दोस्तों क्या आप अपने फिजूल समय में कुछ part-time कमाई करने के लिए पैसे कमाने वाली Online Website के बारे में इन्टरनेट पर खोज कर रहे हैं, तो आप एकदम सही blog पोस्ट पर हैं. आज के इस लेख में हम आपको online पैसे कमाने वाली 30 + Websites के बारे में बताने वाले हैं, जहाँ पर आप अपने फिजूल समय में काम करके पैसे कमा सकते हैं.
चाहे आप एक student हैं, नौकरीपेशा व्यक्ति हैं या फिर housewife हैं इस आर्टिकल में बताई गयी websites के द्वारा आसानी से पैसे कमा सकते हैं. इस आर्टिकल में बताई गयी कई सारी ऐसी websites भी हैं जिनके द्वारा आप लाखों रूपये तक महीने की कमाई कर सकते है.
तो चलिए आपका ज्यादा समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज के इस blog पोस्ट को, और जानते हैं online पैसे कमाने की website के बारे में विस्तार से.
online website से पैसे कमाने के लिए जरुरी चीजें
online पैसे कमाने की website से पैसे कमाने के लिए आपके पास निम्नलिखित चीजों का होना आवश्यक है –
स्मार्टफोन या लैपटॉप
अच्छा इन्टरनेट कनेक्शन
पैसे कमाने की website, जो इस लेख में जानने को मिलेगी
website में account बनाने के लिए Email ID.
कमाये गए पैसों को निकालने के लिए बैंक account या PayPal account.
इन्टरनेट पर आपको हजारों ऐसी website मिल जायेंगीं जिनके द्वारा आप online पैसे कमा सकते हैं. लेकिन इनमें से कुछ Websites फ्रॉड भी होती है जहाँ पर आपको काम करने के बावजूद भी पेमेंट नहीं मिलती है.
इस लेख में हमने जितनी भी पैसे कमाने की websites के बारे में आपको बताया है वह सभी जेन्युइन हैं, हमने पूरी रिसर्च करने के बाद ही इस आर्टिकल को लिखा है. अगर आप सही रणनीति और पूरी मेहनत से इन websites पर काम करेंगें तो आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं.
नीचे हमने टेबल के माध्यम से पैसे कमाने वाली 30 websites के नाम तथा उनसे पैसे कमाने के तरीकों के बारे में आपको बताया है, और फिर आगे लेख में कुछ websites के बारे में विस्तार से बताया है.
तो यह रही पैसे कमाने वाली website की पूरी लिस्ट.
क्रम पैसे कमाने की पैसे कमाने का
संख्या website का नाम तरीका
1 Google blog और AdSense YouTube विडियो
पर विज्ञापन दिखाकर
2 Media.Net blog पर विज्ञापन दिखाकर
3 Infolink कंटेंट को मोनेटाइज करके
4 Ezoic कंटेंट को मोनेटाइज करके
5 Propellerads कंटेंट को मोनेटाइज करके
6 Fiverr freelancing काम करके
7 Freelancer freelancing काम करके
8 Upwork freelancing काम करके
9 People Per freelancing काम Hour करके
10 IWriter.com कंटेंट राइटिंग करके
11 SEO Clerk SEO से सम्बंधित काम करके
12 Clickbank affiliate मार्केटिंग करके
13 Impact Radius affiliate मार्केटिंग करके
14 Hostinger Affiliate Hostinger को प्रमोट करके
15 Amazon Amazon के प्रोडक्ट
Associate को प्रमोट करके
16 Commission affiliate मार्केटिंग
Junction करके
17 Quora सवाल – जवाब करके
18 Flippa online property को बेचकर
19 ySense paid सर्वे, टास्क कम्पलीट करके
20 Swagbucks paid सर्वे और टास्क कम्पलीट करके
21 Inbox Dollars paid सर्वे और टास्क कम्पलीट करके
22 Daily Upload फाइल को upload करके
23 Up-load.io फाइल को upload करके
24 User Cloud फाइल को upload करके
25 Shutter Stock photo को बेचकर
26 iStock photo को बेचकर
27 Alamy photo को बेचकर
28 Adf.ly URL को Short करके
29 Za.gl URL को Short करके
30 Shrinkme.io URL को Short करके
31 OLX पुराना सामान बेचकर
अगर हम सभी Websites के बारे में एक – एक कर बतायेंगें तो यह लेख बहुत लंबा हो जायेगा और आपको पढने में भी मजा भी नहीं आयेगा, इसलिए हमने यहाँ पर आपको प्रत्येक केटेगरी के एक – एक website के बारे में बताया है. जैसे एक Ad Network के बारे में, एक freelancing प्लेटफ़ॉर्म, एक affiliate मार्केटप्लेस इत्यादि.
