Header Ads Widget

21 Best पैसे कमाने वाले App 2025 – कमाये 10 हजार से लेकर 1 लाख तक महीना

 अगर आपके पास एक smartphone है जिसमें कि इन्टरनेट है तो आप अपने mobile फोन की मदद से ही घर बैठे online पैसे कमा सकते हैं.


आज के टाइम में कई सारे ऐसी mobile application हैं जो यूजर को घर बैठे पैसे कमाने का मौक़ा देती हैं. इन app में आप छोटे task complete करके, गेम खेलकर आदि तरीकों से पैसे कमा सकते हैं.


अगर आप एक स्टूडेंट हैं, housewife हैं या फिर किसी job प्रोफेशन में अपने 1 से 2 घंटे इन app में काम करके online पैसे कमा सकते हैं. तो चलिए आपका ज्यादा समय ना लेते हुए शुरू करते हैं इस लेख को.



online आपको हजारों पैसे कमाने वाले app मिल जायेंगें, लेकिन सभी app जेन्युइन नहीं होती हैं. कई सारी application तो यूजर के साथ फ्रॉड कर देती है. जब यूजर app पर मेहनत करके पैसे कमा लेता है तो पैसे देने के टाइम पर ये app यूजर का account ही ब्लॉक कर देती हैं.


लेकिन यहाँ पर घबराने की कोई जरूरत नहीं हैं क्योंकि हमने इस लेख में आपके साथ केवल भरोसेमंद पैसे कमाने वाले application के बारे में बताया है. यहाँ बताई गयी हर एक application Trusted हैं जो अपने यूजर को समय पर पेमेंट कर देती है. इस लिस्ट में कुछ ऐसी application भी हैं जिनकी मदद से आप महीने के लाखों रूपये की कमाई कर सकते हैं, ओर कई app पर मनोरंजन करते हुए अपनी पॉकेट मनी निकाल सकते हैं.


यहाँ बताये गए सभी पैसे कमाने वाले App से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक smartphone, अच्छा इन्टरनेट connection और पेमेंट रिसीव करने के लिए बैंक account या Paytm Wallet होना चाहिए.


तो आइये अब बढ़ते हैं अपने लिस्ट की तरफ और जानते हैं सभी online पैसा कमाने वाले app के बारे में.


1. ySense – best पैसे कमाने वाला app

App Name ySense

Overall Rating 3.7 / 5 Star

Total Download 1 Million +

Minimum Payout $5

Withdrawal Option PayPal, Skrill,

                                                  Payoneer

ySense online पैसे कमाने के लिए एक पुरानी और भरोसेमंद application है जिसकी शुरुवात साल 2007 में Clixsense के रूप में हुई थी. यह app 2007 से ही अपने उपयोगकर्ताओं को पैसे कमाने के अवसर प्रदान कर रहा है. ySense में आप विभिन्न तरीकों से पैसे कमा सकते हैं जैसे कि app को अपने दोस्तों के साथ रेफर करे, सर्वे complete करके, छोटे टास्क को complete करके आदि.


ySense का उपयोग आप ब्राउज़र और mobile application दोनों तरीकों से कर सकते हैं. और फिर अपनी Gmail ID के द्वारा ySense में रजिस्टर करके online पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं. ySense में न्यूनतम पेआउट $5 का है जिसे कि आप Skrill के माध्यम से withdrawal कर सकते हैं.



2. GroMo

App Name GroMo

Overall Rating      4.3 / 5 Star

Total Download  1 Million+

Minimum Payout  No Minimum withdrawal limit

Withdrawal Option Bank Transfer


अगर आप online कुछ घंटे काम करके अच्छी खासी income करना चाहते हैं तो GroMo आपके लिए एक बेस्ट mobile application है. GroMo एक ऐसी mobile app है जिसमें आप विभिन्न फाइनेंसियल प्रोडक्ट जैसे सेविंग अकाउंट, डीमैट अकाउंट, क्रेडिट कार्ड, बीमा, लोन आदि को बेचकर पैसे कमा सकते हैं.


