Hello दोस्तों, एक बार फिर से स्वागत करता हूँ आपका अपने blog skill4hindi के एक नए blog पोस्ट में जिसमें हम जानने वाले हैं कि घर बैठे online Amazon से पैसे कैसे कमायें.
Amazon दुनियाभर में एक प्रसिद्ध और लोकप्रिय e-commerce वेबसाइट है जहाँ से हर दिन लाखों – करोड़ों लोग online सामान order करते हैं. Amazon शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपनी तेज – तर्रार delivery के लिए जानी जाती है, Amazon आज लोगों के बीच अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है.
Amazon अपनी प्रख्यात कस्टमर सेवा के कारण हर व्यक्ति उस पर भरोसा करता है, इसलिए वह बिना संकोच के Amazon से online order करता है. Amazon कंपनी के मालिक Jeff Bezos दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की सूची में शामिल हैं.
Amazon से आप सामान ओर्डर करने के अलावा online काम करके पैसे कमा सकते हैं, amazon उपयोगकर्ताओं को online पैसे कमाने के कई अवसर प्रदान करता है. अमेज़न से पैसे कमाने के बारे में जानने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें.
वैसे Amazon से पैसे कमाने के अनेक सारे तरीके हैं, लेकिन हमने इस लेख में आपको केवल online तरीकों के बारे में बताया है. आप ऑफलाइन अपनी योग्यता के अनुसार Amazon में नौकरी करके भी पैसे कमा सकते हैं. Amazon में डिलीवरी बॉय से लेकर इंजिनियर सभी के लिए जॉब उपलब्ध है.
तो चलिए इधर – उधार की बातें किये बिना सीधे आते हैं अपने मुद्दे पर और जानते हैं online Amazon से पैसे कैसे कमाये।
#1 – Amazon Affiliate Program से प्रोडक्ट प्रमोट करके
अगर आप Amazon से घर बैठे online काम करके लाखों रुपया कमाना चाहते हैं तो Amazon Affiliate Program आपके लिए सबसे बेस्ट है. Amazon Associate से पैसे कमाने के लिए आपको किसी प्रकार के प्रोडक्ट की जरूरत नहीं है, इसके लिए आपको केवल एक कंप्यूटर या mobile तथा इन्टरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होगी.
Amazon Affiliate Program के बारे में जानने से पहले आपको यह पता होना आवश्यक है कि affiliate मार्केटिंग क्या होती है. affiliate मार्केटिंग ऐसी मार्केटिंग होती है जिसमें आप अन्य कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं और प्रत्येक बिक्री पर आपको कंपनी की तरफ से कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है.
affiliate मार्केटिंग करने के लिए पहले आपको affiliate प्रोग्राम को ज्वाइन करना होता है और फिर अपने Niche से Related affiliate प्रोडक्ट को किसी भी डिजिटल platform जैसे Blog, YouTube चैनल, social media आदि पर एक यूनिक affiliate लिंक से प्रमोट करना होता है.
जब कोई भी यूजर आपकी affiliate लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है. दुनियाभर में अनेक सारे affiliate प्रोग्राम है, लेकिन सबसे भरोसेमंद affiliate प्रोग्राम Amazon का है.क्योंकि लोग Amazon पर भरोसा करते हैं इसलिए इसमें कन्वर्शन भी अच्छा रहता है.
Amazon के प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए पहले आप अपना एक blog, YouTube चैनल या social media पर प्रोफेशनल account बनायें और फिर Amazon Affiliate Program को ज्वाइन करके अपने Niche से Related प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसे कमायें.
Amazon Affiliate Program ज्वाइन कैसे करें
#2 – Amazon Seller बनकर
अगर आपके पास कोई प्रोडक्ट है जिसे आप online बेचना चाहते हैं तो Amazon Seller प्रोग्राम की मदद से आप अपने प्रोडक्ट को Amazon के द्वारा बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. आप जानते ही हैं Amazon एक e-commerce platform है जहाँ से प्रतिदिन करोड़ों लोग कुछ ना कुछ समान ओर्डर करते हैं, और Amazon एक भरोसेमंद platform है.
