Header Ads Widget

Fiverr क्या है और Fiverr काम कैसे करता है | Fiverr Kya Hai in Hindi

 Covid Pendamic के बाद घर बैठे काम का प्रचलन काफी तेजी से बढ़ा गया है. लोग आये दिन गूगल पर घर बैठे काम के नए नए अवसर की खोज कर रहे हैं. कई सारे लोग Already घर बैठे काम करके बहुत अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं.


Fiverr एक ऐसा ही online platform है जो आपके घर बैठे काम करने के सपने को साकार करता है. Fiverr एक freelancing बाजार है जहाँ पर आप दुनियाभर के लोगों को अपनी सर्विस बेचकर online पैसे कमा सकते हैं. आज के इस blog पोस्ट में हम आपको Fiverr क्या है के बारे में कम्पलीट जानकारी देंगें.


 

Fiverr को समझने से पहले हमें freelancing के बारे में पता होना चाहिए, इसके लिए आप हमारे blog के freelancing क्या है वाले लेख को पढ़ सकते हैं.


संक्षिप्त में आपको बताऊँ तो freelancing एक online जॉब है जिसमें आप अपनी स्किल को बेचकर पैसे कमाते हैं. इसमें आप किसी एक कंपनी के लिए काम नहीं करते हैं बल्कि Multiple क्लाइंट को अपनी सर्विस प्रोवाइड करवाते हैं. Fiverr पर आप ऐसे लोगों से कनेक्ट हो सकते हैं जिन्हें आपकी सर्विस की जरुरत है.


तो आइये अब ज्यादा समय ना लेते हुए Fiverr के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करते हैं.



▶️Fiverr क्या है?


Fiverr दुनिया का सबसे बड़ा और भरोसेमंद freelancing बाजार है जो दुनियाभर के खरीददारों (Buyer) और सर्विस प्रदाताओं (Seller) को आपस में जोड़ने का कार्य करता है. सर्विस प्रदाता Fiverr पर अपनी सर्विस को लिस्ट कर सकते हैं और Buyer अपनी जरुरत के अनुसार उनकी सर्विस को खरीदते हैं. Fiverr पर खरीददारों को Client और सर्विस प्रदाताओं को Freelancer कहते हैं.


freelancer Fiverr पर अपनी स्किल को बेचकर पैसे कमाते हैं. अपनी स्किल को बेचने के लिए उन्हें Fiverr पर एक Seller Account बनाना पड़ता है और अपने काम के बारे में पूरी Detail देनी होती है, जिसे कि Fiverr में Gig कहा जाता है. freelancer की गिग को देखकर ही क्लाइंट उसे काम के लिए आर्डर देते हैं.


क्लाइंट जिसे अपने किसी प्रोजेक्ट के लिए freelancer की जरुरत है वह Fiverr पर अकाउंट बना सकता है और फिर सर्च करके अपने काम के लिए एक अच्छा freelancer hire कर सकता है. Fiverr पर कोई कंपनी या छोटे नियोक्ता किसी कमर्चारी को Hire किये बिना freelancer से अपना काम करवा सकते हैं.


इस प्रकार से Fiverr पर क्लाइंट कम बजट में अपना काम करवा सकता है और freelancer अपनी सर्विस देकर पैसे कमाता है. इसके बदले में Fiverr क्लाइंट और freelancer दोनों से एक छोटी फीस चार्ज करता है. Fiverr की यह फीस 5.5 प्रतिशत से लेकर 20 प्रतिशत तक हो सकती है.


Fiverr में Services की एक विस्तृत श्रंखला है. इसमें 200 से ज्यादा अलग अलग केटेगरी में सर्विस उपलब्ध है. दुनियाभर के लोग यहाँ पर अपनी सेवाएँ बेचते हैं. Fiverr में freelancer न्यूनतम $5 में अपनी सर्विस बेच सकते हैं. Fiverr में अधिकतम गिग की प्राइस $20,000 तक हो सकती है, और कस्टम ऑफ़र $50,000 तक हो सकते हैं,


अगर आपके पास कोई भी स्किल है जैसे वेब डिजाइनिंग, ग्राफ़िक डिजाइनिंग, डेटा एंट्री, डिजिटल मार्केटिंग, फोटोग्राफी, विडियो एडिटिंग, Voice Over आदि तो आप अपनी सर्विस को Fiverr पर गिग बनाकर लिस्ट कर सकते हैं. और जब आपको किसी क्लाइंट का आर्डर आयेगा तो क्लाइंट काम को कम्पलीट करके पैसे कमा सकते हैं.


