest, LinkedIn आदि भी उपयोग करते होंगें. आप अपने Facebook page के ज्यादा Engaging पोस्ट को दुसरे social media platform पर भी शेयर करें.


➡️इससे आपके अन्य social media के फॉलोवर भी आपके Facebook page पर आयेंगें और अगर उन्हें page के कंटेंट पसंद आते हैं तो वह page को लाइक भी करेंगें. अगर आपके पास एक Blog या YouTube चैनल है तो वहाँ पर Facebook page को शेयर करने से लाइक और फॉलोवर बहुत जल्दी बढ़ते हैं.


▶️#7 – पेड Facebook Ad चलायें⬇️


➡️अगर आप अपने Facebook page में जल्दी लाइक और फॉलोवर बढ़ाना चाहते हैं तो यह सबसे अच्छा तरीका है. आप Facebook में Paid Ad चलाकर भी Facebook page पर बहुत कम समय में अच्छे – खासे फॉलोवर बढ़ा सकते हैं. Facebook Ad की मदद से आप अपने page को केवल उन्हीं लोगों को दिखा सकते हैं जिन्हें आपके Facebook page के कंटेंट में Interest है.


➡️Facebook एड् चलाने के लिए आपको कोई बहुत अधिक Investment नहीं करनी होती है, आप 200 से 400 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से Facebook एड् चला सकते हैं और Facebook page पर लाइक बढ़ा सकते हैं.


▶️#8 – दुसरे Facebook page पर कमेंट करें⬇️


➡️आप अपने Facebook page के Niche से Related दुसरे Facebook page के पोस्ट पर अपनी page ID से कमेंट करें, इससे उस पोस्ट पर कमेंट पढने वाले अन्य यूजर आपके Facebook page पर भी आयेंगें और यहाँ से भी आपके Facebook page पर लाइक बढ़ सकते हैं. लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि अपनी पर्सनल ID से कमेंट ना करें, हमेशा Facebook page की ID से ही कमेंट करें.


▶️निष्कर्ष⬇️


➡️इस लेख में हमने आपको Facebook Page Par Like Kaise Badhaye के 8 तरीकों के बारे में बताया है जिनके द्वारा आप Real Like या Follower बढ़ा सकते हैं. लेख में बताये सभी सभी तरीकों को फॉलो करके आपके Facebook page पर जो लाइक मिलेंगें वह सभी रियल होंगें, कोई भी फेक नहीं होगा.


➡️इस लेख में इतना ही, उम्मीद करते हैं आपको यह लेख पसंद आया होगा और इस लेख को पढने के बाद आपको अपने प्रश्न का संतोषपूर्ण जवाब मिल गया होगा. यदि अभी भी आपके मन में कोई सवाल हैं तो आप निसंकोच हमें comment box में पूछ सकते हैं, हम जल्दी ही आपके सवालों का जवाब देंगें. और हाँ अगर इस लेख को आपको कुछ फायदा मिला है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी social media पर शेयर करें.


➡️लेख को अंत तक पढने के लिए आप सब का धन्यवाद||


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