ऐसे में आप Amazon Seller बनकर अपने प्रोडक्ट को Amazon पर लिस्ट कर सकते हैं, और Amazon आपके प्रोडक्ट को आपकी targeted ऑडियंस तक पहुंचाएगा जिससे प्रोडक्ट बिक्री बढ़ेगी और आपको फायदा होगा.
Amazon Seller बनने के लिए पहले आपको Amazon Seller Center में अपना account बनाना होता है जिसमें कि आपको मात्र 15 से 20 मिनट लगेंगे. जब आपका account सफलतापूर्वक बन जाता है तो आप अपने प्रोडक्ट को Amazon पर लिस्ट करवा सकते हैं.
प्रत्येक बिक्री का Amazon कुछ प्रतिशत कमीशन रखता है और बाकि का पैसा Seller को दे देता है. Amazon पर अपना समान बेचने के लिए आप इस लेख को पढ़ सकते हैं – Amazon Seller कैसे बनें.
#3 – Amazon FBA प्रोग्राम से पैसे कमायें
Amazon FBA यानि Fulfillment by Amazon भी Amazon Seller की तरह Amazon का एक Selling प्रोग्राम है जिसकी मदद से प्रोडक्ट ओनर अपने प्रोडक्ट को Amazon पर बेचने के लिए लिस्ट करवा सकता है. लेकिन आपको बता दें Amazon Seller और FBA में बहुत बड़ा अंतर है, चलिए जानते है क्या है वह अंतर.
Amazon Seller में आपको अपने प्रोडक्ट को Amazon पर लिस्ट करवाना होता है और जब कोई ओर्डर आता है तो packing और shipping भी खुद ही करनी पड़ती है. यानि प्रोडक्ट के ओर्डर से लेकर डिलीवर तक का सारा काम आपको खुद देखना पड़ता है.
लेकिन Amazon FBA ठीक इसके विपरीत है, इसमें आपको अपने प्रोडक्ट को केवल Amazon के वेयरहाउस में रखवाना पड़ता है इसके बाद बाकी का सारा काम Amazon आपके Behalf पर खुद से ही करता है, जैसे प्रोडक्ट की पैकिंग, डिस्पैच, डिलीवरी, कस्टमर सपोर्ट, प्रोडक्ट के return हो जाने पर सब काम आदि.
Amazon FBA की मदद से सेलर को बहुत ज्यादा फायदा मिलता है, क्योंकि Amazon पूरी कोशिस करता है कि सेलर का प्रोडक्ट ज्यादा से ज्यादा बिके और सेलर को ज्यादा लाभ मिले. Amazon Seller की तुलना में FBA प्रोग्राम से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.
Amazon FBA, Amazon की एक प्राइम सर्विस है इसके लिए आपके पास पहले से ही एक सेलर account होना चाहिए. आप सेलर account को FBA में अपग्रेड कर सकते हैं.
#4 – Amazon Kindle पर किताबें बेचकर
Amazon Kindle एक ऐसा platform है जहाँ पर कोई कवि या लेखक अपनी रचना को प्रकाशित कर सकते है. अगर आपको भी लिखने का शौक है या फिर आप किसी भी विषय पर लोगों को अच्छे से समझा सकते हैं तो आप उस विषय पर एक पुस्तक लिखकर Amazon Kindle पर बेचकर पैसे कमा सकते हैं.
आप अपने अनुसार पुस्तक की कीमत को निर्धारित कर सकते हैं. आप फिजिकल बुक के साथ e-book और ऑडियो बुक भी Kindle पर बेच सकते हैं.
Amazon Kindle पर अपनी पुस्तक बेचने के लिए सबसे पहले आपको Amazon Kindle प्रोग्राम को ज्वाइन करना होता है और फिर आप अपनी पुस्तक को लिस्ट कर सकते हैं. पुस्तक को लिस्ट करने के बाद Amazon आपकी पुस्तक को आपके ऑडियंस तक पहुंचाता है, और प्रत्येक बिक्री पर आपको 80 प्रतिशत कमीशन देता है. Amazon Kindle पर पैसे कमाने के साथ लेखक लोकप्रियता भी हासिल करते हैं.