और अगर आपका कोई ऐसा बिजनेस है जिसमें आपको बार बार freelancer की आवश्यकता पड़ती है तो आप Fiverr पर अपने बजट के अनुसार एक अच्छा freelancer ढूंड सकते हैं.


▶️Fiverr को किसने बनाया?


Fiverr को साल 2010 में Shai Wininger और Micha Kaufman ने बनाया था. वर्तमान समय में Micha Kaufman, Fiverr के CEO हैं. Fiverr इजरायल देश की कंपनी है.


जब Fiverr की शुरुवात हुई थी तब यहाँ पर केवल $5 में डील हुआ करती थी इसलिए इस बाजार का नाम Fiverr रखा गया था. लेकिन अब ऐसा नहीं है यहाँ पर आप 20 हजार डॉलर में भी अपनी सर्विस को बेच सकते हैं. कई सारे freelancer Fiverr पर अपनी सेवाएँ बेचकर लाखों रूपये की कमाई करते हैं.


▶️Fiverr कैसे काम करता है?


जैसा कि हमने ऊपर आपको बताया Fiverr पर Buyer और Seller दोनों प्रकार के लोग मौजूद हैं. Buyer वे लोग होते हैं जो Fiverr पर सर्विस खरीदते हैं और Seller वह लोग होते हैं जो Fiverr पर अपनी सर्विस बेचते हैं. Fiverr बाजार इन दोनों प्रकार के लोगों को जोड़ने का कार्य करती है. चलिए एक उदाहरण से Fiverr के काम करने के तरीके को अच्छे से समझते हैं.


माना आप अपनी वेबसाइट बनाना चाहते हैं और आपको वेबसाइट बनानी नहीं आती है तो इस काम के लिए आप Fiverr की मदद ले सकते हैं. इसके लिए आपको Fiverr पर अकाउंट बनाकर Web Design Service को Fiverr के सर्च बार में सर्च करना होगा. इसके बाद आपके सामने अलग अलग freelancer की ढेर सारी गिग आ जायेंगीं.


आप सभी freelancer के Review, Rating और उनके Charges को देखकर अपनी वेबसाइट डिजाईन करने के लिए एक बेस्ट freelancer को hire कर सकते हैं. freelancer को Hire करने से पूर्व आप चाहे तो उससे Contact करके उसके काम करने का तरीका, उसकी requirement आदि सभी पूछ सकते हैं.


freelancer को Hire करते समय आपको Fiverr को Pay करना होता है, Fiverr freelancer की सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए पैसा पहले चार्ज कर लेता है. और जब वह freelancer आपका काम कम्पलीट करके आपको दे देता है और आप उसके काम को approve कर देते हैं तो Fiverr freelancer की फीस उसके अकाउंट में भेज देता है. इस काम में Fiverr 5% से लेकर 20% तक कमीशन चार्ज करता है. तो इस प्रकार से Fiverr काम करता है.


▶️Fiverr भरोसेमंद freelancing बाजार क्यों हैं?


Fiverr freelancing के लिए एक भरोसेमंद प्लेटफ़ॉर्म हैं. अगर आप सोचते हैं कि कोई Freelancer आपका पैसा लेकर भाग जायेगा या कोई क्लाइंट काम करने के बाद आपकी फीस नहीं देगा तो Fiverr पर यह संभव नहीं है. Fiverr freelancer और क्लाइंट दोनों को सुरक्षा प्रदान करता है.


Fiverr पर जब कोई buyer या client किसी प्रोजेक्ट के लिए freelancer को hire करता है तो hire करने के दौरान ही उसे पैसे freelancer के Fiverr Account में जमा करने पड़ते हैं, इन पैसों को Fiverr अपने पास सुरक्षित जमा रखता है.


जब freelancer काम को कम्पलीट करके क्लाइंट को डिलीवर कर देता है तथा काम को approve कर देता है तभी Fiverr पैसा freelancer के अकाउंट में भेजता है. यह पैसा freelancer में अकाउंट में ट्रान्सफर होने में 14 दिनों का समय लगता है.


