जब आप अपना एक blog बना लेते हैं तो आपको google को बताना होता है कि आपने एक blog बनाया है, तभी google आपके blog को सर्च इंजन रिजल्ट पेज पर दिखा पायेगा, और आपके blog में ट्रैफिक आएगा. लेकिन कई सारे नए blogger को पता नहीं होता है कि blog को google में कैसे लायें.
आपकी इसी समस्या को दूर करने के लिए मैंने आज का यह आर्टिकल लिखा है. इस आर्टिकल में आपको जानने को मिलेगा कि Blog को Google Search में कैसे लायें या अपने blog को Google Search Console में Add कैसे करें.
अगर आपने अपना एक blog बना लिया है तो अपने blog को google सर्च में लाने के लिए इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ें और इसमें बताई गयी Process को Follow करें.
जब भी कोई Blogger अपना blog या वेबसाइट बनाता है तो उसका मकसद होता है अपने blog को google सर्च में लाना जिससे कि उसके blog पर ट्रैफिक आ सके. अपने blog को google सर्च में लाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है कि अपने blog को google सर्च कंसोल से जोड़ना.
Google Search Console google के द्वारा बनाया गया एक टूल है जो वेबसाइट ओनर के लिए प्रदान किया गया है. वेबसाइट owner अपने blog को GSC से जोड़ते हैं जिससे google को उनके blog के बारे में पता चलता है और google के बोट्स blog की Crawling और Indexing करते हैं. अंत में आर्टिकल के Quality के अनुसार blog पोस्ट सर्च इंजन रिजल्ट पेज (SERP) पर रैंक करते हैं.
Google Search Console का पुराना नाम Google Webmaster Tool था इसलिए इन दोनों में confuse होने की जरुरत नहीं है.
blog को Google Search Console में Add कैसे करें?
blog को GSC में add करने के लिए पूरी प्रोसेस स्टेप वाइज नीचे बताई गयी है. आप इस प्रोसेस को फॉलो करें और अपने blog को google सर्च कंसोल से जोड़ें. आपका blog चाहे Blogger.com पर है या WordPress पर दोनों के लिए Same Process है.
अगर आपका blog Blogger पर है तो ध्यान रखें कि आपने जिस Gmail ID से अपना blog बनाया था उसी Gmail ID से google सर्च कंसोल में भी अकाउंट बनायें.
Step 1 – Google Search Console ओपन करें
सबसे पहले आप Google Search Console पर क्लिक करके GSC को Open कर लीजिये. आप चाहें तो google पर Google Search Console लिखकर भी इसे ओपन कर सकते हैं. google सर्च कंसोल को ओपन करते ही आपके सामने नीचे Image की भांति interface ओपन हो जाएगा, यहाँ पर आप Start Now पर क्लिक करें.
Step 2 – अपने blog को Verify करवाएं
Start Now पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नीचे इमेज के अनुरूप पेज खुल जाएगा.
Verify Blog in Google Search Console
यहाँ आपके सामने Domain और URL Prefix का विकल्प होगा. आप अपने blog के Domain Name को भी Verify करवा सकते हैं और URL को भी.
Domain Name को verify करवाने से आपके blog के सभी URL जैसे http, https, www के साथ, www की बिना verify हो जाते हैं. Domain Name को verify करवाने के लिए आपको अपने Domain Provider की वेबसाइट में जाकर DNS को Verify करवाना होता है. इसके लिए आपको एक TXT रिकॉर्ड मिलता है जिसे आपको DNS में add करना होता है.
URL Prefix से आप अपने blog के किसी Particular URL को google सर्च कंसोल में add कर सकते हैं. आप अपने blog के Prefer वर्शन को URL Prefix के द्वारा Verify करवा सकते हैं. यहाँ पर हम आपको URL Prefix के द्वारा blog को Verify करने की प्रोसेस बता रहे हैं.
URL Prefix के द्वारा अपने blog को Verify करवाने के लिए आप URL Prefix में अपने blog का URL enter करें और Continue वाले Option पर क्लिक करें.
अगर आपका Blog Blogger पर है और आपने Same Gmail ID से blog और GSC में अकाउंट बनाया है तो google आपके blog को Auto Verify कर लेगा.
अगर आपका blog Verify नहीं हुआ है तो आपके सामने blog को Verify करने के कुछ Option आयेंगे, जिनमें से आपको HTML Tag से अपने blog को Verify करवा लेना है.