GroMo App से पैसे कमाने के लिए आपको इस app को अपने mobile फ़ोन में डाउनलोड कर लेना है, और फिर जिस भी वित्तीय कंपनी के आप प्रोडक्ट को बेचना चाहते हैं उसकी लिंक लेकर विभिन्न platform जैसे social media, blog, YouTube चैनल आदि पर शेयर करना है.


फिर जब कोई यूजर आपकी link पर click करके उस वित्तीय प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको कुछ कमीशन मिलता है, जिसे कि आप तुरंत अपने बैंक account में transfer कर सकते हैं. अगर आपके पास किसी भी platform पर अच्छी खासी ऑडियंस है तो आप GroMo App की मदद से लाखों रूपये महीने की कमाई भी कर सकते हैं.


3. BankSathi 

App Name              BankSathi

Overall Rating          4.3 / 5 Star

Total Download    10 Lakh +

Minimum Payout No minimum withdrawal limit

Withdrawal Option Bank Transfer


GroMo App की भांति ही BankSathi भी एक फाइनेंसियल application है जिसमें आप फाइनेंस से related प्रोडक्ट जैसे कि क्रेडिट कार्ड, बैंक account आदि को बेचकर पैसे कमा सकते हैं. आपको BankSathi में कैसे काम करके पैसे कमाना है इस सब की ट्रेनिंग आपको इस app में ही दे दी जाती है. इस app से लिए गए ट्रेनिंग की मदद से आप एक अच्छे financial adviser बन सकते हैं.


Financial प्रोडक्ट बेचने के अलावा आप इस app को अपने दोस्तों के साथ रेफ़र करके भी पैसे कमा सकते हैं. इस app से कमाये हुए पैसों को आप तुरंत अपने बैंक account में ट्रान्सफर कर सकते हैं.


4. EarnKaro

App Name EarnKaro

Overall Rating     3.6 / 5 Star

Total Download      1 Million +

Minimum Payout 10 INR

Withdrawal Option Bank Transfer


EarnKaro घर बैठे पैसे कमाने वाला एक शानदार app है. यह एक affiliate मार्केटप्लेस है जिसमें आप विभिन्न e-commerce कंपनियों के प्रोडक्ट को अपनी यूनिक affiliate लिंक से प्रमोट कर सकते हैं, और जब कोई यूजर आपकी लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है.


इस app की सबसे ख़ास विशेषता यह है कि आप इसमें न्यूनतम 10 रूपये भी withdrawal कर सकते हैं. पैसे withdrawal करने के लिए आपको केवल अपना बैंक account इसमें जोड़ना है.


5. CashKaro

App Name CashKaro –                                                        Cashback &                                                      Coupons

Overall Rating           4.1 / 5 Star

Total Download 1 Cr+

Minimum Payout 250 INR

Withdrawal Option Bank Transfer


CashKaro उन लोगों को online पैसे कमाने का अवसर देता है जो ज्यादा online शॉपिंग करते हैं. जब आप Amazon, Flipkart जैसी e-commerce वेबसाइटों से online शॉपिंग करते हैं तो आपको किसी भी प्रकार का कैशबैक नहीं मिलता है. लेकिन जब आप CashKaro की मदद से इन e-commerce वेबसाइटों से शॉपिंग करेंगें तो आपको CashKaro की तरफ से कुछ कैशबैक मिलता है.


online जितने भी पोपुलर e-commerce मार्केटप्लेस हैं उन सभी के साथ CashKaro की साझेदारी है. आप CashKaro app को डाउनलोड करके अपना अकाउंट बना सकते हैं, और फिर जब आप CashKaro के द्वारा इसके पार्टनर मार्केटप्लेस से कुछ भी खरीददारी करेंगें तो आपको कुछ ना कुछ कैशबैक मिलता है.