इस प्रकार से Fiverr Seller और Buyer दोनों को सुरक्षा प्रदान करता है ताकि किसी के साथ Fiverr पर धोखाधडी ना हो सके. तो अब आप समझ गए होंगें कि Fiverr सुरक्षित बाजार क्यों हैं. आइये अब जानते हैं कैसे एक Buyer Fiverr पर freelancer को Hire कर सकता है या आर्डर प्लेस कर सकता है.


▶️Fiverr पर Buyer Account कैसे बनायें?


यदि आप Fiverr आर कोई सर्विस खरीदना चाहते हैं तो पहले आपको इसमें अपना एक अकाउंट बनाना पड़ेगा जो कि बहुत आसान है. आप Gmail, फेसबुक, एप्पल अकाउंट या ईमेल के द्वारा Fiverr पर अपना अकाउंट बना सकते हैं. Fiverr पर अकाउंट बनाने की प्रोसेस निम्नलिखित हैं –


⏩सबसे पहले आप Fiverr की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन कर लीजिये और यहाँ सबसे ऊपर Join के बटन पर क्लिक करें.

⏩Fiverr पर अकाउंट बनाने का सबसे आसान तरीका Gmail है, आप Continue with Gmail पर क्लिक करें और अपनी उस Gmail ID को सेलेक्ट करें जिसके द्वारा आप Fiverr पर अकाउंट बनाना चाहते है.

⏩अब आपको अपना username सेट करके Join पर क्लिक कर लेना है.

⏩इसके बाद Fiverr आपको कुछ Question पूछेगा जिसे कि आप Skip कर सकते हैं.

⏩इतना करते ही Fiverr पर आपका Buyer अकाउंट बनकर तैयार हो चुका है, और अब यहाँ पर अपने प्रोजेक्ट के लिए freelancer को hire कर सकते हैं.

⏩Fiverr पर freelancer को hire करने या कोई Gig खरीदने के लिए आपको Simply Fiverr के सर्च बार में आपको जो सर्विस चाहिए उसे सर्च करना है. इसके बाद आपके सामने उस सर्विस से समबन्धित ढेर सारी गिग आ जायेंगी, आप freelancer के Review और Rating को देखते हुए एक अच्छा freelancer hire कर सकते हैं.


▶️Fiverr पर Seller Account कैसे बनायें?


अगर आप Fiverr पर अपनी कोई सर्विस बेचकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको Fiverr पर अपना Seller Account बनाना पड़ता है और फिर अपनी सर्विस से सम्बंधित एक Gig Create करनी पड़ेगी. आइये जानते हैं कैसे आप Fiverr पर Seller Account बना सकते हैं.


दोस्तों जो प्रोसेस हमने आपको ऊपर Buyer Account बनाने में बताई है आप उस प्रोसेस को फॉलो करके पहले Fiverr पर अपना अकाउंट बना लीजिये और फिर निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करके Seller Account बनाइये.


⏩आप सबसे ऊपर Profile वाले आइकॉन पर क्लिक करें और फिर Become a Seller पर क्लिक करें.

⏩इसके बाद आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस ओपन हो जायेगा इसमें आपको पुनः Become a Seller पर क्लिक करना है.

⏩इसके बाद Fiverr आपको अच्छा freelancer बनने के लिए कुछ टिप्स देगा आप इन्हें पढ़कर Continue कर लीजिये.

⏩अब सबसे पहले आपको अपनी पर्सनल इनफार्मेशन fill करनी है जैसे कि नाम, डिस्प्ले नाम, प्रोफाइल पिक्चर, काम के बारे में संक्षिप्त डिस्क्रिप्शन और अपनी भाषा.

⏩अगले स्टेप में आपको कुछ प्रोफेशनल इनफार्मेशन fill करनी है जैसे कि Occupation, Education, Skill, Certificated, Website और फिर Continue पर क्लिक कर लेना है.

⏩अगले स्टेप में आपको अपना फेसबुक और गूगल अकाउंट लिंक करना है. आप चाहें तो दोनों को कर सकते हैं या फिर किसी एक को.

⏩अंत में आपको Account Security के लिए Email और Mobile Number को Verify करवाकर Finish कर क्लिक कर लेना है.

⏩इतना करते ही Fiverr पर आपका Seller Account बन जायेगा. अब आप यहाँ पर गिग बनाकर अपनी सर्विस को बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं.


▶️Fiverr पर Gig कैसे बनायें?


