google पर अपने blog को रैंक करवाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है Indexing. क्योंकि जब google Blog को index करेगा तभी वह blog को अपने सर्च रिजल्ट पेज पर दिखायेगा. blog में पोस्ट या पेज को Index होने में कुछ दिनों से लेकर कुछ हफ़्तों तक का समय लग जाता है. वेबपेज का google में Index ना होना एक आम समस्या है जिसका सामना किसी को भी करना पड़ सकता है.
आपकी इन्हीं समस्या को ध्यान में रखते हुए मैंने आज का यह आर्टिकल लिखा है. इस आर्टिकल में आपको जानने को मिलेगा कि google में Blog को जल्दी Index कैसे करें. अगर आपके वेबपेज भी index नहीं हो रहे हैं तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें.
google में अपने Post को Index करवाना आज के समय में एक बड़ी समस्या बन चुकी है जिसका सामना कई Blogger को करना पड़ता है. आप अपने blog पर नए पोस्ट को Publish करते है लेकिन अगर वह Index नहीं हो रहा है तो आपकी मेहनत बेकार चली जायेगी. क्योकि कोई भी वेबपेज तभी google के Search Engine Result Pages (SERP) पर तभी रैंक करता है जब वह Index होता है.
इस आर्टिकल में मैंने आपको कुछ ऐसे तरीके बताये हैं जिससे कि आप अपने blog के वेबपेजों को google में Fast Index करवा सकते हैं. तो चलिए बिना देरी के शुरू करते हैं इस आर्टिकल को.
google में Blog Ko Fast Index Kaise Kare जानने से पहले यह समझ लेते हैं कि आपके blog पोस्ट को Publish होने के बाद Index होने के लिए किन – किन Stages से गुजरना पड़ता है, यानि की Indexing की प्रोसेस क्या है.
1 – Discovery
जब आप blog पोस्ट Publish करते हो तो सबसे पहले google के Bots को आपके नए पेज के बारे में पता चलता है. आप Google Search Console में जाकर अपने Blog Post को Manually Indexing के लिए भी भेज सकते हो.
2 – Crawling
इसके बाद google के Bots आपके नए Page को Crawl करते हैं जिसमें वह यह समझने की कोशिस करते हैं कि आपका Webpage किस बारे में लिखा गया है.
3 – Indexing
Crawling के बाद अंतिम Stage होता है Indexing का. Crawling का यह मतलब नहीं होता है कि आपका Page google में Index हो जाएगा. आपके Page को Crawl करने के बाद अगर google को लगता है कि आपका Content Useful है तभी वह आपके Page को Index करता है.
अगर आपका Page Valuable नहीं होगा या Google के Guide Line के खिलाफ होगा तो आपका नया Page Index नहीं होगा. Indexing का मतलब होता है google आपके नए Webpage को अपनी List में Add करता है जिससे कि वह SERP पर आपके Webpage को Related Keyword पर रैंक करा सके.
Blog Ko Fast Index Kaise Kare
google में Indexing एक जटिल Process है जिसे समझ पाना हम जैसे आम यूजर के बस की बात नहीं है. जैसे कि मैंने पहले बताया google तभी आपके Webpage को Index करता है अगर आपका Content Useful है.
इसलिए Fast Indexing के लिए जो Tips मैं आपको बताने वाला हूँ उन्हें Follow करने से पहले एक बार खुद के Webpage के Content को यूजर के नजरिये से पढ़ लें और फिर विचार करें आपका Content Useful है या नहीं. अगर आपका जवाब हाँ है तो फिर नीचे बताये गए तरीके Follow करें –
1 – Request For Indexing
Webpage को Index करवाने का सबसे सरल और आसान तरीका यही है कि आप Google Search Console के Top Search Bar में अपने Webpage का URL डालना है और फिर Request Indexing पर क्लिक कर देना है.
यह करने के बाद आपका Webpage google के पास Crawling के लिए चले जाएगा और अगर आपका Webpage ठीक – ठाक है तो 24 घंटों के अन्दर आपका Webpage google में indexing हो जाएगा.
2 – Sitemap Submit करें
Google Search Console में अपने blog के Sitemap को Submit कर लें. अगर आपने पहले से Submit किया है तो एक बार Check कर लें कि आपका साइटमैप Successfully Fetch हुआ है या नहीं.
अगर आपका साइटमैप Successfully Fetch है तो साइटमैप में यह Check कर लें कि आपका नया Webpage Add है या नहीं. वैसे Blogger.com, और WordPress जैसे CMS में Automatically आपका नया Webpage साइटमैप में Add हो जाता है.
3 – Internal Linking करें
Internal Linking आपके Webpage को Fast Index करवाने में बहुत महत्वपूर्ण होती है और साथ में ही आपके Blog के रैंकिंग में भी मदद करती है.
Google के Spider Webpages में मौजूद सभी लिंक को भी Crawl करते हैं. अगर आप अपने नए Page को किसी पुराने ऐसे Webpage के साथ Internal Link करते हो जो पहले से हो google में Index है तो पोस्ट के Index होने के Chance बढ़ जाते हैं.
4 – Schedule में पोस्ट करें
अगर आप पोस्ट पब्लिश करने के एक Schedule Fix कर लेते हैं तो इससे भी आपके Webpage की Indexing के Chance भी बढ़ जाते हैं. अगर आप 1 दिन छोड़ के 1 पोस्ट करते हैं तो इसी Schedule में पोस्ट पब्लिश करते रहें और साथ में पोस्ट Publish करने का एक टाइम भी Fix कर लें.
इससे Google को आपके नए Post को पब्लिश करने के बारे में पता रहेगा जिससे आपका Webpage जल्दी Index हो सकता है.
5 – Unique और Quality कंटेंट लिखें
अपने blog में Unique Content ही लिखें. अगर आप Copy / Paste करेंगे तो google क्यों आपके Webpage को Index करेगा क्योकि Google के पास पहले से वह Information मौजूद है.
आप अपने Article में कुछ Unique चीजें Add करें और ऐसा Content लिखें जिससे कि पढने वाले को कुछ benefit मिलें.
ये कुछ तरीके हैं जिससे कि आप अपने Webpage को google में Fast Index कर सकते हो. अब आप लोग समझ गए होंगे कि Blog को जल्दी Index कैसे करें, ये पांच तरीके आपकी मदद करेंगे आपके blog को जल्दी Index करने के लिए.
आपने क्या सीखा: Blog को जल्दी Index कैसे करें
इस आर्टिकल के माध्यम से मैंने आपको बताया कि google में Blog Ko Fast Index Kaise Kare, आर्टिकल में बताये गए 5 तरीकों को Follow करके आप अपने Webpage को google में Fast Indexing करवा सकते हैं.
उम्मीद करता हूँ आपको मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल जरुर पसंद आया होगा, इस आर्टिकल को अपने दोंस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें और अगर आपको कोई प्रशन हैं तो comment box में पूछ सकते हैं.
आर्टिकल को अंत तक पढने के लिए आप सब का धन्यवाद||
0 टिप्पणियाँ