HTML Tag पर क्लिक करते ही आपके सामने एक कोड आएगा. उस कोड को आपने Copy कर लेना है और अपने Theme के Head Section में Paste कर लेना है.
Blogger में कोड Paste कैसे करें
Blogger में code paste करने के लिए सबसे पहले blogger dashboard में login करें.
अब Theme वाले option पर क्लिक करें.
arrow पर क्लिक करें और फिर Edit HTML पर क्लिक करें.
Head के नीचे कोड को Paste कर दें और Theme को Save कर दीजिये.
वापस google सर्च कंसोल वाले पेज में आइये और Verify के Option पर क्लिक करें.
इस प्रकार से आपका Ownership Verified हो जाएगा.
WordPress में कोड Paste कैसे करें
WordPress blog में कोड paste करने के लिए पहले WordPress dashboard में login करें.
Plugin वाले option पर क्लिक करें, और add new पर क्लिक करे.
Insert Header and Footer Plugin को इनस्टॉल करके Active करें.
अब Head Section में कोड को पेस्ट करें.
इसके अलावा आप Appearance वाले option में Theme Editor से header.php में जाकर head के नीचे कोड को पेस्ट कर सकते हैं.
इसके बाद google सर्च कंसोल वाले पेज में आइये और Verify के Option पर क्लिक करके Ownership Verify करवा लीजिये.
इस प्रकार से आप Blogger और WordPress दोनों में google सर्च कंसोल को Verify करवा सकते हैं और अपने blog को google सर्च पर ला सकते हैं.
Step 3 – अपने blog का Sitemap Submit करें
google सर्च कंसोल में blog को Verify करवा लेने के बाद आपको अपने blog का Sitemap भी google सर्च कंसोल में add करना है. अगर आपकी वेबसाइट Blogger पर है तो आपको पहले sitemap बनाना पड़ेगा.
लेकिन WordPress में Yoast SEO, Rank Math जैसे SEO Plugin blog का sitemap generate कर देते हैं.
google सर्च कंसोल में sitemap add करने के लिए Index में sitemap वाले विकल्प पर क्लिक करें.
Add a new sitemap में Sitemap.xml लिखकर Submit वाले option पर क्लिक करें. (नीचे चित्र देखें)
थोडा इन्तजार करने के बाद आपका Sitemap google सर्च कंसोल में add हो जाएगा जिससे कि आपके नए आर्टिकल की indexing जल्दी होगी.
महत्वपूर्ण बिंदु
1 – google सर्च कंसोल में अधिकतर मामलों में Ownership Verify तुरंत हो जाता है लेकिन कभी – कभी इसमें थोडा समय भी लगता है 5 – 10 मिनट का. अगर आपका Ownership Verify नहीं हो रहा है तो थोडा देर इन्तजार करें.
2 – जब भी आप नयी पोस्ट पब्लिश करते हैं तो उसे google सर्च कंसोल में Submit जरुर करें, इससे Indexing जल्दी होती है. आप URL inspection के option से अपने पोस्ट को सबमिट कर सकते हैं.
3 – अपने blog का ट्राफिक देखने, कीवर्ड ट्रैक आदि डेटा देखने के लिए कुछ दिनों का इन्तजार करें. क्योंकि blog को Add करने के तुरंत बाद आपको डेटा नहीं Show होता है.
4 – अपने blog का Sitemap भी google सर्च कंसोल में जरुर add करें.
अंतिम शब्द:
अपने Blog को Google Search में कैसे लायें
इस आर्टिकल के माध्यम से मैंने आपको Blog को Google Search में कैसे लायें की पूरी जानकारी बहुत ही आसान भाषा में दी है, जिसे पढ़कर आप आसानी से अपने blog को google सर्च कंसोल से जोड़ सकते हो. अगर आपको अपने blog को google सर्च कंसोल से जोड़ने में किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप comment box में पूछ सकते है , मैं जल्दी आपके सवालों का जवाब देने की कोशिस करूँगा.
उम्मीद करता हूँ आपको मेरे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल जरुर पसंद आया होगा, इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ social media पर भी जरुर शेयर करें और उनकी भी मदद करें.
आर्टिकल को अंत तक पढने के लिए आप सब का धन्यवाद||
0 टिप्पणियाँ