अगर आपको video Editing आती है और आप जानना चाहते हैं कि Video Editing से पैसे कैसे कमाये तो यह blog पोस्ट आपके लिए ज्यादा फायदेमंद होने वाला है. आज के इस लेख में हम आपको video Editing से पैसे कमाने के बारे में पूरी जानकारी देंगें. हम इस लेख में आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने वाले हैं जिनकी मदद से video Editing करके आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है.
इन्टरनेट पर विडियो कंटेंट को ज्यादा consume किया जाने के कारण वर्तमान समय में video Editing की मांग सबसे ज्यादा है, इसलिए विडियो एडिटर आज अच्छा ख़ासा पैसा कमा रहे हैं.
video Editing से पैसे कमाने के लिए आपको video Editing आनी चाहिए और आपके पास एक लैपटॉप या स्मार्टफोन तथा इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए. अगर आपके पास यह सभी basic चीजें हैं तो आप video Editing से पैसे कमा सकते हैं.
video Editing से पैसे कमाने के बारे में जानने के लिए इस लेख को पूरा अंत तक पढ़ें. तो चलिए आपका ज्यादा समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज का यह लेख.
video Editing क्या है (What is Video Editing)⬇️
video Editing एक ऐसी स्किल होती है जिसमें किसी भी विडियो को इफ़ेक्ट, फिल्कर, graphic आदि के द्वारा आकर्षक बनाया जाता है. जो व्यक्ति video Editing करता है उसे विडियो एडिटर कहते हैं. किसी भी platform पर विडियो अपलोड करने से पहले विडियो को एडिट किया जाता है.
Video Editing के द्वारा आप विडियो की quality बढ़ा सकते हैं, विडियो के बीच से कोई पार्ट हटा सकते है, दो video को आपस में जोड़ सकते हैं, विडियो में टेक्स्ट लिख सकते हैं आदि ढेर सारे काम video Editing की मदद से कर सकते हैं.
video Editing सॉफ्टवेयर (Video Editing Software)⬇️
video Editing करने के लिए आपको किसी विशेष टूल या software की जरुरत पड़ती है, ये software ढेर सारे feature प्रदान करते हैं जिससे कि आप अपने अनुसार विडियो को बना सकते हैं. PC और mobile के लिए कुछ बेस्ट video Editing सॉफ्टवेयर के बारे में हमने नीचे आपको बताया है.
PC के लिए video Editing सॉफ्टवेयर⬇️
➡️Premier Pro
➡️Open Shot
➡️Adobe
➡️Canva
➡️LightWorks
➡️मोबाइल के लिए video Editing ऐप
➡️Kine Master
➡️VN Video Editor
➡️Filmora
➡️Power Director
➡️In Shot
video Editing से पैसे कैसे कमायें⬇️
अगर आपके पास video Editing की स्किल है तो video Editing से पैसे कमाना बहुत आसान है, नीचे हमने आपको कुछ ऐसे genuine तरीकों के बारे में बताया है जिनके द्वारा आप video Editing से पैसे कमा सकते हैं.
#1. YouTube पर video Editing से पैसे कमायें⬇️
YouTube दुनिया का सबसे बड़ा और फेमस विडियो platform है जिसमें हर सेकंड करोड़ों लोग विडियो देखते हैं. विडियो क्रिएटर के लिए YouTube अपने टैलेंट को दिखाने का एक अच्छा प्लेटफ़ॉर्म है.
आप खुद का चैनल बनाकर बेहतरीन तरीके से विडियो एडिट करके उसे YouTube पर अपलोड कर सकते हैं, या फिर YouTube पर दर्शकों को video Editing सिखा सकते हैं.
आप अपने टैलेंट के अनुसार किसी भी प्रकार का कंटेंट बनाकर उसे अच्छी एडिटिंग के साथ YouTube पर अपलोड कर सकते हैं, और धीरे धीरे regular काम करने पर जब आपके subscribers बढ़ जायेंगें तो YouTube से विभिन्न तरीकों से पैसे कमा सकते हैं. जैसे Google AdSense, एफिलिएट मार्केटिंग, स्पॉन्सरशिप आदि.
#2. Freelancing करके video Editing से पैसे कमायें⬇️
आप फ्रीलांसर बनकर video Editing की सर्विस दे सकते हैं और काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं. फ्रीलांसर उस व्यक्ति को कहा जाता है जो अपनी स्किल को बेचकर पैसे कमाता है.
चूँकि video Editing आज के टाइम में High Demand स्किल है इसलिए अगर आप video Editing में एक्सपर्ट हैं तो Freelancing Video Editing करके आप लाखों रूपये घर बैठे कमा सकते हैं.
video Editing सर्विस के लिए क्लाइंट आप Freelancing वेबसाइटों, फेसबुक ग्रुप, टेलीग्राम ग्रुप आदि platform से खोज सकते हैं. फ्रीलांसिंग वेबसाइट में आपको video Editing सर्विस के लिए ढेर सारे High Paying क्लाइंट मिल जायेंगें.
Freelancing वेबसाइटों में आप भारत के अलावा दुनिया के अन्य देशों के क्लाइंट के लिए भी काम कर सकते हैं, और अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं. कुछ बेस्ट फ्रीलांसिंग वेबसाइट निम्नलिखित हैं जहाँ पर आपको High Paying क्लाइंट मिल जायेंगें.
➡️Fiverr
➡️Freelancer
➡️Upwork
➡️Guru
#3. Social Media पर video Editing से पैसे कमायें➡️
विडियो कंटेंट की ज्यादा Demand के कारण आज लगभग सभी social media platform अपने उपयोगकर्ताओं को Video अपलोड करने तथा उसे मोनेटाइज करने की सुविधा देते हैं.
