Header Ads Widget

Blog Website को monetize करने के 5 तरीके हिन्दी में

अपने ब्लॉग वेबसाइट को monetize करना हर एक ब्लॉगर का सपना होता है, और कई ब्लॉगर बस यही सोचते हैं कि, बस उनका blog वेबसाइट Adsense के द्वारा ही monetize किया जा सकता है और उसके सिवाय कोई और रास्ता नहीं है, 


लेकिन हम आपको इस article के अंदर ब्लॉग वेबसाइट को monetize करने के 5 तरीके बताएंगे जिसकी मदद से आप अपने website को कई तरीके से monetize कर सकते हो,


आज के समय में blogger की संख्या काफी तेजी से बढ़ती जा रही है लेकिन 100 में से 60 ब्लॉगर ऐसे होते हैं जो दो या तीन महीना काम करते हैं और फिर blog छोड़कर चले जाते हैं 


ऐसे में उनकी वेबसाइट कभी भी monetize नहीं हो सकती, ब्लॉगिंग वेबसाइट मैं आपको लगातार काम करना पड़ेगा, तभी आपको अपनी वेबसाइट से रिजल्ट देखने के लिए मिल सकता है। 


▶️Blog Website को monetize करने के 5 आसान तरीके


1.Google AdSense से ब्लॉग वेबसाइट को monetize करे

2 .Media. net से ब्लॉग वेबसाइट को monetize करे

3. Affiliate Website से ब्लॉग वेबसाइट को monetize करे

4.Goggle adx  से ब्लॉग वेबसाइट को monetize करे

5.Other network से ब्लॉग वेबसाइट को monetize करे


ब्लॉग वेबसाइट को monetize करने के 5 तरीके नहीं बल्कि बहुत ज्यादा है लेकिन हम इस लेख के जरिए आपको 5 तरीके के बारे में बताने वाले है जो आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होगा, 


इन 5 तरीकों का उपयोग करके आप अपनी वेबसाइट को बहुत आसानी से monetize कर सकते हो, लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप की वेबसाइट पर ट्राफिक आनी चाहिए, तभी जाकर आप अपनी वेबसाइट से पैसे कमा सकते हो.



1.Google AdSense से ब्लॉग वेबसाइट को monetize करे


Google AdSense एक ऐसा प्रकार है जिसके जरिए आज के टाइम पर ज्यादातर blogger अपने ब्लॉग वेबसाइट को मोनेटाइज करते हैं, 


गूगल adsense से मोनेटाइज करने के लिए आपको google adsense के कुछ नियमों का पालन करना होगा, इसके बाद आपको google adsense अप्रूवल दे सकता है, चलिए जानते हैं कि आप किस तरह से google adsense में अपने साइट को apply करके मोनेटाइजेशन कर सकते हो। 


1.Google AdSense से मोनेटाइजेशन लेने के लिए आपको google adsense का खाता बनाना होगा, google adsense के इंटरफेस में आपको कोने में home वर्ल्ड के बगल में three dot का फीचर्स दिखाई देगा,



2. जैसे ही आप उस पर click करते हो तो आपको बहुत सारे विकल्प देखने के लिए मिल जाएंगे, जिसमें से आपको click करना है site option के ऊपर, और अपने वेबसाइट को उसमें ऐड कर दे,



3.यह सब करने के बाद आप ads setting के ऊपर चले जाएंगे, अगर आपने पहले से ही google adsense में अपनी वेबसाइट के लिंक को डाल दिया, तो google adsense आपकी वेबसाइट को scan करके आपको बतायेगा कि आप की Website पर कितने ads चल सकते  है,



4.इसके बाद आपको verify site ownership के ऊपर click करके अपने वेबसाइट को verify कर लेना है अगर आपकी साइट पर कोई भी गलत activity की गई होगी तो 10 दिन के बाद google adsense की तरफ से आपको एक error दिखाई देगा,जो की होगा we found policy violations, low values Content का errors मीलेगा, 


इस तरीके से आप अपने ब्लॉग वेबसाइट को आसानी से google adsense के जरिए मोनेटाइज कर सकते हो.