एक ही केटेगरी के अलग – अलग websites से पैसे कमाने का तरीका लगभग समान हो होता है.
#1. Google AdSense पैसे कमाने वाली भरोसेमंद website
online पैसे कमाने वाली website की सूची में हमने Google AdSense को पहले नंबर पर रखा है, क्योंकि यह पैसे कमाने की एक भरोसेमंद website हैं. Google AdSense एक Ad Network है जिसकी मदद से आप अपने Blog या YouTube चैनल को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं.
Google AdSense से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक Blog या फिर एक YouTube चैनल का होना जरुरी है. और फिर आप अपने blog / YouTube चैनल पर नियमित रूप से कंटेंट पब्लिश करके Google AdSense Approval ले सकते हैं.
जब आपके blog पर अच्छा ट्राफिक आने लगता है या आपके YouTube Video पर लाखों की संख्या में व्यूज आते हैं तो आप गूगल एडसेंस के द्वारा हजारों डॉलर प्रतिमाह कमा सकते हैं. गूगल एडसेंस आपके कमाये हुए पैसों को हर महीने 21 तारीख को आपके बैंक account में ट्रान्सफर कर देता है.
#2. Fiverr – पैसे कमाने वाली freelancing website
Fiverr एक online freelancing प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ पर आप अपनी सर्विस के लिए क्लाइंट प्राप्त कर सकते हैं. यदि आपके पास कोई भी skill है जैसे कि डिजिटल मार्केटिंग, वेब डिजाइनिंग, ग्राफ़िक डिजाइनिंग, ऐप डेवलपमेंट, कंटेंट राइटिंग, विडियो एडिटिंग इत्यादि तो आप अपनी skill को Fiverr पर बेचकर पैसे कमा सकते हैं.
आप Fiverr पर बिल्कुल फ्री में अपना account बना सकते हैं और जिस भी skill को आप बेचना चाहते हैं उससे सम्बंधित एक गिग बना लीजिये. आपको अपनी गिग को इस प्रकार से ऑप्टिमाइज़ करना है कि कोई भी Buyer आपकी गिग से सम्बंधित सर्विस को Fiverr पर सर्च करेगा तो आपकी गिग पहली नंबर पर रैंक करेगी. इससे जिस भी क्लाइंट को आपकी सर्विस की आवश्यकता होगी वह सीधे आपसे संपर्क करके काम के लिए ऑर्डर कर सकता है.
जैसे ही आप क्लाइंट का काम कम्पलीट करके डिलीवर कर देते हैं तो वह आपको पेमेंट कर देगा जो कि आपके Fiverr Account में आ जाती है. आप कमाये गए पैसों को PayPal या बैंक ट्रान्सफर के द्वारा withdrawal कर सकते हैं.
Fiverr पर आपको अपना पहला प्रोजेक्ट मिलने में कुछ समय लग सकता है, लेकिन अगर आप इस website पर एक्टिव रहते हैं तो आपको धीरे – धीरे काफी order मिलेंगें.
#3. Freelancer – पैसे कमाने वाली website
Fiverr की तरह ही Freelancer भी एक online freelancing मार्केट प्लेस है जहाँ पर आप अपनी skill को बेचकर पैसे कमा सकते हैं. Freelancer एक बहुत ही लोकप्रिय freelancing मार्केटप्लेस है, यहाँ पर प्रतिदिन हजारों – लाखों जॉब पोस्ट की जाती है. इस website के द्वारा आप बहुत कम समय में अपनी सर्विस के लिए क्लाइंट प्राप्त कर सकते हैं.
Freelancer से पैसे कमाने के लिए आप इस website पर As a Freelancer अपना account बनाकर अपनी प्रोफाइल को ऑप्टिमाइज़ कर लीजिये. इसके बाद जिस भी सर्विस को आप बेचना चाहते हैं उससे सम्बंधित जो भी काम पोस्ट होते हैं उन पर बिड लगाइये.
यदि क्लाइंट को लगता है कि आप काम करने के योग्य हैं तो वह आपसे Contact करके आपको काम के लिए order देता है, और जब आप order डिलीवर कर देते हैं तो पैसे आपके फ्रीलांसर account में आ जाते हैं जिसे कि आप PayPal के द्वारा आसानी से withdrawal कर सकते हैं.
