दोस्तों आज के इस लेख में हम जानेंगें Quora से पैसे कैसे कमाये. Quora पर आप सवाल – जवाब करने के साथ कई तरीकों से पैसे भी कमा सकते हैं. लेकिन ज्यादातर लोगों को Quora से पैसे कमाने की सही जानकारी नहीं होती है इसलिए वह Quora का उपयोग ज्यादा नहीं करते हैं.
वहीँ दूसरी ओर जिन लोगों को Quora से पैसे कमाने के आसान तरीकों के बारे में पता होता है वे Quora से महीने के आसानी से $1000 तक कमा लेते हैं.
अगर आप भी Quora का सही उपयोग करके पैसे कमाना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए ही है, इस लेख में हमने आपको Quora से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि इस लेख को पढने और इसमें बताये गए तरीकों को फॉलो करने के बाद आप भी Quora से पैसे कमा पायेंगें.
तो चलिए दोस्तों आपका ज्यादा समय न लेते हुए शुरू करते हैं आज का यह लेख और जानते हैं Quora से पैसे कैसे कमाये जाते हैं.
▶️Quora क्या है?
➡️Quora एक सवाल – जवाब करने वाला ऑनलाइन platform है जहाँ पर रोजाना कई सारी केटेगरी से सम्बंधित ढेर सारे सवाल पूछे जाते हैं और उनके जवाब दिए जाते हैं. Quora पर कोई भी यूजर अपना अकाउंट बनाकर सवाल जवाब कर सकता है. साथ ही आप अन्य social media की तरह ही Quora पर कोई पोस्ट भी कर सकता हैं.
Quora पर किसी सवाल के जवाब में आप लिंक, इमेज, विडियो, GIF भी add कर सकते हैं. यहाँ पर लोग जवाब को अपवोट, डाउनवोट, कमेंट, शेयर भी कर सकते हैं.
▶️Quora से पैसे कैसे कमायें?
➡️अब आते हैं अपने लेख के मुख्य पॉइंट पर और जानते हैं Quora से पैसे कैसे कमाये. जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया Quora पर आप सवाल जवाब करने के साथ अनेक तरीकों से पैसे भी कमा सकते हैं. Quora पर पैसे कमाने के लिए आपको इसमें एक अकाउंट बनाना पड़ता है, जो कि आप बहुत आसानी से अपनी Gmail ID के द्वारा बना सकते हैं.
अकाउंट बनाने के बाद आप अपने Interest के अनुसार टॉपिक को सेलेक्ट करके सवाल – जवाब करके पैसे कमा सकते हैं. यहाँ हमने आपको Quora पर पैसे कमाने के 7 सबसे बेस्ट तरीकों के बारे में बताया है.
▶️#1. Quora Space से पैसे कमायें
➡️जिस प्रकार से आप Facebook में कोई ग्रुप बनाकर लोगों को जोड़ सकते हैं ठीक उसी प्रकार से Quora पर भी ग्रुप बना सकते हैं जिसे कि Quora Space के नाम से जाना जाता है. Quora ने साल 2018 में Quora Space को लांच किया था.
आप Quora पर किसी भी टॉपिक से सम्बंधित एक स्पेस यानि ग्रुप बना सकते हैं, और उसमें नियमित रूप से पोस्ट पब्लिश कर सकते हैं. जब आपके स्पेस में फॉलोवर बढेंगें तो Earninng का Tab आपके Quora Space में ओपन हो जायेगा. इसके बाद जब आपके 10 डॉलर कम्पलीट हो जाते हैं तो आप उन्हें अपने बैंक अकाउंट में withdrawal कर सकते हैं,
▶️#2. Quora Partner Program से पैसे कमायें
➡️Quora ने साल 2018 में ही Quora Partner Program को लांच किया जिसके द्वारा Quora पर नियमित रूप से एक्टिव रहने वाले यूजर पैसे कमा सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें Quora पर आपको कहीं पर भी Partner Program का विकल्प नहीं मिलेगा. जब आप Partner Program में जुड़ने के लिए eligible हो जाते हैं तो Quora खुद ही आपको पार्टनर प्रोग्राम से जुड़ने के लिए Invitation mail भेजता है.