जब आपके account में कुल 250 रूपये जमा हो जाते हैं तो आप इन पैसों को बैंक ट्रान्सफर के द्वारा अपने account में withdrawal कर सकते हैं.


6. Meesho

App Name Meesho

Overall Rating    4.0 / 5 Star

Total Download 100 Million+

Minimum Payout No Minimum withdrawal limit

Withdrawal Option Bank Transfer


Meesho भारत की एक टॉप Reselling App है, आप इस app में लिस्ट प्रोडक्ट में आप अपना मार्जिन जोड़कर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या फॉलोवर के साथ शेयर कर सकते हैं, और अगर किसी को वह प्रोडक्ट पसंद आता है तो आप उस प्रोडक्ट को Meesho से उस व्यक्ति के लिए आर्डर कर सकते हैं.


जब Meesho आर्डर डिलीवर कर देता है तो आपका मार्जिन आपके Meesho Account में आ जाता है जिसे कि आप अपने बैंक में ट्रान्सफर कर सकते हैं.


आज के समय में Meesho में बहुत ज्यादा Competition बढ़ गया है इसलिए अगर आप Meesho से अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो आपके पास किसी सोशल मीडिया platform पर अच्छा फॉलोवर बेस होना चाहिए या फिर आपके पास बड़ा नेटवर्क होना चाहिए.



7. WinZo Gold – गेम खेलकर पैसे कमाने वाला app

App Name WinZo

Overall Rating 4.7 / 5 Star

Total Download 15 Cr +

Minimum Payout 30 INR

Withdrawal Option UPI


WinZo भारत की एक टॉप गेमिंग application है जिसमें आप 70 से ज्यादा विभिन्न गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं. WinZo पर ढेर सारे अलग अलग गम उपलब्ध हैं जैसे लूडो, फंतासी गेम, पूल, मेट्रो सर्फर, फ्रूट कट इत्यादि जिन्हें आप खेल सकते हैं और गेम में जीतकर पैसे कमा सकते हैं.


WinZo में अनेक सारे गेमिंग टूर्नामेंट भी चलते रहते हैं, जिनमें भाग लेकर आप अच्छी कमाई कर पायेंगें. साथ ही आप WinZo को अपने दोस्तों के साथ रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं. WinZo से कमाये गए पैसों को आप आसानी से UPI के माध्यम से withdrawal कर सकते हैं, इसमें न्यूनतम पेआउट 30 रूपये है.


WinZo App आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगी, इस app को आप WinZo की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.


8. Dream11

App Name                     Dream11

Overall Rating 4.5 / 5 Star

Total Download 10 Cr +

Minimum Payout 200 INR

Withdrawal Option Bank Transfer,                                                         UPI


Dream11 भारत में रक बहुत ही लोकप्रिय Fantasy Gaming application है जिसमें आप क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, हैंडबॉल, बास्केटबॉल, बेसबॉल और हॉकी जैसे खेलों के आगामी मैचों के लिए दोनों टीमों से कुछ प्लेयर लेकर अपनी एक टीम बना सकते हैं और अगर आपकी टीम पहले नंबर पर रहती है तो आप एक दिन में एक करोड़ रूपये तक Dream11 से कमा सकते हैं.


भारत में शहरों से लेकर दूर दराज गाँव के लोग सभी Dream11 पर अपनी किस्मत अजमाने के लिए टीम बनाते हैं. क्रिकेट मैचों के दौरान Dream11 से कोई ना कोई व्यक्ति करोडपति बनता है.


Dream11 में अनेक सारे Contest चलते हैं जिनमें आप मामूली एंट्री फीस भरकर भाग ले सकते हैं और अपनी ड्रीम टीम बना सकते हैं. Dream11 की सबसे ख़ास बात यह है कि इसमें ना केवल पहले नंबर वाले प्लेयर को पैसे मिलते हैं बल्कि हजारों की पोजीशन में रहने वाले प्लेयर्स को भी कुछ ना कुछ इनाम मिलता है.