#4. Quora website से पैसे कमायें
Quora एक फोरम website हैं जहाँ पर आप सवाल – जवाब करके पैसे कमा सकते हैं. Quora पर डायरेक्ट पैसे कमाने के 2 तरीके मौजूद हैं एक Quora Space और दूसरा Quora Partner Program.
Quora Space फेसबुक ग्रुप की तरह ही Quora पर एक ग्रुप होता है जहाँ पर कुछ लोग समूह में सवाल – जवाब करते हैं. आप Quora Space बना सकते हैं और नियमित रूप से पोस्ट और सवाल – जवाब करके ग्रुप में मेंबर बढ़ा सकते हैं.
जब आपके Quora Space में अच्छे – खासे मेंबर की संख्या हो जाती है तो स्पेस में Earning का टैब ओपन हो जाता है. और जब 10 डॉलर कम्पलीट हो जाते हैं तो आप इन्हें अपने बैंक account में withdrawal कर सकते हैं.
Quora से डायरेक्ट पैसे कमाने का दूसरा तरीका है Quora Partner Program. जो यूजर Quora पर नियमित रूप से एक्टिव रहकर सवाल – जवाब करते हैं उनको Quora अपने पार्टनर प्रोग्राम में invite करता है, और फिर वे अपने सवाल- जवाबों को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं.
Quora Partner Program से आप डायरेक्ट नहीं जुड़ सकते हैं, यदि आपके सवाल / जवाब में अच्छी संख्या में व्यूज आते हैं तो Quora खुद ही आपको invite करता है.
इन दो तरीकों के अलावा भी Quora से पैसे कमाने के अनेक सारे तरीके हैं जैसे blog पर ट्रैफिक भेजकर, affiliate मार्केटिंग करके, अपनी सर्विस प्रमोट करके इत्यादि.
#5. Flippa पर website बेचकर पैसे कमायें
Flippa एक ऐसा online website है जहाँ पर आप blog, website, डोमेन नाम, मोबाइल ऐप इत्यादि को बेचकर पैसे कमा सकते हैं.
आपके पास जो भी online property है जिसे कि आप बेचना चाहते हैं उसे निर्धारित कीमत पर Flippa में बेचने के लिए लिस्ट कर सकते हैं , और जब कोई आपकी online property खरीद लेता है तो आपके पैसे 1 सप्ताह के अन्दर आपके account में आ जाते हैं.
Flippa से केवल वही लोग पैसे कमा सकते हैं जिनके पास कोई online property जैसे blog, website, एप्लीकेशन, डोमेन नाम इत्यादि हो. यदि आपके पास भी बेचने के लिए कोई online property है तो आप Flippa पर फ्री में अपना account बना सकते हैं, और अपनी online property को Flippa पर बेचने के लिए लिस्ट कर सकते हैं.
#6. Clickbank affiliate मार्केटिंग से पैसे कमाने की website
Clickbank एक बहुत ही लोकप्रिय affiliate मार्केटप्लेस है, जहाँ पर आप अलग – अलग वेंडर के प्रोडक्ट को प्रमोट करके कमीशन कमा सकते हैं.
Clickbank पर आपको विभिन्न केटेगरी के ढेर सारे प्रोडक्ट मिल जाते हैं, जिन्हें आप अपने interest के अनुसार प्रमोट कर सकते हैं. आप जिस भी प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहते हैं उसकी affiliate लिंक प्राप्त कर सकते हैं. और फिर सोशल मीडिया, blog, YouTube आदि के द्वारा affiliate लिंक से प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं.
जब भी कोई यूजर आपकी affiliate लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको कमीशन मिलता है, Clickbank पर कमीशन बहुत High मिलता है, इसलिए अधिकतर affiliate मार्केटर की पहली पसंद Clickbank है. Clickbank एक जेन्युइन और भरोसेमंद पैसे कमाने की website है जो 20 सालों से affiliate मार्केटिंग इंडस्ट्री में मौजूद है.
#7. ySense – पैसे कमाने की website
ySense एक online पैसे कमाने वाली ऐसी website है जिस पर आपको पैसे कमाने के कई सारे तरीके मिल जाते हैं. ySense पर आप paid सर्वे करके, टास्क कम्पलीट करके, ySense को अपने दोस्तों के साथ रेफ़र करके, ऑफर पूरा करके आदि तरीकों से पैसे कमा सकते हैं.
ySense से कमाये हुए पैसों को आप PayPal, Skrill, Payoneer या गिफ्ट कार्ड के द्वारा रीडीम कर सकते हैं. यदि आप प्रतिदिन 2 से 3 घंटे इस website पर काम करते हैं तो $5 से $10 तक आसानी से कमा सकते हैं. ySense online पैसे कमाने वाली बहुत ही पुरानी और भरोसेमंद website है, इसकी शुरुवात साल 2007 में हुई थी.