Quora Partner Program से जुड़ने के लिए आपको नियमित रूप से Quora पर एक्टिव रहना पड़ेगा और वहाँ पर सवाल पूछने होंगें तथा सवालों के जवाब देने होंगें. जब आपके सवाल जवाब पर 1 लाख से अधिक Views हो जाते हैं और साथ ही अच्छा engagement रहता है तो Quora आपको पार्टनर प्रोग्राम से जुड़ने के लिए मेल करता है.
Quora Partner Program से जुड़ने के बाद Quora पर जो भी Ads चलती हैं उससे जो भी कमाई होती है उसका कुछ प्रतिशत Quora आपको देता है, जो कि आपको PayPal Account के माध्यम से प्राप्त होता है.
पर यहाँ पर आप ध्यान दें कि ऐसा जरुरी नहीं है 1 लाख Views आने पर Quora आपको अपने पार्टनर प्रोग्राम में Invite करेगा ही करेगा. बस आपको अच्छे से काम करना है Quora खुद ही आपको invite करेगा, और फिर आप भी Quora Partner Program से पैसे कमा पायेंगें.
▶️#3. Affiliate Marketing करके Quora से पैसे कमायें
➡️अगर आप इन्टरनेट पर ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में सर्च करते हैं तो आपने कभी ना कभी Affiliate Marketing का नाम जरुर सुना होगा.
अगर आप affiliate marketing के बारे में नहीं जानते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दूँ, यह एक ऐसी मार्केटिंग तकनीक है जिसमें आपको अन्य कंपनियों के प्रोडक्ट को प्रमोट करना होता है और प्रत्येक बिक्री पर आपको कुछ कमीशन मिलता है.
affiliate marketing करने के लिए सबसे पहले आपको कंपनियों के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना पड़ता है और फिर आपको यहाँ पर एक यूनिक लिंक मिलती है जिसे कि एफिलिएट लिंक कहते हैं. आपको इस यूनिक लिंक की मदद से प्रोडक्ट को प्रमोट करना पड़ता है. जब कोई यूजर आपकी लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदता है तो इसका कुछ प्रतिशत कमीशन आपको मिलता है.
Quora एफिलिएट लिंक प्रमोट करने का एक बढ़िया माध्यम है. आपने जिस भी प्रोडक्ट का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन किया है उससे related प्रश्नों के answer Quora पर करें. साथ ही आपको अपनी एफिलिएट लिंक भी देनी है. अगर आपका एफिलिएट ब्लॉग है तो आप अपने ब्लॉग पोस्ट का लिंक भी दे सकते हैं.जब भी कोई यूजर आपकी इस लिंक से सामान खरीदता है तो आपको कुछ प्रतिशत कमीशन कंपनी की ओर से मिलता है.
उदाहरण के लिए आप Amazon Affiliate Program को ज्वाइन करके Samsung Galaxy M53 5G फोन को प्रमोट कर रहे हैं. तो आप Quora पर Samsung Galaxy M53 5G स्मार्टफोन से Related सवालों का जवाब दे सकते हैं. आपको जवाब में अपनी affiliate लिंक भी देनी है.
इससे जब भी कोई यूजर आपकी लिंक से फोन खरीदेगा तो आपको कुछ प्रतिशत कमीशन मिलेगा. आपको किस प्रोडक्ट पर कितना कमीशन मिलेगा यह पहले से ही निर्धारित होता है, जिसे आप एफिलिएट प्रोग्राम के डैशबोर्ड पर देख सकते हैं. तो इस प्रकार से आप Quora पर affiliate marketing करके पैसे कमा सकते हैं.
▶️#4. अपने प्रोडक्ट बेचकर Quora से पैसे कमायें
➡️अगर आपके पास कोई डिजिटल या फिजिकल प्रोडक्ट है तो Quora के द्वारा आप प्रोडक्ट की बिक्री को बढ़ा सकते हैं. आप अपने प्रोडक्ट से Related सवालों का जवाब दें और अंत में अपने प्रोडक्ट को लेने का Suggection लोगों को दें. चूँकि Quora पर लोग बहुत प्रकार के सवाल पूछते हैं इसलिए इससे आपको लोगों की समस्या का पता भी चलेगा और आपकी बिक्री भी बढ़ेगी.