Fiverr पर Seller Account बना लेने के बाद अगला स्टेप आता है Fiverr पर गिग बनाने का. Gig आपकी सर्विस का एक विवरण होता है जिसमें आप स्पष्ट रूप से अपनी सर्विस की कम्पलीट जानकारी क्लाइंट को देते हैं. क्लाइंट आपकी गिग को देखकर ही आपको आर्डर करता है इसलिए Fiverr पर गिग को अच्छे से ऑप्टिमाइज़ करना महत्वपूर्ण है. Fiverr पर Gig बनाने की प्रोसेस निम्नलिखित हैं.


स्टेप 1➡️ Seller Account को बना लेने के बाद आपके सामने Gig को create करने का ऑप्शन आ जायेगा. सबसे पहले आपको Gig के Overview से शुरुवात करनी है जिसमें आपको निम्नलिखित इनफार्मेशन fill करनी होगी.




Search Tag में आपको कुछ कीवर्ड लिखने हैं जिससे क्लाइंट आपकी सर्विस को Fiverr पर ढूंड सके.


Step 2➡️अगले स्टेप में आपको अपनी गिग की प्राइस Fix करनी है. यहाँ पर आप अपनी गिग की 3 अलग अलग Packeging Plan बना सकते हैं. प्राइसिंग में आप Detail में बतायें कि आप क्लाइंट को क्या क्या सर्विस देंगें, आर्डर कितने दिन में डिलीवर कर देंगें, कितनी बार Revision करेंगें आदि.


Step 3➡️ इसके बाद आपको अपनी गिग के बारे में एक डिस्क्रिप्शन लिखनी है जिसमें स्पष्ट रूप से अपनी गिग के बारे में बताना है. साथ ही आपको अपनी गिग से Related कुछ FAQ भी add कर लेने हैं जो क्लाइंट के दिमाग में आ सकते हैं.


Step 4➡️ Requirements वाले सेक्शन में आपको उन सभी जरुरी चीजों के बारे में बताना है जो आपको प्रोजेक्ट पर काम करने से पहले Client से चाहिए.


Step 5➡️ इसके अगले स्टेप में आपको अपनी गिग से Related एक इमेज या विडियो को add कर लेना है. अगर आपने past में कोई काम किया है तो आप उनके स्क्रीनशॉट भी लगा सकते हैं.


Step 6➡️ यह सब जानकारी दर्ज कर लेने के बाद आपको अंत में Publish पर क्लिक करके अपनी गिग को पब्लिश कर लेना है.


अब आपकी गिग Fiverr पर लाइव हो जायेगी और Buyer आपको गिग को सम्बंधित कीवर्ड सर्च करके Find कर सकते हैं. और अगर उन्हें आपकीगिग पसंद आती है तो वह आपको अपने प्रोजेक्ट के लिए hire कर लेंगें. तो इस प्रकार से आप Fiverr पर Gig बनाकर अपनी सर्विस को बेच सकते हैं.


▶️Fiverr से पैसे कैसे कमायें?


जैसा कि हमने ऊपर बताया Fiverr पर लगभग 200 केटेगरी की सर्विस उपलब्ध है, जिन पर आप अपनी गिग बना सकते हैं और आर्डर प्राप्त करके पैसे कमा सकते हैं. जितने अधिक आर्डर आपको Fiverr पर मिलेंगें उतनी ज्यादा आप कमाई कर सकते हैं. Fiverr से ज्यादा पैसे कमाने के कुछ प्रमुख तरीके निम्नलिखित हैं, इनमें से आप अपनी स्किल के अनुसार सर्विस दे सकते हैं.


⏩वेबसाइट डिजाईन की सर्विस देकर.

⏩लैंडिंग पेज डिजाइनिंग की सर्विस देकर.

⏩लोगो डिजाइनिंग करके.

⏩डिजिटल मार्केटिंग सर्विस देकर जैसे SEO, Paid Ads, सोशल मीडिया मार्केटिंग आदि.

⏩App Development करके.

⏩विडियो एडिटिंग करके Fiverr से अच्छी कमाई कर सकते हैं.

⏩कॉपीराइटिंग सर्विस दे सकते हैं.

⏩बिज़नस के लिए लीड जनरेशन कर सकते हैं.

⏩डेटा एंट्री का काम कर सकते हैं.