#8. Daily Upload – फाइल upload करके पैसे कमाने वाली website
Daily Upload एक PPD नेटवर्क है, जहाँ पर आप अपनी किसी भी प्रकार की फाइल जैसे म्यूजिक, इमेज, विडियो, सॉफ्टवेयर, PDF, डॉक्यूमेंट आदि को upload कर सकते. और फिर upload की गयी फाइलों की डाउनलोड लिंक को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर शेयर कर सकते हैं.
जब भी कोई यूजर डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके फाइलों को डाउनलोड करता है तो Daily Upload आपको इसका भुगतान करता है. फाइल upload करने के अलावा आप Daily Upload को अपने दोस्तों के साथ रेफ़र करके भी पैसे कमा सकते हैं.
Daily Upload आपको प्रति 1000 डाउनलोड पर $16 तक कमाने का अवसर प्रदान करती है, जब आप इस website से $25 कमा लेते हैं तो PayPal, Skrill, Payza आदि पेमेंट मेथड के द्वारा अपने कमाये हुए पैसों को withdrawal कर सकते हैं.
#9. Adf.ly URL Short करके पैसे कमाने की website
Adf.ly एक URL Shortener website है, जिसकी मदद से आप किसी भी लिंक से छोटा करके पैसे कमा सकते हैं.
Adf.ly से पैसे कमाने के लिए आप किसी भी लिंक को छोटा करके सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं. इसके बाद जब भी कोई यूजर उस short लिंक पर क्लिक करता है तो वह मुख्य website पर पहुँचने से पहले Adf.ly की website पर पहुँचता है जहाँ पर उसे एक विज्ञापन दिखाई देता है.
यूजर को यही विज्ञापन दिखाने के Adf.ly website आपको पैसे देती है. जितने अधिक यूजर लिंक पर क्लिक करेंगें उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होगी. यदि आपके पास सोशल मीडिया या YouTube में अच्छी – खासी ऑडियंस है तो आप Adf.ly से काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं.
Adf.ly से आप लिंक शॉर्ट करने के अलावा इसके Referral Program से भी अच्छी कमाई कर सकते हैं. Adf.ly में न्यूनतम पेआउट केवल 5 डॉलर है जिसे कि आप PayPal, और Payoneer के द्वारा withdrawal कर सकते हैं.
#10. Shutterstock – photo बेचकर पैसे कमाने वाली website
यदि आप पेशेवर photographer हैं या आप अपने स्मार्टफोन से अच्छी photo क्लिक करते हैं तो आप अपनी क्लिक की हुई photo को Shutterstock पर बेचकर पैसे कमा सकते हैं. आप Nature, Animal, टेक्नोलॉजी आदि किसी भी प्रकार की photo को Shutterstock पर बेच सकते हैं.
Shutterstock पर photo बेचकर पैसे कमाने के लिए आप इस website पर As a Contributor अपना account बना सकते हैं और फिर photo को upload कर सकते हैं. यदि आपकी photo Shutterstock की Policy को फॉलो करती है तो photo website पर दिखने लगती है.
यदि किसी यूजर को आपकी upload की हुई photo पसंद आती है तो वह भुगतान करके photo खरीद सकता है, और कमीशन आपके Shutterstock account में आ जाता है. जब आपके account में $35 हो जाते हैं तो आप इन्हें PayPal के द्वारा withdrawal कर सकते हैं.
आज के इस blog पोस्ट में हमने आपको 30+ online पैसे कमाने वाली website (Online Paise Kamane Wali Website) के बारे में जानकारी दी है, जिनकी मदद से आप पार्ट टाइम में एक्स्ट्रा income कर सकते हैं. इस लेख में बताई गयी सभी websites जेन्युइन और विश्वशनीय हैं.
उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा, यदि अभी भी आपके मन में एक आर्टिकल से सम्बंधित कोई सवाल हैं तो हमें comment box में पूछ सकते हैं. साथ ही इस आर्टिकल को social media पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और उन्हें भी online पैसे कमाने वाले websites के बारे में बतायें.
लेख को अंत तक पढने के लिए आप सब का धन्यवाद||
0 टिप्पणियाँ