Dream11 के तर्ज पर ही ढेर सारे अन्य Fantasy Gaming App मार्केट में Available हैं जिनमें आप फंतासी गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं.


9. MPL

App Name MPL

Overall Rating 4.5 / 5 Star

Total Download 10 Cr +

Minimum Payout No Minimum Amount

Withdrawal Option UPI, Wallet,                                                      Bank Transfer


WinZo की भांति MPL भी भारत की एक टॉप गेमिंग application है जिसमें आप एक ही platform पर 100 से ज्यादा गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं. 2018 में लांच की गयी यह application कुछ ही समय के अन्दर भारत में एक प्रमुख online पैसे कमाने वाली app बन गयी.


आप गेम में जितने भी पैसे इस app में जीतते हैं उन सभी को आसानी से withdrawal कर सकते हैं, इसमें कोई minimum withdrawal limit नहीं है. यह app भी आपको प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगी, MPL को आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से ही डाउनलोड कर सकते हैं.


10. BigCash

App Name                     BigCash

Overall Rating             4.2 / 5 Star

Total Download           2 Cr +

Minimum Payout 50 INR

Withdrawal Option Paytm Wallet,                                                          UPI


BigCash एक online गेमिंग platform है जिसमें आप 12 अलग अलग प्रकार के गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं. इस app में आपको फुटबॉल, रमी, फंतासी क्रिकेट, फ्रूट कट, पूल जैसे मनोरंजक गेम मिलते हैं, जिससे कि आप खली समय में गेम खेलकर अपना मनोरंजन करने के साथ पैसे भी कमा सकते हैं.


BigCash App को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते हैं, आप इस app की ऑफिसियल वेबसाइट से ही इसे डाउनलोड कर सकते हैं और फिर अपने mobile नंबर से app में रजिस्टर करके गेम खेलकर रियल पैसे कमा सकते हैं. BigCash में न्यूनतम पेआउट 50 रूपये है जिसे कि आप UPI या Paytm में withdrawal कर सकते हैं.


11. Zupee Gold

App Name Zupee Gold

Overall Rating 4.2 / 5 Star

Total Download                 2 Cr +

Minimum Payout 1 INR

Withdrawal Option Bank Account,                                                           UPI


Zupee Gold भी एक online गेमिंग application है जिसमें आप 7 प्रकार के online गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं. इस app में आपको लूडो, क्रिकेट, सांप सीढ़ी जैसे गेम खेल सकते हैं.


आप Zupee Gold की ऑफिसियल वेबसाइट से इसकी app को अपने एंड्राइड डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं, और फिर अपने पसंदीदा गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं. इसमें आपको रियल प्लेयर के साथ खेलने का मौक़ा मिलता है. Zupee Gold में न्यूनतम withdrawal राशि केवल 1 रूपये है जिसे आप आसानी से UPI के द्वारा निकाल सकते हैं.


12. Upstox

App Name Upstox: Stock &                                               Demat Account

Overall Rating 4.3 / 5 Star

Total Download 10 Million+

Minimum Payout Your Sell &                                                         Profit Amount

Withdrawal Option Bank Account


यदि आपको ट्रेडिंग, निवेश, म्यूच्यूअल फंड, शेयर मार्केट आदि में इंटरेस्ट है तो Upstox आपके लिए एक बेस्ट पैसे कमाने वाली application है. Upstox की मदद से आप स्टॉक, बांड, IPO आदि में निवेश कर सकते हैं और जब आपके ख़रीदे हुए स्टॉक की प्राइस बढ़ जाती है तो उसे बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. साथ ही आप Upstox को अपने दोस्तों के साथ Refer करके भी पैसे कमा सकते हैं.



