Header Ads Widget

Blogger में Meta Tag कैसे add करें  : पूरी जानकारी हिंदी में

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे कि Meta Tag क्या होता है और Blogger Blogger में Meta Tag कैसे add करें  . सर्च इंजन को अपने Blog के बारे में बताने के लिए Meta Tag बहुत महत्वपूर्ण होते हैं.

Meta Tag के द्वारा ही सर्च इंजन को किसी भी blog की पहचान करने में आसानी होती है, सर्च इंजन समझ पाता है कि blog में किस प्रकार की जानकारी शेयर की जाती है. कुल मिलाकर देखें तो Meta tag blog के बारे में एक संक्षिप्त जानकारी होती है.



Blogger Blogger में Meta Tag कैसे add करें   जानने के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए तभी आप सफलतापूर्वक अपने blog में Meta Tag Add कर सकते हैं. तो चलिए शुरू करते हैं इस आर्टिकल को बिना किसी देरी के.



Meta Tag क्या होता है

Meta Tag एक HTML Tag होता है जिसके द्वारा हम सर्च इंजन को अपने blog के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्रदान करते हैं.


मेटा टैग के माध्यम से हम सर्च इंजन को यह बताते हैं कि हमारा blog किस टॉपिक पर आधारित है, हमारे blog के क्या कीवर्ड हैं , हमारे blog का ऑथर कौन है. आदि प्रकार की सभी जानकारी हम मेटा टैग के माध्यम से किसी भी सर्च इंजन को बताते हैं.


मेटा टैग के अन्दर निम्न कुछ बाते आती है जिससे सर्च इंजन बोट्स को हमारे blog के बारे में समझने में आसानी होती है –


Title – हमारे blog का जो टाइटल है मेटा टैग के जरिये हम सर्च इंजन के बोट्स को बताते हैं.

Description – Description के जरिये हम सर्च इंजन को बताते हैं कि हमारा blog किस बारे में है. Description blog की एक Summary होती है जिसे आपको 150 – 160 शब्दों का लिखना होता है. हमने अपने Description में अपने कुछ कीवर्ड भी ऐड करने हैं.


Keyword – इसके जरिये हम सर्च इंजन को यह जानकारी देते हैं कि हमारे blog में कौन – कौन से टॉपिक हैं , या हम किस – किस टॉपिक के बारे में लिखते हैं. ये टॉपिक हमारे कीवर्ड होते हैं.


Author – इसके माध्यम से हम सर्च इंजन को बताते हैं कि हमारे blog को कौन- कौन मैनेज करता है, उनके नाम हम सर्च इंजन को बताते है.


Country – सर्च इंजन को यह बताना होता है कि हमारा blog कौन से देश का है.


Language – सर्च इंजन को बताना होता है कि हमारे blog की क्या भाषा है.


Robots Tag– Robots Tag बहुत महत्वपूर्ण होता है. इसके जरिये हम सर्च इंजन को बताते हैं कि हमारे blog में कौन से पेज को क्रॉल करना है और किस पेज को क्रॉल नहीं करना है. या कहें तो हमारा कौन सा पेज सर्च रिजल्ट में दिखाना है और कौन से पेज को नहीं दिखाना है.


यह तो हो गयी मेटा टैग के बारे में जानकारी चलिए अब जानते हैं कि हम कैसे Blogger blog के लिए मेटा टैग बना सकते हैं.


Blogger के लिए Meta Tag कैसे बनायें

अपने blog के लिए Meta Tag बनाना बहुत ही आसान है. अगर आप गूगल पर सर्च करेंगे कि Blogger Meta Tag Generator तो आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जायेगी जहाँ से आप Meta Tag Generate कर सकते हैं. लेकिन अगर आपको Meta Tag बनाने में Problem आ रही है तो इसके लिए आप नीचे बताये गए Step Follow करें –


सबसे पहले यह साइट ओपन कर लीजिये –

 Blogger Meta Tag Generator


साईट ओपन होने के बाद थोड़ा Scroll Down करने के पर आपके सामने Image के अनुरूप Interface Open हो जाएगा.



यहाँ पर आपने Description, Keyword और Author वाले कॉलम को भरना है. Robots वाले कॉलम में आपने All को सेलेक्ट करना है.


अब आपने create meta tag वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, इस प्रकार से आपका Meta Tag बनकर तैयार हो जाएगा. आप पहले की दो Line छोड़कर इस HTML कोड को Copy कर लीजिये .

जब आपका Meta Tag बनकर तैयार हो जाती है तो अब आपको इसे अपने Blog में Add करना है. Blogger में Meta Tag कैसे add करें  जानने के लिए नीचे बताये गए Step को ध्यानपूर्वक देखें.


1 – Meta Tag को blogger में add करने के लिए आपको blogger के Dashboard पर आ जाना है और Theme वाले ऑप्शन में Edit HTML पर क्लिक करना है.


2 – यहाँ पर आपको 5 या 6 नंबर <head> Tag मिल जाएगा और जो HTML Code (Meta Tag) आपने Copy किया है उसे यहाँ पर Paste कर दें और Save पर क्लिक करें.


3 – इस Process को Complete करने के बाद आप आसानी से अपने Blogger में Meta Tag Add कर सकते हैं.



हमने क्या सीखा

इस आर्टिकल को पढने के बाद आप सीख गए होंगे कि Meta Tag क्या होता है और Blogger Me Meta Tag Kaise Add Kare. मैंने बहुत ही आसान शब्दों में आपको बताने की कोशिस की है.


उम्मीद करता हूँ कि इस आर्टिकल को पढने के बाद आपने भी अपने blog के लिए Meta Tag बना लिया होगा और उसे अपने blogger में ऐड कर लिया होगा. लेकिन अभी भी मेटा टैग से सम्बंधित आपको कोई भी समस्या है तो comment box में पूछ सकते है और इस आर्टिकल को social media पर शेयर करके दुसरे लोगों की भी मदद करें.


आर्टिकल को अंत तक पढने के लिए आप सब धन्यवाद||



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