2 .Media. net से ब्लॉग वेबसाइट को monetize करे


आज के नए ब्लॉगर को बस यही पता है कि वह google adsense के जरिए ही अपने वेबसाइट को monetize कर सकते हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि google adsense के अलावा भी,ऐसी कई सारी कंपनियां है जो उनके वेबसाइट को monetize करके उन्हें पैसा दे सकती है, 


Media.net भी एक ऐसी कंपनी है जिसके जरिए आप अपने ब्लॉग साइट को monetize कर सकते हो,


Goggle adsense से मोनेटाइज करने में नए blogger को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है क्योंकि वह शुरुआत में कुछ ऐसी गड़बड़ कर देते हैं जो की google adsense के नियम तोड़ते है इस वजह से उन्हें ज्यादा दिक्कत होती है,



Media. net भी एक ads नेटवर्क कंपनी है, यह आपके ब्लॉग के monetize होने पर पैसा देगा लेकिन सबसे बड़ा घाटा यह है कि, यह आपको google adsense के सामने कम पैसा देता है, Media. net पर अप्रूवल लेने के लिए आपको इसमें google adsense की तरह apply करना होगा। 


लेकिन अगर आप website के जरिए ज्यादा पैसा कमाना चाहते हो तो आप google adsense का ही अप्रूवल लेना, अगर आपको अप्रूवल लेना आता है और उसके सारे नियम  आपको पता है तो आपके लिए google adsense को ही apply करना‌ अच्छा विकल्प है। 


3. Affiliate Website से ब्लॉग वेबसाइट को monetize करे


Affiliate Website को monetize करके भी आप लाखों रुपए कमा सकते हो आज के समय पर आप फ्लैट मार्केटिंग काफी तेजी से चला है,


Affiliate Website एक ऐसी वेबसाइट होती है जिसके अंतर्गत आप दूसरे कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में लिखते हैं, और उनके link को अपने लेख में डालते है, 


अगर कोई भी user आपके लेख को पढकर उस link पर क्लिक करके उसे प्रोडक्ट को खरीदता है, तो उसके बदले आपको एक commission मिलेगा,


Affiliate से आप hostinger को भी sell कर सकते हैं, जो आपको 80% का commission देता है, इसी के साथ और भी ऐसे वेबसाइट है जो उनके product को बेचने पर आपको अच्छा खासा commission देता है, इसके सिवाय आपकी वेबसाइट पर आने वाले ट्राफिक से भी आप पैसा कमा सकते हैं। 


4.Goggle adx  से ब्लॉग वेबसाइट को monetize करे


जब आप अपने वेबसाइट के ऊपर goggle adsense monetize करवा लेते हो, उसके बाद आप गूगल के एक और नेटवर्क Goggle adx पर approval ले सकते हो, Goggle adx मैं approval लेने के लिए आपके वेबसाइट पर लाखों का ट्राफिक होना चाहिए तभी जाकर आप को Goggle adx पर approval मिल सकता है,


Goggle adx  goggle adsense से भी काफी बेहतर है Goggle adx में आपको बहुत अच्छी सर्विस देखने के लिए मिलती है इसके अंदर आपको बहुत सारी कंपनी देखने के लिए मिलेंगी जो आपको अच्छा खासा पैसा देंगे blog के ऊपर, Goggle adx  का approve आसानी से किसी को भी नहीं मिलता,


इसके लिए आपको हरदिन तीन से चार साल तक अपनी वेबसाइट पर काम करना पड़ता है,और आपकी वेबसाइट पर एक लाख का ट्राफिक होना चाहिए तभी आप adx से अपनी वेबसाइट को upload कर सकते हो,



लेकिन अगर आप एक new  blogger है तो, आपको goggle adsense का approve लेना चाहिए, इसके जरिए भी आप लाखों रुपए earn कर सकते हो.