13. Groww

App Name Groww Stocks,                                                 Mutual Fund, UPI

Overall Rating 4.2 / 5 Star

Total Download 50 Million+

Minimum Payout Your Sell & Profit                                                   Amount

Withdrawal Option Bank Account


Upstox की भांति ही Groww भी एक शेयर मार्केट, IPO, म्यूच्यूअल फंड आदि में इन्वेस्ट करने वाली एक mobile application है जिनमें निवेश करके आप अच्छी इनकम कर सकते हैं.


जैसा कि आप जानते ही होंगें शेयर बाजार हमेशा जोखिमों से भरा रहता है इसलिए Upstox, Groww जैसे इन्वेस्टमेंट app से पैसे कमाने के लिए आपको निवेश, शेयर मार्केट, म्यूच्यूअल फंड आदि की सही समझ होनी चाहिए, नहीं तो आपके पैसे डूब भी सकते हैं.


14. Olymp Trade

App Name Olymp Trade

Overall Rating 4.1 / 5 Star

Total Download 1 Cr +

Minimum Payout $10

Withdrawal Option Bank Account


Olymp Trade एक बाइनरी ट्रेडिंग application है जिसमें आपको कुछ रूपये इन्वेस्ट करके अपनी टेक्निकल एनालिसिस के आधार पर किसी भी एसेट के ग्राफ को Predict करना पड़ता है कि यह ग्राफ ऊपर की ओर जायेगा या नीचे, अगर आपकी प्रेडिक्शन सही निकलती है तो आपको प्रॉफिट होता है.


Olymp Trade इंटरनेशनल ब्रोकर है जो अपने उपयोगकर्ताओं को 100+ वित्तीय साधनों और 30 + सूचकांकों में ट्रेडिंग करने के लिए एक platform प्रदान करवाती है. Olymp Trade के द्वारा आप कमोडिटी जैसे कि गोल्ड, नेचुरल गैस, कॉपर में ट्रेडिंग कर सकते हैं. इसके साथ ही स्टॉक मार्केट, क्रिप्टोकरेंसी, मेटल में भी ट्रेडिंग कर सकते हैं.


आप गूगल प्ले स्टोर से Olymp Trade application को डाउनलोड कर सकते हैं और फिर इसमें रजिस्टर करके अपना ट्रेडिंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं. अब आप अपने पसंदीदा एसेट में ट्रेडिंग करना शुरू कर सकते हैं, और अगर आपकी प्रेडिक्शन सही निकलती है तो आप अच्छा ख़ासा प्रॉफिट कमा सकते हैं.


Disclaimer – वित्तीय बाजारों में online निवेश करने से पूंजी खोने का जोखिम होता है और यह सभी ट्रेडर के लिए उपयुक्त नहीं है. शेयर बाजार में निवेश करने या online ट्रेडिंग करने से पूर्व अपने वित्तीय सलाहकार की मदद लें.


15. YouTube

App Name                     YouTube

Minimum Payout 100 USD

Withdrawal Option Bank Account


YouTube online सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला application है जिसमें पैसा कमाने की कोई लिमिट नहीं है. आज भारत में कई सारे ऐसे YouTuber हैं जिनकी कमाई करोड़ों रूपये में हैं. आज के समय में विडियो कंटेंट सबसे ज्यादा Consume किया जाने वाला कंटेंट है, हम सभी को YouTube पर वीडियोस देखना पसंद है. लेकिन आप YouTube पर क्रिएटर बनकर पैसे कमा सकते हैं.


आपको जिस भी टॉपिक में इंटरेस्ट है उससे related विडियो YouTube पर अपलोड करना शुरू कर सकते हैं और धीरे धीरे जब आपके सब्सक्राइबर बढ़ जायेंगें तो विभिन्न तरीकों से YouTube से पैसे कमा सकते हैं.


YouTube पर पैसे कमाने का सबसे प्राइमरी सोर्स Google AdSense है. YouTube की विडियो में जो विज्ञापन आप देखते हैं वह गूगल एडसेंस के द्वारा ही दिखाए जाते हैं. गूगल एडसेंस से आपकी कितनी कमाई होगी यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस टॉपिक से related विडियो बनाते हैं और आपकी विडियो में कितने व्यूज आते हैं. जब आपके गूगल एडसेंस अकाउंट में 100 डॉलर पूरे हो जाते हैं तो गूगल इसे आटोमेटिक हर महीने की 21 तारीख को आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर देता है.


