Header Ads Widget

Graphic Designing से पैसे कमाने के आसान तरीके

दोस्तों इस blog पोस्ट में हम जानेंगें Graphic Designing से पैसे कैसे कमाये. अभी के समय में graphic designing एक ऐसी स्किल है जिसे सीखकर आप काफी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. आप अपने आस पास बैनर, पोस्टर आदि में जो भी लुभावने संदेश देखते हैं या फिर कोई लुभावने लेआउट देखते हैं वह सभी graphic डिज़ाइनर के द्वारा बनाये जाते हैं.


हर एक कंपनी को graphic डिज़ाइनर की आवश्यकता होती है. इसलिए आज ज्यादातर लोग graphic designing सीखना चाहते हैं. graphic designing हर कोई सीख सकता है और इससे पैसे कमा सकता है. चाहे आप स्टूडेंट हैं, housewife हैं या फिर नौकरीपेशा व्यक्ति graphic designing सीखकर इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं.



graphic designing क्या है, graphic designing के कोर्स, करियर, जॉब आदि के विषय में हम आपको अपने पिछले लेख में बता चुके हैं. इस लेख में हम आपको graphic designing से पैसे कमाने के बारे में बतायेंगें. तो चलिए आपका ज्यादा समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल.



graphic designing क्या है?


graphic designing एक ऐसी कला है जिसमें डिज़ाइनर टेक्स्ट, इमेज और graphic के जरिये प्रभावशाली संदेशों को तैयार करते हैं. graphic designing के द्वारा जो कंटेंट बनाये जाते हैं उसे visual कंटेंट कहते हैं. लोगो, बैनर, पोस्टर, बिज़नस कार्ड आदि graphic designing के द्वारा बनाये जाते हैं. graphic designing करने के लिए विशेष प्रकार के सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है.


graphic designing सीखकर क्या काम कर सकते हैं?

graphic designing सीखकर आप निम्नलिखित कामों को कर सकते हैं –


Logo Design

Banner Design

YouTube Thumbnail Design

Poster Design

Banner Design

Layout Design

Magazine Cover

Business Card Design

Book Cover etc.


graphic designing के लिए सॉफ्टवेयर

online आपको ढेर सारे सॉफ्टवेयर मिल जायेंगें जिनके द्वारा आप आकर्षक graphic डिजाईन कर सकते हैं, कुछ बेस्ट graphic designing सॉफ्टवेयर निम्नलिखित हैं –


CorelDRAW

Photoshop

Adobe Ilustrator

Canva

Corel Vector

Sketch etc.


graphic designing से पैसे कमाने के लिए आवश्यक चीजें

graphic designing से पैसे कमाने के लिए आपको निम्नलिखित चीजों की आवश्यकता होगी.


एक लैपटॉप या स्मार्टफोन

अच्छा इन्टरनेट कनेक्शन

किसी एक graphic डिज़ाइन सॉफ्टवेयर पर अच्छी तरह काम करना आना चाहिए.

पैसे प्राप्त करने के लिए एक बैंक अकाउंट

यदि आप बाहर के क्लाइंट के लिए कम करते हैं तो आपके पास एक PayPal अकाउंट होना चाहिए.

graphic designing से पैसे कैसे कमायें


Graphic Designing आज के टाइम में एक Demanding स्किल है, graphic designing के द्वारा आप काफी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. आइये जानते हैं कौन से हैं वे तरीके जिनके द्वारा आप graphic designing से पैसे कमा सकते हैं.


#1. Freelancing से पैसे कमायें


graphic डिज़ाइनर के लिए पैसे कमाने का सबसे अच्छे विकल्प में से एक Freelancing है जिसमें graphic डिज़ाइनर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. अगर आपको graphic designing आती है तो आप घर बैठे As a Freelancer अपनी graphic designing की सर्विस देकर पैसे कमा सकते हैं.


फ्रीलांसिंग का मतलब होता है घर बैठे क्लाइंट के लिए काम करना और जब आप काम कम्पलीट करके डिलीवर कर देते हैं तो client आपको पैसे देते हैं. फ्रीलांसिंग में आप किसी एक client के लिए काम नहीं करते हैं इसमें आप अपने अनुसार Multiple क्लाइंट के लिए काम कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं. फ्रीलांसिंग में आप अपने समय के अनुसार पार्ट टाइम या फुल टाइम में काम कर सकते हैं.


आप लोगो डिजाइन, YouTube थंबनेल, पोस्टर, बैनर, पैकेज, सोशल मीडिया के लिए graphic इत्यादि डिजाइन कर सकते हैं. graphic designing काम के लिए क्लाइंट प्राप्त करने के लिए आप Fiverr, Freelancer, Upwork, Guru आदि वेबसाइटों में As a Freelancer अपना अकाउंट बना सकते हैं. इन वेबसाइट में आपको ढेर सारे क्लाइंट मिल जायेंगें.


