Header Ads Widget

Pinterest से पैसे कैसे कमाये – 7 बेस्ट तरीके सारी जानकारी हिन्दी में

 हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे blog Hindi Tech DR blog के एक नए आर्टिकल में जिसमें हम बात करेंगें कि Pinterest से पैसे कैसे कमायें (Pinterest Se Paise Kaise Kamaye).


आज के इस दौर में हर कोई व्यक्ति किसी ना किसी social media प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग करता है चाहे वह एक आम नागरिक है या बड़े से बड़ा सेलेब्रिटी. आप भी दिनभर में 3 – 4 घंटे social media का उपयोग जरुर करते होंगें. social media के बढ़ते उपयोग के कारण क्रिएटर के पास ऑनलाइन social media प्लेटफ़ॉर्म से पैसे कमाने का अच्छा अवसर है.



Pinterest भी एक social media वेबसाइट है जहाँ पर आप अपने follower बढाकर पैसे कमा सकते हैं. आज के इस लेख में हम आपको Pinterest से पैसे कमाने की प्रोसेस तथा Pinterest से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में कम्पलीट इनफार्मेशन देने वाले हैं. तो अगर आप भी Pinterest से पैसे कमाना चाहते हैं तो इस लेख को आखरी तक जरुर पढ़ें.



▶️Pinterest क्या है?


Pinterest एक social media प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ पर आपको मुख्य रूप से इमेज, GIF और Short Video के फॉर्म में कंटेंट देखने को मिलते हैं. आप Pinterest पर अपने Interest के अनुसार केटेगरी को सेलेक्ट कर सकते हैं फिर Pinterest आपको उसी केटेगरी से Related कंटेंट दिखायेगा. Pinterest पर आप बिज़नस account बनाकर पैसे भी कमा सकते हैं जिसके बारे में हम इस लेख में आगे जानेंगें.


▶️Pinterest से पैसे कैसे कमाये?


अगर आप सोच रहे हैं कि Pinterest पर कुछ भी शेयर करने से पैसे कमा लेंगें तो आप बिल्कुल गलत है. Pinterest से पैसे कमाने के लिए आपको सही प्रोसेस को फॉलो करना होता है और नियमित रूप से काम करना होगा, तभी जाकर आप कुछ समय बाद Pinterest से पैसे कमा पायेंगें.


▶️Pinterest से पैसे कमाने की बेसिक प्रोसेस हमने आपको नीचे बताई है –


⏩सबसे पहले आप एक Niche सेलेक्ट कर लीजिये जिससे related कंटेंट आप Pinterest पर शेयर करेंगें.

⏩इसके बाद आपको Pinterest पर एक बिज़नस account बना लेना है. ज्यादा जानकारी के लिए इस लेख को पढ़ें – Pinterest Business Account कैसे बनायें.

⏩आपको account को अच्छे से ऑप्टिमाइज़ करना है जैसे प्रोफाइल पिक्चर और कवर इमेज लगायें, अपनी वेबसाइट add करें, डिस्क्रिप्शन लिखें आदि.

⏩account ऑप्टिमाइज़ करने के बाद आप नियमित रूप से Pinterest पर आकर्षक इमेज और Short विडियो शेयर करें.

⏩आपके Niche से related जो Other account हैं उनको फॉलो करें.

⏩कोशिस करें कि पोस्ट पर आने वाले हर एक कमेंट का reply करें.

⏩जब आप कुछ महीने तक लगातार काम करेंगें तो आपके Follower भी बढ़ने लगेंगें और फिर आप विभिन्न तरीकों से Pinterest से पैसे कमा सकते हैं.


▶️Pinterest से पैसे कमाने के तरीके


चूँकि Pinterest एक social media प्लेटफ़ॉर्म है जिसका उपयोग दुनियाभर में करोड़ों लोग करते हैं, इसलिए Pinterest से आप अनेक तरीकों से पैसे कमा सकते हैं. यहाँ हमने आपको Pinterest से पैसे कमाने के कुछ बेस्ट तरीकों के बारे में बताया है, इन सभी तरीकों के द्वारा आप Pinterest से अच्छी कमाई कर सकते हैं.