गूगल एडसेंस के अलावा आप एफिलिएट मार्केटिंग, स्पॉन्सरशिप आदि तरीकों से भी YouTube से कमाई कर सकते हैं.



16. Instagram

App Name                      Instagram

Minimum Payout 100 USD

Withdrawal Option Bank Account


YouTube की भांति ही Instagram भी online पैसे कमाने का एक जबरदस्त platform है जिसमें आप अनलिमिटेड कमाई कर सकते हैं. Instagram से पैसे कमाने के लिए भी आपको क्रिएटर बनाना पड़ेगा और नियमित रूप से रील, पोस्ट, स्टोरीज आदि कंटेंट शेयर करके अपने फॉलोवर को बढ़ाना होगा.


जब आपके पास अच्छे खासे फॉलोवर हो जायेंगें तो आप इन्स्टाग्राम से अनेक तरीकों से पैसे कमा सकते हैं. जैसे इन्स्टाग्राम अकाउंट को मोनेटाइज करके, पेड प्रमोशन, एफिलिएट मार्केटिंग आदि.



17. Facebook

App Name Facebook

Minimum Payout 100 USD

Withdrawal Option Bank Account


Facebook आज के समय में सबसे बड़ा सोशल मीडिया platform है जिसका उपयोग दुनिया के लगभग सभी लोग करते हैं. अगर आप एक विडियो क्रिएटर हैं और Facebook पर विडियो अपलोड करते हैं तो आप अपने Facebook पेज को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं.


Facebook से पैसे कमाने के लिए पहले आपको किसी भी टॉपिक पर एक Facebook पेज बनाना होगा, आप एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स आदि विषयों पर Facebook पर पेज बना सकते हैं. इसके बाद आपको नियमित रूप से विडियो अपलोड करनी है और जब आपके Facebook पेज में 10 हजार फॉलोवर और विडियो में पिछले 60 दिनों में 6 लाख का Watch Minute पूरा हो जायेगा तो आप अपने Facebook पेज को मोनेटाइज कर सकते हैं, और पैसे कमा सकते है.


Facebook में न्यूनतम पेआउट $100 है जिसे कि Facebook आपको हर महीने की 21 तारीख को आपके बैंक अकाउंट में भेज देता है. Facebook पेज को मोनेटाइज करने की प्रोसेस जानने के लिए इस लेख को पढ़ें – Facebook पेज मोनेटाइज कैसे करें.



18. RozDhan

App Name RozDhan

Overall Rating 4.1 / 5 Star

Total Download            1 Cr +

Minimum Payout 300 INR

Withdrawal Option Paytm Wallet


RozDhan mobile से पैसे कमाने वाली एक और बेस्ट application है जिसमें आप विभिन्न तरीकों से पैसे कमा सकते हैं. RozDhan में आप आसान टास्क को कम्पलीट करके, लेख पढ़कर, विडियो देखकर, app को रेफर करके आदि तरीकों से पैसे कमा सकते हैं. RozDhan पर न्यूनतम पेआउट 300 रूपये का है जिसे आप Paytm Wallet के द्वारा withdrawal कर सकते हैं.


19. Taskbucks

App Name Taskbucks –                                                     Earn Rewards

Overall Rating 4.3 / 5 Star

Total Download 2 Cr +

Minimum Payout 25 INR

Withdrawal Option Paytm Wallet


Taskbucks online छोटे छोटे टास्क को कम्पलीट करके पैसे कमाने वाली भरोसेमंद app है, जिसकी शुरुवात साल 2014 में हुई थी. इस app की मदद से आप छोटे टास्क कम्पलीट करके, क्विज या गेम खेलकर, app को अपने दोस्तों के साथ रेफर करके पैसे कमा सकते हैं.