हालांकि शुरुआत में आपको फ्रीलांसिंग वेबसाइटों से इतनी जल्दी क्लाइंट नहीं मिलेंगे, इन वेबसाइटों में क्लाइंट प्राप्त करने के लिए आपको वेबसाइट में एक्टिव रहना पड़ेगा, इसलिए अपने करियर के शुरुआती दौर में client प्राप्त करने के लिए आप फेसबुक ग्रुप, टेलीग्राम ग्रुप आदि प्लेटफार्म की मदद ले सकते हैं.


आप फेसबुक या टेलीग्राम पर graphic डिजाइन से संबंधित ग्रुप को ज्वाइन कर लीजिए और फिर अपनी सर्विस को इन ग्रुप में पोस्ट करें या फिर graphic designing काम के लिए पोस्ट किए गए प्रोजेक्ट के कमेंट बॉक्स में अपनी सर्विस के बारे में बताएं. इससे आपको काफी कम समय काम मिल जाएगा और graphic designing से आपको कमाई शुरू हो जायेगी.


#2. graphic designing कोर्स बेचकर पैसे कमायें  


graphic designing से पैसे कमाने का दूसरा अच्छा तरीका है कोर्स बेचना. अगर आपको ग्राफिक designing काफी अच्छे से आती है और आप इसे दूसरे लोगों को सिखा सकते हैं तो आप online graphic designing का कोर्स बनाकर भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.


चूँकि आज के टाइम में graphic designing एक High Demand वाली स्किल है इसलिए ज्यादातर लोग graphic designing सीखना चाहते हैं, इसलिए अगर आप सही तरीके से graphic designing के कोर्स को प्रमोट करेंगें तो आपको कोर्स खरीदने के लिए काफी ग्राहक मिल जायेंगें.


graphic designing के कोर्स को आप आप ऑर्गेनिक या पेड Method से प्रमोट कर सकते हैं. ऑर्गेनिक में आप फेसबुक, इन्स्टाग्राम या किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर अपना प्रोफेशनल पेज बना सकते हैं और आकर्षक graphic को वॉटरमार्क के साथ पोस्ट करके अपने फॉलोवर बढ़ा सकते हैं. जैसे जैसे आपके फॉलोवर बढ़ने लगेंगें आप लोगों को अपने graphic designing कोर्स के बारे में बता सकते हैं.


Paid Method में आप फेसबुक एड्स, गूगल एड्स आदि के द्वारा अपनी सर्विस को प्रमोट कर सकते हैं. पेड तरीके से कोर्स प्रमोट करने के लिए आपको डिजिटल मार्केटिंग आनी चाहिए.


अगर आप कौर्स बेचना चाहते हैं तो आपको एक बात का ध्यान देना होगा कि आपका कोर्स वास्तव में Valuable होना चाहिए जिससे लोगों को कुछ फायदा पहुंचें. आप केवल पैसे कमाने के उद्देश्य से कुछ भी लोगों को ना बेचें, इससे आपकी Reputation ख़राब होगी.


#3. graphic designing की जॉब करके पैसे कमा सकते हैं


ऊपर बताये गए दोनों तरीके ग्राफिक designing से पैसे कमाने के online तरीके हैं, यदि आप ऑफलाइन graphic designing से पैसे कमाना चाहते हैं तो graphic डिज़ाइनर की जॉब कर सकते हैं इसमें आपको शुरुआत से ही अच्छा सैलरी पैकेज मिल जाता है.


आज के टाइम में कंपनियों को online या ऑफलाइन अपनी अलग presence बनाने के लिए आकर्षक graphic की जरुरत होती है. graphic के द्वारा कंपनियां अपने सन्देश को आसानी से और स्पष्ट रूप से ग्राहकों तक पहुंचाती है. इसलिए हर किसी कंपनी को graphic डिज़ाइनर कि जरुरत होती है.


आज online Apna App, Naukari.com जैसे प्लेटफ़ॉर्म से अपने नजदीक में graphic designing की जॉब के लिए सर्च कर सकते हैं, आपको आसानी से graphic designing की जॉब मिल भी जायेगी.


graphic designing की जॉब प्राप्त करने के लिए आप graphic designing के कोर्स करके डिग्री प्राप्त कर सकते हैं. डिग्री होने से कंपनियां आपको जॉब पर लेना पसंद करेंगीं.


अंतिम शब्द,

दोस्तों आज के इस blog पोस्ट में हमने आपको Graphic Designing से पैसे कैसे कमाये के बारे में पूरी जानकारी दी है, यदि आपको भी graphic designing आती है तो इस लेख में बतायें गए तरीकों के द्वारा graphic designing स्किल से पैसे कमा सकते हैं.


उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल graphic designing से पैसे कैसे कमायें जरुर पसंद आया होगा. आप इस लेख से जुड़े अपने सवालों को हमें comment box में बता सकते हैं, और अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रहा तो इसे social media पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.


लेख को अंत तक पढने के लिए आप सब का धन्यवाद||


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