आप फेसबुक, इन्स्टाग्राम जैसे social media platform पर आकर्षक विडियो अपलोड कर सकते हैं. Facebook में विडियो अपलोड करके पैसे कमाने के लिए आपको एक प्रोफेशनल facebook पेज बनाना होगा, और इन्स्टाग्राम पर एक प्रोफेशनल अकाउंट बनाना होगा.
इसके बाद आप social media platform पर regular विडियो अपलोड करके अपने फॉलोवर बढ़ा सकते हैं और अपनी विडियो को मोनेटाइज करके पैसे भी कमा सकते हैं.
#4. Special Event में video Editing का काम करके पैसे कमायें⬇️
आप Special Event जैसे शादी – विवाह, बर्थडे पार्टी या किसी फंक्शन के मौकों पर video Editing का काम करके भी अच्छी कमाई कर सकते हैं. आज के टाइम में बिना कैमरे के किसी भी function का आयोजन नहीं हो पाता है क्योंकि हर कोई अपने जीवन के ख़ास पलों को कैमरे में कैद करके रखना चाहता है.
अगर आपको Special Event के मौकों पर video Editing का काम मिल जाता है तो आप काफी अच्छी कमाई कर पायेंगें. शुरुवात में किसी भी फंक्शन के लिए video Editing का काम प्राप्त करने के लिए आपको organizer से संपर्क करना होगा.
#5. Video Footage बेचकर पैसे कमायें⬇️
आप खुद के द्वारा रिकॉर्ड और एडिट की हुई Video Footage को Stock Footage के रूप में बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं. इन्टरनेट पर आपको बहुत सारी ऐसी वेबसाइटें मिल जायेंगीं जहाँ पर आप आसानी से अपनी विडियो फुटेज को बेच सकते हैं.आप किसी भी प्रकार की विडियो फुटेज को बेच सकते हैं. आपको बस अपने कैमरे से विडियो रिकॉर्ड करके उसकी आकर्षक एडिटिंग करनी है.
स्टॉक विडियो फुटेज बेचने के लिए पहले आप Stock Video Selling वेबसाइटों में रजिस्टर कर लीजिये और फिर अपनी video फुटेज को वेबसाइट की गाइडलाइन के अनुसार अपलोड कर लेना है. यदि आपकी विडियो में सब कुछ सही रहेगा तो ये वेबसाइट आपकी विडियो को approve कर देंगीं और फिर आपको विडियो यूजर को वेबसाइट पर Show होने लगती है.
यदि किसी यूजर को वह विडियो पसंद आती है और वह विडियो खरीदता है तो यह website कुछ प्रतिशत पैसे खुद रख लेती हैं और बाकी का आपको दे देती हैं. कुछ बेस्ट स्टॉक विडियो फुटेज बेचने वाली websites निम्नलिखित हैं –
➡️iStock
➡️Shutterstock
➡️Canva
➡️Alamy etc.
#6. Video Editing Course बेचकर पैसे कमायें⬇️
यदि आप video Editing में एक्सपर्ट हैं और दुसरे लोगों को भी video Editing सिखाने की क्षमता रखते हैं तो आप एक video Editing का कोर्स बना सकते हैं और कोर्स को ऑनलाइन बेचकर पैसे कमा सकते हैं.
ऑनलाइन आपको ढेर सारे platform मिल जायेंगें जहाँ पर आप कोर्स बना सकते हैं और कोर्स को मैनेज कर सकते हैं. कोर्स बना लेने केबाद आपको कोर्स की मार्केटिंग करनी होगी. आप गूगल एड्स, फेसबुक एड्स, इन्स्टाग्राम पेज, अन्य social media अकाउंट आदि तरीकों के द्वारा कोर्स को प्रमोट कर सकते हैं.
Udemy ऑनलाइन कोर्स बनाने के लिए एक बेस्ट प्लेटफ़ॉर्म है, क्योंकि इसमें आपको कोर्स प्रमोट करने के लिए पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगें. Udemy खुद आपके कोर्स को प्रमोट करता है. Udemy पर video Editing का कोर्स बनाकर आप काफी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.
#7. Video Editing Job करके पैसे कमायें⬇️
आप digital marketing एजेंसी में Video Editing कीJob करके भी पैसे कमा सकते हैं. digital marketing एजेंसियों में विडियो एडिटर की हमेशा डिमांड रहती है क्योंकि आजकल विडियो कंटेंट सबसे ज्यादा चलता है.
digital marketing एजेंसी लगभग हर प्रकार की डिजिटल सर्विस ग्राहकों को प्रदान करवाती है जिसमें video Editing भी शामिल है. इसलिए एजेंसियों को अपने क्लाइंट को अच्छी सर्विस देने के लिए एक अच्छे विडियो एडिटर की तलाश रहती है.
आप इन्टरनेट पर सर्च करके अपने नजदीक में किसी digital marketing एजेंसी में जॉब के लिए इंटरव्यू दे सकते हैं, और अगर आप सेलेक्ट हो जाते हैं तो video Editing जॉब से भी अच्छी कमाई कर सकते हैं.
निष्कर्ष➡️⬇️
इस लेख में हमने जाना video Editing से पैसे कैसे कमायें (Video Editing से पैसे कैसे कमाये), इस लेख में हमने आपको video Editing से पैसे कमाने के 7 बेस्ट तरीकों के बारे में बताया है. अगर आपको भी video Editing आती है तो आप भी इस लेख में बताये गए तरीकों के द्वारा video Editing से अच्छी कमाई कर सकते हैं.
दोस्तों इस लेख में इतना ही, उम्मीद करते हैं यह लेख आपको पसंद आया होगा, यदि इस लेख से आपको कुछ सीखने को मिला है तो इस जानकारी को social media पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.
0 टिप्पणियाँ