▶️#5. Quora के द्वारा अपनी सर्विस बेचकर पैसे कमायें
➡️अगर आप कोई भी सर्विस देते हैं जैसे कंटेंट राइटिंग, वेबसाइट डिजाइनिंग, ग्राफ़िक डिजाइनिंग इत्यादि की तो आप Quora के द्वारा अपने लिए अधिक क्लाइंट प्राप्त कर सकते हैं.
इसके लिए पहले आपको Quora पर अपनी सर्विस से सम्बंधित एक प्रोफेशनल account बनाना होगा. फिर जो भी सर्विस आप देते हैं उससे related जो भी सवाल लोग पूछते हैं उनका जवाब दे सकते हैं और जवाब के अंत में अपनी सर्विस के बारे में भी बताकर अपना Contact Detail दे सकते हैं.
इससे अगर किसी यूजर को वह सर्विस चाहिए होगी तो वह आपके Contact करेगा, और जब आप यूजर का काम कम्पलीट कर लेंगें तो वह आपको पेमेंट कर देगा.
▶️#6. Quora से blog traffic बढाकर पैसे कमायें
➡️अगर आप एक Blogger हैं तो Quora आपके लिए एक वरदान की तरह है जहाँ से आप अपने blog का traffic बढ़ा सकते हैं. आपको पता ही होगा Blogging से पैसे कमाने के लिए blog पर traffic होना बहुत जरुरी है. Blog पर Organic Traffic लाने के लिए SEO करना पड़ता है जिसमें कम से कम 6 महीने से लेकर 1 साल का वक्त लग जाता है.
लेकिन आप Quora के द्वारा Instant अपने blog पर traffic ला सकते हैं और अपने blog की कमाई को Boost कर सकते हैं. Quora से blog पर traffic लाने के लिए आपको Quora पर अपने Niche से Related सवालों का जवाब देना है और साथ ही अपने relevant पोस्ट की लिंक भी add करनी है.
जब यूजर सवाल का जवाब पढेंगें तो वह लिंक पर क्लिक करके blog को भी विजिट करेंगें इससे आपका blog का traffic बढेगा. लेकिन आपको एक बात का ध्यान देना है कि बहुत सारे लिंक नहीं देने हैं क्योंकि इसे Quora स्पैम मानकर आपके अकाउंट को block कर सकता है, आप लिमिट में ही लिंक add करें.
▶️#7 . Quora पर Advertisement करके अपने बिज़नस को प्रमोट करें
➡️अगर आप कोई बिज़नस करते हैं तो Quora पर आपको अपने बिज़नस को प्रमोट करने की सुविधा भी मिलती है. जिस प्रकार आप Google Ads या Facebook Ads के द्वारा गूगल और फेसबुक पर अपने बिज़नस को प्रमोट करते हैं उसी प्रकार से Quora पर विज्ञापन चलाकर अपने बिज़नस को प्रमोट कर सकते हैं और अपने targeted ऑडियंस तक पहुँच सकते हैं. फेसबुक और गूगल की भांति ही Quora पर Advertisement करने के लिए आपको Quora को पैसे देने पड़ते हैं.
▶️निष्कर्ष,
➡️उम्मीद करते हैं दोस्तों आप इस लेख को पढ़कर समझ गए होंगें कि Quora Se Paise Kaise Kamaye और आप किन तरीकों के द्वारा Quora से पैसे कमा सकते हैं. आप भी आज से ही Quora पर सही तरीके से काम करना शुरू कर सकते हैं और कुछ समय बाद अच्छी कमाई कर सकते हैं.
इस लेख में इतना ही, आशा करते हैं आपको यह लेख पसंद आया होगा और इससे आपको कुछ सीखने को मिला होगा. आप इस जानकारी को social media पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें और उन्हें भी Quora से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बतायें.
लेख को अंत तक पढने के लिए आप सब का धन्यवाद||
0 टिप्पणियाँ