लेकिन एक बात का आप ध्यान रखें कि Pinterest से पैसे कमाने के लिए आपके Pinterest account पर अच्छी संख्या में follower होने चाहिए, तभी आप निम्नलिखित तरीकों से Pinterest से पैसे कमा सकते है.


▶️तो यह रहे Pinterest से पैसे कमाने के सात सबसे बेस्ट तरीके –


▶️#1 ➡️ Affiliate marketing करके Pinterest से पैसे कमायें


Organic तरीके से एफिलिएट मार्केटिंग करने का सबसे बेस्ट प्लेटफ़ॉर्म Pinterest है, क्योंकि किसी भी अन्य social media प्लेटफ़ॉर्म की तुलना में Pinterest पर जल्दी और अच्छे कन्वर्शन प्राप्त होते हैं.


आप अपनी Niche से related प्रोडक्ट के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं और फिर उस प्रोडक्ट को अपने follower को Suggest कर सकते हैं. जब आपका कोई follower आपकी लिंक से प्रोडक्ट को खरीदता है तो इस पर आपको कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है जो कि आपकी कमाई होती है.


उदाहरण के लिए माना आप Blogging, WordPress से related कंटेंट Pinterest पर पब्लिश करते हैं तो आप होस्टिंग, वर्डप्रेस थीम, प्लगइन इत्यादि के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं और फिर प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक लेकर Pinterest में पोस्ट के साथ शेयर कर सकते हैं.


अगर आप 2 से 3 महीने भी Pinterest पर नियमित रूप से एफिलिएट मार्केटिंग करते हैं तो आपको अच्छे रिजल्ट मिलने स्टार्ट हो जायेंगें. तो इस प्रकार से आप Pinterest पर एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते हैं.


▶️#2 ➡️ Sponsorship से पैसे कमायें


आज के समय में Sponsorship भी पैसे कमाने का एक अच्छा विकल्प है. जब आपके Pinterest account पर अच्छे – खासे follower हो जाते हैं तो अनेक सारी कंपनियां आपसे sponsorship के लिए संपर्क करेंगीं, जिसमें आपको उनके प्रोडक्ट के बारे में अपने follower को बताना पड़ता है. इसके बदले में कंपनियां आपके follower के हिसाब से आपको पेमेंट करती है.


अगर अभी आपके Pinterest पर कम follower हैं तो आप अपने Niche से सम्बंधित कंपनियों से खुद संपर्क कर सकते हैं. जैसे आप गेमिंग से सम्बंधित कंटेंट पब्लिश करते हैं तो मार्केट में आने वाले नए गेमों की कंपनियों से sponsorship के लिए संपर्क कर सकते हैं, और फिर उस गेम की इनफार्मेशन अपने follower के साथ शेयर करके पैसे कमा सकते हैं.


▶️#3 ➡️ अपना प्रोडक्ट बेचकर Pinterest से पैसे कमायें


अगर आपके पास खुद का कोई प्रोडक्ट है चाहे डिजिटल हो या फिजिकल तो आप Pinterest के माध्यम से अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं, इससे आपके प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ेगी और आपको ज्यादा मुनाफा होगा.


Pinterest पर खुद का प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाने के लिए आप अपने प्रोडक्ट से सम्बंधित एक बिज़नस पेज बना लीजिये और फिर नियमित रूप से प्रोडक्ट की इनफार्मेशन, अपडेट, ऑफर आदि को Pinterest पर शेयर करें. धीरे – धीरे जब आपके follower बढेंगें तो प्रोडक्ट की बिक्री में भी इजाफा होगा और आपकी कमाई बढ़ेगी.