#5 – Amazon Influencer प्रोग्राम से पैसे कमायें
अगर आप एक social media Influencer है तो आप Amazon Influencer Program से भी पैसे कमा सकते हैं. Influencer बनने के लिए पहले आपको किसी भी एक social media platform जैसे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, YouTube आदि पर नियमित रूप से कंटेंट शेयर करके अपने Follower की संख्या बढ़नी होगी.
जब आपके किसी एक platform पर अच्छे – खासे फॉलोवर हो जायेंगें तो आपको Amazon Influencer प्रोग्राम के लिए Qualify करना होता है.
जब Amazon Influencer प्रोग्राम में आपका account सफलतापूर्वक Qualify हो जाता है तो आप Amazon पर अपना खुद का एक स्टोर बना सकते हैं, और उसमें अपने मतलब के प्रोडक्ट को add कर सकते हैं. स्टोर बनाने के बाद आपको अपने social media Bio में अपने स्टोर का लिंक add कर लेना.
इसके बाद आपको उन प्रोडक्ट का Review अपने social media account पर देना होता है जिन्हें आपने अपने स्टोर में add किया है, और अगर आपका कोई फॉलोवर आपके स्टोर से प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको कमीशन मिलता है, इस तरह से आप Amazon Influencer से पैसे कमा सकते हैं.
Amazon Influencer प्रोग्राम Amazon Affiliate का एक Next Level है. Amazon Affiliate में आपको हर एक प्रोडक्ट की लिंक शेयर करनी होती है लेकिन Amazon Influencer में आपको केवल अपने स्टोर का लिंक शेयर करना होता है. इसके अलावा Amazon Influencer पर कमीशन भी ज्यादा मिलता है.
#6 – Amazon Merch पर अपनी कला बेचें
अगर आपके अन्दर कोई भी कला है जैसे पेंटिंग, कढाई, नयी चीजें बनाना इत्यादि तो आप Merch by Amazon प्रोग्राम के द्वारा Amazon पर अपनी कला को दुनियाभर में बेचकर पैसे कमा सकते हैं. Amazon Merch कलाकर को एक अलग पहचान देती है.
Amazon Merch प्रोग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको बस क्रिएटिव बनने की जरूरत है. आपके प्रोडक्ट की पैकिंग, शिपिंग, डिलीवरी इत्यादि की जिमेदारी Amazon खुद लेता है. आपको Amazon Merch प्रोग्राम में अपना account बनाना है और फिर अपने आर्टवर्क को अपलोड करना है. इस प्रकार आप अपनी कला का प्रदर्शन करके भी Amazon से पैसे कमा सकते हैं.
#7 – Amazon Mechanical Turk पर काम करके
Amazon Mechanical Turk या m-Turk अमेज़न का एक फ्रीलांसिंग प्रोग्राम है जिसमें आप छोटे – बड़े business के लिए छोटे – मोटे काम करके पैसे कमा सकते हैं. m-Turk पर अन्य freelancing वेबसाइटों की तरह कोई High Skill वाले काम नहीं मिलते हैं यहाँ पर आपको छोटे – मोटे काम ही मिलेंगे जैसे duplicate प्रोडक्ट का पता लगाना, online सर्वे करना, बिल निकालना आदि.
m-Turk पर काम प्राप्त करने के लिए पहले आपको m-Turk की ऑफिसियल वेबसाइट में As a Worker अपना account बनाना होता है और फिर आप अपनी योग्यता और skill के आधार पर काम प्राप्त कर सकते हैं. घर बैठे Amazon से पैसे कमाने का m-Turk भी एक अच्छा विकल्प है.