 

5.Other network से ब्लॉग वेबसाइट को monetize करे


Goggle adsense और good adx के सिवाय भी बहुत सारे ऐसे नेटवर्क है जो आपके blog वेबसाइट को monetize करके पैसे दे सकते हैं, adsense में आपकी वेबसाइट पर जब तक 100 dollar नहीं होता तब तक आप उसे withdraw नहीं कर सकते हो, लेकिन दूसरे ads नेटवर्क में ऐसा नहीं है उसमें जितना पैसा आप earn करोगे उतना पैसा आप withdraw कर सकते हो, 

ऐसे कुछ ads नेटवर्क नीचे दिए गए हैं ⬇️


⏩Monetag

Monetag एक ऐसा नेटवर्क है जो ब्लॉग के वेबसाइट को monetize करता है, इसके अंदर से आप कम से कम 5 dollar तक का withdraw कर पाओगे, Monetag नेटवर्क से अगर आप अपने वेबसाइट को monetize करवाते हो तो आपकी वेबसाइट पर बहुत सारे ads आने लगेंगे, google adsense के मुकाबले, लेकिन अगर आप लंबे समय तक काम करना चाहते हो तो Monetag नेटवर्क आपके लिए अच्छा विकल्प नहीं है इस लिए आपको adsense की ओर जाना चाहिए। 


⏩PopAds

PopAds भी एक बहुत अच्छा नेटवर्क हो सकता है जिसके जरिए आप अपने ब्लॉग की साइट को monetize कर के, उसके ऊपर ads चला सकते हो और पैसा भी कमा सकते हो, PopAds मैं आप कम से कम 5 dollar तक का payment निकाल सकते है, इस नेटवर्क को अपने वेबसाइट पर apply करने से आपकी वेबसाइट के पर ऐसे ऐड आएंगे जिसे लोग को देखना पसंद नहीं आता है, और बाद में अपनी वेबसाइट को monetize करने के लिए Goggle adsense को ही पसंद करते हैं, 


⏩RevenueHits

RevenueHits भी काफी अच्छा ads नेटवर्क है इसके उपयोग करके भी आप अपने ब्लॉग वेबसाइट को आसानी से monetize करवा सकते हो इसके अंदर आप कम से कम 20 dollar तक का payment withdraw कर सकते हो, इस नेटवर्क को अपनी साइट पर apply करने से आपको ads भी अच्छे दिखाई देंगे साथ ही साथ ये नेटवर्क आपको इंप्रेशन पर भी अच्छा पैसा देता है इस वजह से ये नेटवर्क बहुत अच्छा है,


Goggle adsense गूगल द्वारा बनाई गई company है, जिसकी वजह से इसमें आपको काफी अच्छे ads देखने के लिए मिल जाते हैं, जो आपकी वेबसाइट के लिए बहुत ज्यादा अच्छा होता है, लेकिन अगर आप दूसरे नेटवर्क से अपने वेबसाइट को monetize करवाते हो तो, आपकी वेबसाइट पर ऐसे ads दिखाई देंगे, जिससे आपके user आपकी वेबसाइट को छोड़कर चले जाएंगे, और आपकी वेबसाइट का ट्राफिक हमेशा down रहेगा, इसलिए ज्यादातर blogger Goggle adsense से ही approval करवाते हैं|

 


▶️आखरी शब्द

इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आपको समझ में आ गया होगा कि आपके लिए कौन सा नेटवर्क अच्छा है, इन पांचो तरीके से आप अपने वेबसाइट को monetize करवा सकते हो, लेकिन एक बात का खास ध्यान रखना बिना ट्राफिक के आप कभी भी वेबसाइट से पैसा कमा नहीं सकते, पैसा कमाने के लिए आपके साइट पर ट्राफिक होना चाहिए.


लेख को अंत तक पढने के लिए आप सब का धन्यवाद।। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