▶️#4 ➡️ वेबसाइट पर ट्राफिक भेजकर


अगर आपके पास वेबसाइट या blog है तो आपको Pinterest का उपयोग जरुर करना चाहिए, क्योंकि Pinterest पर आप blog पोस्ट शेयर करके अपने blog के ट्राफिक को बढ़ा सकते हैं, जिससे कि आपके blog की कमाई भी Boost होगी. Pinterest पब्लिशर को लिंक add करने की सुविधा प्रदान करता है. यूजर जब भी किसी पिन पर क्लिक करके पिन देखता है तो वह लिंक के माध्यम से वेबसाइट भी विजिट कर सकता है.


▶️#5 ➡️ अन्य Pinterest Account को Grow करके पैसे कमायें


आप किसी अन्य व्यक्तियों का कंपनियों के Pinterest account को Grow कर सकते हैं और उनसे प्रति हजार follower के हिसाब से चार्ज कर सकते हैं. अनेक सारे कंपनियों तथा लोगों को Pinterest की ज्यादा समझ ना होने के कारण वे Expert लोगों से Pinterest account Grow करने की सर्विस लेते हैं.


आप भी इंडिविजुअल तथा कंपनियों को Pinterest account Growth तथा मैनेज करने की सर्विस देकर पैसे कमा सकते हैं.


▶️#6 ➡️ Pinterest का कोर्स बेचकर पैसे कमायें


अगर आपको Pinterest की अच्छी नॉलेज है तो आप Pinterest का एक कोर्स बना सकते हैं जिसमें लोगों को बता सकते हैं कि कैसे आप अपने Pinterest account को Grow कर सकते हैं, Pinterest से business को कैसे बढ़ा सकते हैं, Pinterest से पैसे कैसे कमा सकते हैं आदि.


जो भी लोग Pinterest पर Grow करना चाहते हैं वह आपका कोर्स जरुर खरीदेंगें, वैसे देखा जाय तो Pinterest के यूजर की संख्या दिन – प्रतिदिन बढ़ रही है इसलिए कोर्स के बिकने की संभावना भी बढ़ जाती है. लेकिन कोर्स बनाते समय आपको एक बात का ध्यान देना है कि आपको कुछ Value कोर्स के माध्यम से ऑडियंस को देनी होगी जिससे कि उन्हें फायदा मिले.


▶️#7 ➡️ Pinterest Account बेचकर पैसे कमाये


अगर आप Pinterest में एक्सपर्ट हैं तो आप Pinterest account को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं. आप multiple Pinterest account पर follower बढ़ा सकते हैं और फिर उस account को बेचकर पैसे कमा सकते हैं. social media पर ही आपको अनेक सारे ऐसे लोग मिल जायेंगें जिन्हें अच्छे follower वाले Pinterest account की जरुरत होती है.


Pinterest account खरीदने से पहले खरीददार account पर follower की संख्या और Engagement को चेक करते हैं कि कितने लोग पोस्ट पर लाइक, कमेंट, शेयर कर रहे हैं फिर उसी के हिसाब से प्राइस तय करके account खरीदते हैं.


तो यह थे Pinterest से पैसे कमाने के 7 सबसे बेस्ट तरीके, इन तरीकों की मदद से ही अनेक सारे लोग Pinterest से अच्छे पैसे कमा पा रहे हैं.




तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Pinterest से पैसे कैसे कमाये की पूरी जानकारी दी है. Pinterest से पैसे कमाने के लिए सबसे जरुरी चीज है आपके follower, जितने ज्यादा follower उतनी ही ज्यादा कमाई. जब आप Regular काम करेंगें तो धीरे – धीरे Pinterest पर आपके follower बढ़ने लगेंगें, और फिर आप उपर बताये गए तरीकों की मदद से Pinterest से पैसे कमा सकते हैं.


इस लेख में इतना ही, उम्मीद करते हैं कि आपको यह blog पोस्ट पसंद आया होगा. यदि इस आर्टिकल से लेकर आपके कोई भी डाउट हैं तो आप बेझिझक हमें comment box में पूछ सकते हैं हम जल्दी ही आपके सवालों का जवाब देने की कोशिस करेंगें. और अंत में आपसे निवेदन करेंगें कि इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर भी करें जिससे अन्य लोग भी Pinterest से पैसे कमा पायेंगें.


लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