⏩AI से related सर्विस दे सकते हैं.

⏩फोटोग्राफी की सर्विस प्रोवाइड कर सकते हैं.

⏩Voice Over कर सकते हैं.


ये Fiverr पर कुछ Popular Service हैं जिनकी सर्विस आप दे सकते है. यदि आपको इनके अलावा कोई अतिरिक्त स्किल आती है और उस स्किल Fiverr पर लोग Sell कर रहे हैं तो आप भी अपनी स्किल को Fiverr पर बेच सकते हैं.


अगर आपको ऊपर बताई गयी स्किल में से कोई स्किल नहीं आती है तो पहले आप इनमें से किसी एक स्किल को अच्छे से सीख सकते हैं और जब आपको वह स्किल अच्छे से आ जायेगी तो आप उसे Fiverr पर गिग बनाकर बेच सकते हैं.


आप Fiverr पर सर्विस बेचकर कमाये पैसों को PayPal या बैंक ट्रान्सफर के द्वारा withdrawal कर सकते हैं. Fiverr आपकी Withdrawal Request के 7 से 14 कार्यदिवसों के अन्दर आपकी पेमेंट सेलेक्टेड payment option में ट्रान्सफर कर देता है.


चलिए अब Fiverr के कुछ फायदे और नुकसानों के बारे में भी जान लेते हैं.


▶️Fiverr के फायदे


Fiverr पर अकाउंट बनाना बिल्कुल फ्री है, आपको अकाउंट बनाने के लिए कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है.

Fiverr का इस्तेमाल करना बहुत आसान है.

Fiverr पर आपको इंटरनेशनल क्लाइंट मिल जाते हैं. यहाँ पर पूरी दुनिया के freelancer और क्लाइंट कनेक्ट रहते हैं.

Fiverr पर क्लाइंट खुद freelancer को contact करते हैं, freelancer को काम ढूंढने के लिए कहीं जाना नहीं पड़ता है.

Fiverr एक भरोसेमंद freelancing बाजार है जो क्लाइंट और freelancer दोनों को Safety प्रदान करती है.

Fiverr पर सर्विस की एक विस्तृत श्रंखला है, आपके पास जो भी योग्यता है आप उसे Fiverr पर As a Service बेचकर पैसे कमा सकते हैं.

freelancer अच्छी Review और Rating प्राप्त करके ढेर सारे आर्डर प्राप्त कर सकते हैं.

Buyer अपने बजट के अनुसार freelancer को hire कर सकते हैं, क्योंकि यहाँ पर हर एक freelancer के चार्ज एक दूसरे से अलग होते हैं.


▶️Fiverr के नुकसान


freelancer के लिए Fiverr पर बहुत अधिक competition है जिससे शुरुवात में जल्दी से काम नहीं मिल पाता है.

आपकी कमाई का कुछ प्रतिशत हिस्सा Fiverr कमीशन के रूप में चार्ज करता है.

Fiverr में काम की Quality अलग अलग होती है, इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि जिस व्यक्ति को आप Hire करेंगे वह वास्तव में काम करेगा.

Fiverr में लोगों के साथ धोखाधड़ी के मामले भी सामने आए हैं इसलिए आपको freelancer को सावधानीपूर्वक Hire करना चाहिए.


निष्कर्ष


तो दोस्तों इस लेख में हमने Fiverr Kya Hai in Hindi, Fiverr कैसे काम करता है, Fiverr पर Buyer और Seller अकाउंट कैसे बनाया जाता है और Fiverr से पैसे कैसे कमायें के बारे में कम्पलीट जानकारी प्रदान की है.


यदि आप भी online घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो आज ही Fiverr पर अपना सेलर अकाउंट बना सकते हैं और जो भी स्किल आपको आती है उससे related गिग बनाकर Fiverr पर उसे बेच सकते हैं. धीरे धीरे जब आपको आर्डर मिलने लगेंगें तो आप Fiverr से अच्छी कमाई कर सकते हैं.


इस लेख में इतना ही, उम्मीद करते हैं यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा. यदि अभी भी आपके मन में Fiverr से सम्बंधित कोई सवाल हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं जैम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देने की कोशिस करेंगें. साथ ही इस आर्टिकल को शेयर करके दुसरे लोगों की भी मदद करें.


लेख को अंत तक पढने के लिए आप सब का धन्यवाद||


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