#8 – Amazon Flex से प्रोडक्ट की डिलीवरी करके
अगर आपके पास खुद का वाहन तथा ड्राइविंग लाइसेंस है तो आप Amazon Flex से भी अच्छी कमाई कर सकते हैं. यदि आपने पहली बार Amazon Flex का नाम सुना है तो आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि आखिर Amazon Flex से पैसे कैसे कमायें, चलिए बताते हैं.
Amazon Flex एक ऐसा प्रोग्राम है जिसके तहत Amazon लोगों को प्रोडक्ट को समय पर अपने ग्राहक के एड्रेस पर पहुंचाने की जिम्मेदारी देता है. इस प्रोग्राम में आपको per hour के हिसाब से पैसे मिलते हैं. आप अपनी सुविधा के अनुसार पार्ट टाइम या फुल टाइम में यह काम कर करते हैं.
Amazon Flex से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Amazon Flex की एप्लीकेशन को अपने mobile में इनस्टॉल करना होगा, और उसके बाद ऐप में अपनी Detail भरकर आवेदन करना होता है. इसके बाद Amazon आपके एप्लीकेशन फॉर्म को देखता है और अगर आपका फॉर्म Accept कर लिया जाता है तो आप Amazon पर डिलीवरी कर सकते हैं.
#9 – Amazon Business पर अपने B2B Bussiness को प्रमोट करें
अगर आप Business to Business (B2B) business करते हैं तो आप Amazon Business platform के द्वारा ज्यादा क्लाइंट प्राप्त कर सकते हैं. B2B का मतलब होता है ऐसा business जिसमें आपके ग्राहक कोई दूसरी कंपनियां या बिज़नस है. इस प्रोग्राम के द्वारा आप विदेशी कंपनियों को भी अपना प्रोडक्ट बेच सकते हैं
Amazon Business से पैसे कमाने के लिए पहले आपको इसमें अपना account बनाना पड़ता है और फिर अपने लिए क्लाइंट की खोज करनी होती हैं. इस प्रोग्राम में आप बेहद कम रूपये में ads चलाकर अपने कस्टमर तक पहुँच सकते हैं.
#10 – Amazon Pay से पैसे कमायें
आप Amazon Pay के द्वारा भी Amazon से online पैसे कमा सकते हैं. हालाँकि अन्य तरीकों की तुलना में आप Amazon Pay से ज्यादा पैसे नहीं कमा सकते हैं, लेकिन आप अपने रोजाना के जेब खर्चे जितना पैसे कमा सकते हैं. चलिए पहले जान लेते हैं आखिर यह Amazon Pay क्या है?
Amazon Pay Google Pay, PhonePe की भांति एक डिजिटल पेमेंट सर्विस है जिसके द्वारा आप विभिन्न प्रकार के online पेमेंट कर सकते हैं जैसे कि बैंक ट्रान्सफर, QR Code, UPI पेमेंट, बिलों का भुगतान, रिचार्ज इत्यादि.
जब आप Amazon Pay के द्वारा online पेमेंट करते हैं तो आपको कुछ cash back मिलता है, इसके साथ आप Amazon Pay के Refer and Earn प्रोग्राम से भी पैसे कमा सकते हैं और कमाये गए पैसों को अपने बैंक account में ट्रान्सफर कर सकते हैं.
अंतिम शब्द:
Amazon से online पैसे कमाने के तरीके
अगर आप भी online कम करके पैसा कमाना चाहते हैं तो लेख में बताये गए Amazon के प्रोग्राम को join करके पैसे कमा सकते हैं. हमने इस लेख में आपको Amazon से पैसे कमाने के 10 सबसे लोकप्रिय तरीकों के बारे में बताया है. इनमें से कुछ तरीके ऐसे हैं जिसकी मदद से आप लाखों रुपया महीना भी आसानी से कमा सकते हैं.
तो दोस्तों इस आर्टिकल में इतना ही, उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख Amazon से पैसे कैसे कमाये जरुर पसंद आया होगा, इस लेख को social media पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और उन्हें भी Amazon से online पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बतायें.
लेख को अंत तक पढने के लिए आप सब का धन्यवाद||
0 टिप्पणियाँ