Taskbucks App पर कमाये हुए पैसों को आप आसानी से अपने Paytm Wallet ,में ट्रान्सफर कर सकते हैं. इसमें न्यूनतम पेआउट 25 रूपये है. इसके साथ ही इस app में फ्री mobile रिचार्ज जीतने की दैनिक प्रतियोगिता चलते रहती है जिसमें भाग लेकर आप फ्री mobile रिचार्ज जीत सकते हैं. Taskbucks का उपयोग आप वेब ब्राउज़र और mobile application दोनों के रूप में कर सकते हैं.


20. Swagbucks

App Name Swagbucks

Overall Rating 4.2 / 5 Star

Total Download 50 Lakh +

Minimum Payout $1

Withdrawal Option PayPal, Gift                                                       card, Bank                                                        Transfer


दोस्तों अगर आप दिन भर में mobile में 2 – 3 घंटे काम करके डॉलर में पैसे कमाना चाहते हैं तो Swagbucks आपके लिए एक best mobile application है. इस app में आप सर्वे कम्पलीट करके, टास्क कम्पलीट करके, वेब सर्च करके, शॉपिंग करके, गेम खेलकर, app को रेफर करके आदि तरीकों से पैसे कमा सकते हैं.


Swagbucks में आपको कोई भी Money making टास्क कम्पलीट करने पर SB Point मिलते हैं और इसमें 140 SB Point 1 डॉलर के बराबर होता है. और जब आप 1 डॉलर कमा लेते हैं तो इसे PayPal, बैंक ट्रान्सफर, गिफ्ट कार्ड आदि के द्वारा withdrawal कर सकते हैं.


Swagbucks App को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं या फिर वेब ब्राउज़र के रूप में भी इस app का उपयोग कर सकते हैं.


21. Shutterstock Contributor

App Name Shutterstock                                                    Contributor

Overall Rating 4.2 / 5 Star

Total Download 50 L +

Minimum Payout $35

Withdrawal Option PayPal Account


अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है और आप अपनी क्लिक की गयी फोटो को बेचकर पैसे कमाना चाहते हैं तो Shutterstock आपके लिए सबसे बेस्ट platform है. Shutterstock online स्टॉक फोटो खरीदने और बेचने का platform है. यहाँ पर photographer अपने द्वारा क्लिक की गयी फोटो को अपलोड कर सकते हैं और खरीददार उन स्टॉक फोटो को खरीद सकते हैं.


आपको गूगल प्ले स्टोर या फिर अपने app स्टोर से Shutterstock Contributor app को डाउनलोड कर लेना है और फिर इसमें अपना अकाउंट बना लेना है. अब आप Shutterstock की policy को फॉलो करते हुए फोटो को अपलोड कर लीजिये.


अब अगर किसी यूजर को वह फोटो पसंद आती है तो वह फोटो को खरीद सकता है. प्रत्यक फोटो बिकने पर Shutterstock आपको कुछ प्रतिशत कमीशन देता है. जितनी ज्यादा आपकी फोटो बिकेंगी उतनी ही कमाई आप Shutterstock से कर सकते हैं.



निष्कर्ष,

तो दोस्तों इस लेख में हमने आपके साथ भारत के टॉप 21 बेस्ट online पैसे कमाने वाले App के बारे में बताया है. यहाँ बताई गयी सभी app जेन्युइन हैं जिनकी मदद से आप अपने खाली समय में mobile का सही उपयोग करके पैसे कमा सकते हैं.


अगर आप भी अपने mobile फोन का उपयोग करके घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो यहाँ बताये गए किसी एक app का उपयोग कर सकते हैं. उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको यह लेख पसंद आया होगा. अगर यह लेख आपके लिए हेल्पफुल रहा तो इसे social media पर अपने दोस्तों के साथ भी share जरूर किजिये। 


लेख को अंत तक पढने के लिए आप सब का धन्यवाद||


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